IIT-मद्रास ने शुरू की ई-मोबिलिटी में वेब-इनेबल्ड MTech के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानिए यहाँ संपूर्ण जानकारी

1 minute read
IIT-Madras Web-Enabled MTech in E-Mobility
IIT-Madras Web-Enabled MTech in E-Mobility

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने ई-मोबिलिटी (डब्ल्यूईएमईएम) में वर्किंग प्रोफेशनल वेब-इनेबल्ड MTech के लिए कुछ नए प्रोग्राम्स लॉन्च किए हैं, इन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया को IIT मद्रास द्वारा शुरू किया जा चुका है। इन प्रोग्राम्स में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – Code.iitm.ac.in/emobile के माध्यम से आवेदन करके प्रवेश पा सकते हैं। IIT मद्रास द्वारा इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2024 निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि इस प्रोग्राम को IIT मद्रास द्वारा सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन (CODE) द्वारा उनके इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के कोर्डिनेशन के साथ डिजाइन और पेश किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से, IIT मद्रास का लक्ष्य ई-मोबिलिटी में कार्यबल को कुशल बनाना है, विशेष रूप से इसमें EV और उससे आगे के टिकाऊ ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर दिशा में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : जानिए कौन थीं भारत की पहली महिला रेसलर हमीदा बानो, जिन पर गूगल ने बनाया है डूडल

यह एक ऐसा बेहतर प्रोग्राम होगा जो युवाओं को सफलता के नए आयाम पर ले जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस कोर्स की कुल फीस INR 8.57 लाख है, जबकि इसमें रजिस्ट्रेशन की कुल फीस INR 3000 निर्धारित की गई है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी भी इंजीनियरिंग विषय में BTech या BE को न्यूनतम 6.0 CGPA या 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरा करना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

सेलेक्शन क्राइटएरिया

  • आवेदकों को फंडामेंटल मैथमेटिक्स और फिजिक्स प्रिंसिपल्स पर कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • उम्मीदवारों को टेस्ट की तैयारी के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो और सैंपल क्वेश्चन प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 May)

जानिए कैसे करें आवेदन?

इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

  • सबसे पहले IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट – Code.iitm.ac.in/emobile पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करें।
  • फिर वेबसाइट पर मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क 3000 रुपये के ऑनलाइन भुगतान के साथ अपने रजिट्रेशन से जुड़े प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार 7 जुलाई 2024 को होने वाले सेलेक्शन टेस्ट के लिए उपस्थित हों।
  • सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट 21 जुलाई 2024 को आएगा, जिसमें यदि आप चयनित हैं तो अपने प्रवेश की पुष्टि करें और शुल्क भुगतान करें।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*