Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March) : स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 March) इस प्रकार हैंः

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में पहले अंडरवॉटर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया और छात्रों से बातचीत की।
  • किसान अपने विरोध प्रदर्शन के तहत दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। 
  • भाजपा के शासन में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को संबोधित करने के लिए महिला कांग्रेस ‘नारी न्याय पदयात्रा’ शुरू करने की बात कही है।
  • राजनाथ सिंह ने संकेत दिया कि भारतीय नौसेना यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी देश भारत-प्रशांत क्षेत्र में हमारे मित्र राष्ट्रों को न दबाए।
  • कटक की चांदी की चांदी को जीआई टैग मिल गया है।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आशा कार्यकर्ताओं के लिए बढ़े हुए पारिश्रमिक की घोषणा की।
  • एनडीआरएफ ने हिमालय में बचाव अभियान चलाने के लिए आईटीबीपी के साथ प्रशिक्षण शुरू किया।
  • नवगठित छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें एसीबी और ईओडब्ल्यू विभाग के 32 पुलिस अधिकारियों के तबादले शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय स्तर की विज्ञापन एजेंसी वर्टोज़ ने एक रणनीतिक विलय के माध्यम से क्लाउडटेक सेक्टर में प्रवेश किया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को अपने पसंदीदा नेटवर्क के बैंकिंग कार्ड चुनने की अनुमति दें।

Top School Assembly News Headlines For Education in Hindi

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने ब्लॉकचेन तकनीक और उसके भविष्य पर शोध करने के लिए आईआईएससी बैंगलोर के साथ मिलकर काम किया है।
  • Amrita AHEAD ने एक विशेष पहल की घोषणा की है जिसमें इसके किसी भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली सभी महिला छात्रों को उनके पहले सेमेस्टर की फीस पर 20% स्कॉलरशिप्स मिलेगी।
  • आईआईएसईआर में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले आईआईएसईआर इंडियन एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होंगे।
  • 5 मार्च 2024 को दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा के तहत प्रवेश के लिए इनकम क्राइटेरिया में रिविज़न किया।
  • भारत की स्पेस रिसर्च एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) ने एक शॉर्ट टर्म फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है।
  • CEED Result 2024 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने आज यानी 6 मार्च, 2024 को कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (CEED) के रिजल्ट्स 2024 को जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

School Assembly News Headlines For National in Hindi

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंद्राणी मुखर्जी को इंडियन अचीवर्स क्लब द्वारा भारत की 2023 की शीर्ष 33 महिला अचीवर्स में नामित किया गया था।
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ‘बी साई प्रणीत’ ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा 11 मार्च को ‘इंदिराम्मा आवास योजना’ शुरू की जाएगी।
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ADITI योजना’ की शुरुआत की है।
  • भारत के प्रथम ‘ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट’ का उद्घाटन हरियाणा के हिसार में किया गया है।

School Assembly News Headlines For International in Hindi

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सऊदी अरब में दुनिया का पहला फ्लोटिंग थीम पार्क ‘THE RIG’ बनाया जाएगा।
  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ‘जेफ बेजोस’ बने हैं।
  • निक्की हेली ने ट्रम्प पर आश्चर्यजनक जीत हासिल करते हुए वर्मोंट प्राइमरी में जीत हासिल की।
  • इजराइल को सैन्य निर्यात पर कनाडा को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

School Assembly News Headlines For Sports in Hindi

खेल के लिए Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March) इस प्रकार हैंः

  • रणजी ट्रॉफी 2024 : रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ पहुंच गया और उसका मुकाबला अब मुंबई से होगा।
  • बीसीसीआई की एक परिषद खिलाड़ियों के लिए विदेशी बोर्डों के साथ स्वतंत्र रूप से सहयोग करने के लिए राज्य क्रिकेट संघों की नीति पर चर्चा करेगी।
  • बॉक्सर निशांत देव ने ब्रिटिश समकक्ष लुईस रिचर्डसन के खिलाफ 3-1 से जीत के साथ अपने ओलंपिक क्वालीफायर अभियान की शुरुआत की।
  • यूएसकेजी मलेशियाई गोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय गोल्फर अर्शांत श्रीवास्तव 4 शॉट से आगे हैं।
  • 8वें नॉर्थ ईस्ट 3×3 बास्केटबॉल चैलेंज 2024 में दीफू निहंद और शिलांग लाबेट को अपनी-अपनी श्रेणियों में चैंपियन नामित किया गया।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) : स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य सुर्खियां

Thought of The Day in Hindi for School Assembly

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है- एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam).

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*