Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) : स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 March) इस प्रकार हैंः

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पूर्व सीएम बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
  2. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता बीजू पटनायक को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।
  4. पीएम मोदी ने तेलंगाना में INR 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की। 
  5. तेलंगाना में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि विकसित भारत के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है।
  6. सरकार ने कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी वाले कॉल, संदेश, फोन नंबर लीक की रिपोर्ट करने के लिए चक्षु पोर्टल लॉन्च किय है।
  7. पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले 2 वर्षों में 40,000 नौकरियां दी हैं।
  8. बिहार के गया में सेना का छोटा विमान खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद खेत में उतर गया और इसमें प्रशिक्षु पायलट घायल हो गए।
  9. स्वीडिश SAAB ने नई कार्ल-गुस्ताफ विनिर्माण सुविधा पर काम शुरू किया भारत में। 
  10. अदिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर: पीएम मोदी वस्तुतः नए खंड का उद्घाटन करेंगे, नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Today's News Headlines in Hindi for School Assembly (6 March) (1)

Top School Assembly News Headlines For Education in Hindi

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत का टॉप तकनीकी संस्थान IIT कानपुर तकनीकी क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “टेककृति” 2024 (techkriti) की मेजबानी करने जा रहा है।
  • एलन मस्क ने जेफ बेजोस से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खो दिया। 
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है।
  • BPSC Notification 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर के 40,247 खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है।
  • BPSC Recruitment 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हेडमास्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 6,061 पदों को भरा जाना है। 
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 पेपर 2 के लिए फाइनल आंसर की गई है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

School Assembly News Headlines For National in Hindi

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • राहुल गांधी ने सारंगपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू की
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष को हटा दिया गया है।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच के लिए रामेश्वरम कैफे स्थल पर पहुंची जहां कुछ दिन पहले बम विस्फोट हुआ था।
  • डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा बरी; हाई कोर्ट (HC) ने उनकी उम्रकैद की सजा को रद कर दिया है।
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में हज तीर्थयात्रियों के लिए ‘हज सुविधा एप’ (Haj Suvidha App) लॉन्च की हैं।

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines: Check the Latest News of 6 March 2024

School Assembly News Headlines For International in Hindi

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ ने पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • हैती में गिरोह प्रमुख सरकारी स्थलों पर नवीनतम हमले में मुख्य हवाई अड्डे पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
  • तामस सुल्योक हंगरी देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।
  • गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश फ्रांस बनेगा।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

School Assembly News Headlines For Sports in Hindi

खेल के लिए Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) इस प्रकार हैंः

  • रोनाल्डो के अल-नासर एशियाई चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में हार गए।
  • यशस्वी जायसवाल फरवरी के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकितों में से हैं।
  • पुनेरी पलटन ने ‘प्रो कबड्डी लीग 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का कहना है कि भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हमेशा आपको आउट करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं।
  • आईटीएफ महिला टेनिस में सहजा को पांचवीं वरीयता मिली।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March) : स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य सुर्खियां

Thought of The Day in Hindi for School Assembly

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानि जब हम कुछ नया करते है तब गलतियां होना स्वाभाविक है- अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein).

उम्मीद है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*