Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 15 March

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 March) इस प्रकार हैंः

  • सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त बने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों लोगों को बधाई दी है।
  • पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व वाले पैनल ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपी। जानकारी के मुताबिक, पैनल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 18,626 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई।
  • केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति पर चर्चा के लिए किसान नई दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ के लिए एकजुट हुए।
  • मुंबई बनाम विदर्भ फाइनल : 42वीं बार मुंबई की रणजी में जीत, टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराया।
  • मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का पोस्टर आउट हो गया और जल्द ही इसका टीजर जारी किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को सिख नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, देशभर में फरवरी 2024 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 0.2 प्रतिशत कम हुई है।
  • पंजाब : कांग्रेस सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई हैं और वह पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
  • AINRC-भाजपा के गठबंधन के बाद AINRC विधायक पी आर एन थिरुमुरुगन ने पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ ली।
  • पार्टी की तस्वीरों और चिन्हों का दुरुपयोग करने की शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट से जवाब-तलब किया है।
  • भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे पांच दिन की यात्रा पर भारत आए हैं।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 15 March 2024

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • 12 मार्च 2024 को सेन्ट्रल साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री जितेंद्र सिंह ने डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टरल छात्रों के लिए कॉमन फ़ेलोशिप पोर्टल लॉन्च किया है। 
  • Mission Bharosa : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मिशन भरोसा’ पोर्टल और मोबाइल ऐप को स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लॉन्च कर दिया है। 
  • हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की स्कूली छात्राओं को INR 1.74 लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। यह स्कॉलरशिप इन स्कूली छात्राओं को महिलाओं के लिए काम करने वाले एक संगठन स्वान वुमन्स फेडरेशन की तरफ से प्रदान की गई है।
  • Indian Railways Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे ने नौ हजार से ज्यादा तकनीशियन पदों के लिए भर्ती निकली है। 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
  • UP Anganwadi Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के तहत 23753 रिक्ति पदों को भरना है।
  • BSEB Bihar Board Result 2024 : बिहार बोर्ड 30 लाख छात्रों का इंतजार जल्द खत्म करने वाला है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, BSEB Bihar Board Result 2024 को 19- 20 मार्च को जारी किया जा सकता है।
  • दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना भारत में अल्पसंख्यकों को उच्च शिक्षा देने के मामले में सबसे आगे है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • बृजेश कुमार सिंह को इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले के जेमीथांग में ‘गोरसम कोरा महोत्सव’ मनाया गया है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जन औषधि केंद्रों के लिए ‘क्रेडिट सहायता कार्यक्रम’ लॉन्च किया है।
  • भारत ने ‘डोमिनिकन गणराज्य’ के साथ संयुक आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पेंटागन के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध ‘अविश्वसनीय गति’ पर हैं।
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
  • अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनावों पर अपनी बैठक करेगी।
  • रूस, चीन और ईरान ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास किया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ICC टेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज बने हैं।
  • मोहन बागान सुपर जाइंट्स ने कोलकाता के ऐतिहासिक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे आईएसएल 2024 में केरल एफसी के खिलाफ 4-3 से जीत हासिल की।
  • ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अभी भी पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद स्वीकार करने की पुष्टि नहीं की है।
  • एमएस धोनी ने अभी तक आगामी आईपीएल 2024 में अपनी भूमिका की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञों ने उनके कप्तानी या विकेटकीपिंग पद छोड़ने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March) : स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है- बी एफ स्किनर (B. F. Skinner).

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*