Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) : स्कूल असेंबली के लिए 22 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (22 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (22 March) इस प्रकार हैंः

  • चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गैर-कैडर अधिकारियों, जो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पदों पर तैनात हैं, उनके तबादले के आदेश दिए हैं। 
  • 2024 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 (World Happiness Report 2024) जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में फिनलैंड 10 अंकों में से 7.741 अंको के साथ पहले स्थान पर है। 
  • भ्रामक विज्ञापन के मामले में पतंजलति आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर बिना शर्त माफी मांगी है।
  • फरवरी 2024 में डोनाल्ड ट्रंप पर 35.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाने का आदेश दिया गया था, जोकि अब बढ़कर 45.4 करोड़ डॉलर हो गया है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का उद्घाटन किया हैं।
  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में पहला ‘ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक’ खोला गया है।
  • श्रीनगर में ‘राष्ट्रीय पुरालेखपाल समिति’ की 47वीं बैठक आयोजित की गई है।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ‘धानुका एग्रीटेक लिमिटेड’ के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) जल्द ही AI for All कोर्सेज शुरू करने के लिए तैयार होने जा रहे हैं।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा स्वयं (SWAYAM) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। NTA के द्वारा यह निर्णय लोकसभा के आम चुनाव के कारण लिया गया है। 
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अकादमिक सेशन 2024-25 से ऑनर्स और रिसर्च दोनों के लिए चार साल के अंडरग्रेजुएट को लागू करेगा।
  • MPPSC Exam 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य पात्रता परीक्षा एसईटी परीक्षा (MP State Eligibility Test SET Exam) भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की हैं।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) और चार्जिंग बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बेसिक सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने सर्टिफिकेट प्रोग्राम के दूसरे बैच की शुरुआत कर दी है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • फ़ैक्ट-चेक यूनिट को लेकर केंद्र की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
  • अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘त्रिनेत्र 2.0′ (Trinetra 2.0) लॉन्च किया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच जन-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया, दोनों द्विपक्षीय समृद्धि के लिए संचार बनाए रखने पर सहमत हुए।
  • रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों ने भारत को शांति निर्माता के रूप में मान्यता देते हुए पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
  • मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ आईएसएल मुकाबले में अपर्याप्त भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के कारण जमशेदपुर एफसी को तीन अंकों की कटौती और 0-3 हार का सामना करना पड़ा।
  • आईपीएल 2024 में 165 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं, जिनमें से 56 रणजी ट्रॉफी 2024 मैचों से अनुपस्थित हैं।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March) : स्कूल असेंबली के लिए 21 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं- माल्कॉम एक्स।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*