Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March) : स्कूल असेंबली के लिए 21 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (21 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (21 March) इस प्रकार हैंः

  • UPSC की ओर से सिविल सर्विसेस की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।  अब यह परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
  • लोकसभा चुनाव 2024 : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) घोषणापत्र में NEP और NEET, तमिल में सरकारी परीक्षा नहीं का वादा किया गया है।
  • जीएसटी रिफंड निर्देशों में जालसाजी करने पर दिल्ली के मुख्य सचिव ने कर अधिकारी को बर्खास्त कर दिया। 
  • झांसी से भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए। 
  • दिल्ली को विश्व स्तर पर सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी के रूप में लिस्टेड किया गया है।
  • रेवाड़ी में एक फैक्ट्री में विस्फोट से चार लोगों की मृत्यु हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ‘विनय कुमार’ को रूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के ‘कलिंगा स्टेडियम’ में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन किया है।
  • भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स टाइगर ट्राइंफ-24’ शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • 19 मार्च 2024 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल मई परीक्षा तिथि 2024 के लिए परीक्षा प्रोग्राम में बदलाव की घोषणा की है।
  • ब्रिटिश काउंसिल ने STEM प्रोग्राम में महिलाओं के लिए ब्रिटिश काउंसिल छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की है। यह छात्रवृत्ति यूके में मास्टर्स की पढ़ाई करने की इच्छुक महिला STEM अंडरग्रेजुएट छात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई है।
  • IIT दिल्ली और फ्लिपकार्ट एक एकेडमिक रिसर्च प्रोग्राम के लिए साथ आए हैं। यह प्रोग्राम ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के एकेडमिक रिसर्च प्रोग्राम इनिशिएटिव का ही एक भाग है।
  • DSSSB Recruitment 2024 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए, चौकीदार और प्रोसैस सर्वर अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
  • Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 : बिहार विधान परिषद (सचिवालय) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के लिए आवेदन मांगे हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स टाइगर ट्राइंफ-24’ शुरू हुआ है।
  • चुनाव आयोग ने ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप लॉन्च की है।
  • बिहार का बेगूसराय आई.क्‍यू.ए.आई.आर की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बना है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इन आरोपों से चिंतित है कि म्यांमार में हवाई हमलों में नागरिकों की मौत हुई है। 
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने 2023 को सबसे गर्म वर्ष घोषित किया है। 
  • रूस द्वारा नौ हजार बच्चों को एक सीमावर्ती क्षेत्र से निकाला जाएगा, जिस पर हमला हो रहा है। 
  • नागालैंड में ‘पूर्वोत्तर खेल 2024′ का तीसरा संस्करण शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने औपचारिक रूप से अपना नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर लिया।
  • मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी राय व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोहित शर्मा के वीडियो का उपयोग करते हैं। 
  • 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। 
  • ग्लेन मैक्ग्रा ने उन कारणों के बारे में बताया जिनके कारण एक गेंदबाज को नुकसान होने का खतरा हो सकता है। 
  • नागालैंड में ‘पूर्वोत्तर खेल 2024′ का तीसरा संस्करण शुरू हुआ है।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

  • जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए उस दिन आप यकीन कर सकते है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं- स्वामी विवेकानन्द।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*