30+ Teachers Day Quotes: गुरु की महिमा का बखान करते शिक्षक दिवस पर आधारित अनमोल विचार

1 minute read
Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक दिवस एक ऐसा विशेष दिन है, जिस दिन हम अपने जीवन में हुए सकारात्मक परिवर्तन के लिए हमारे शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करते हैं। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों के कठिन परिश्रम, समर्पण और ज्ञान को सम्मानित करना होता है। डॉ. राधाकृष्णन एक ऐसे महान शिक्षक और विद्वान थे, जिनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा हुए महत्वपूर्ण योगदान से समाज को परिचित कराया जाता है है। इस ब्लॉग में आपके लिए Teachers Day Quotes in Hindi में दिए गए हैं, जिन्हें आप इस शिक्षक दिवस पर अपने गुरु के साथ साझा कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार – Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार (Teachers Day Quotes in Hindi) पढ़कर आप इन्हें अपने गुरुओं के साथ समर्पित कर पाएंगे। ये विचार कुछ इस प्रकार हैं;

तमस का अंत करने वाली पवित्र ज्ञान की अखंड ज्योति ही गुरु है। – मयंक विश्नोई

नर को नारयण से मिलवाने में गुरु पूर्ण रूप से सक्षम होते हैं। – मयंक विश्नोई

जीवन की ज्योति को जलाने के लिए जो मैं जलती बाती बना, तो मुझे ख़ुशी मिली की मेरे गुरु का ज्ञान मुझ बाती को तेल की भांति मिलता रहा। – मयंक विश्नोई

ज़िंदगी का अनमोल खजाना ही यही है कि आपको ज़िंदगी का मतलब समझाने के लिए हर मोड़ पर एक नया गुरु मिला है। – मयंक विश्नोई

आप में सीखने की कितनी ललक है, यही निर्धारित करता है कि अपने गुरु के प्रति आप कितना समर्पित हैं। – मयंक विश्नोई

गुरु का अस्तित्व समय की तरह होता जो आपको हर बार सोते से जगाता है। – मयंक विश्नोई

गुरु के दिखाए मार्ग पर यदि आप पूरी तरह से समर्पित होते हैं, तो यक़ीनन कोई आपको नहीं हरा सकता, कोई भी नहीं। – मयंक विश्नोई

ज्ञान एक ऐसा अनमोल खजाना है, जो न कभी नष्ट किया जा सकता है और न ही कभी जिसको लूटा जा सकता है। – मयंक विश्नोई

गुरु के लिए गर्व की दिन वही होता है, जिस दिन उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर उनका शिष्य उन्नति करता है। -मयंक विश्नोई

आशाओं का आगाज़ तभी होता है, जब आप एक गुरु की देखरेख में पनपते हैं। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : जानिए कब मनाया जाता है शिक्षक दिवस और क्या है इसका इतिहास?

शिक्षक दिवस पर सुविचार – Teachers Day Thought in Hindi

शिक्षक दिवस पर सुविचार (Teachers Day Thought in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें अपने शिक्षकों के साथ साझा करके आप अपने गुरु को सम्मानित कर सकते हैं;

मेरे गुरु आकाश की भांति विस्तृत और चट्टान की भांति सशक्त भी हैं। -मयंक विश्नोई

मुझे सपने देखने का अधिकार तो प्रकृति से मिला पर सपनों को जीने का अधिकार मुझे मेरे गुरु ने दिया। -मयंक विश्नोई

साहस का सम्मान करना मैंने मेरे गुरु से ही सीखा है। -मयंक विश्नोई

सपनों के लिए संघर्ष करना कोई भारी काम नहीं जब तक कि आपकों एक गुरु का सानिध्य मिल रहा है। -मयंक विश्नोई

एक गुरु का आपके जीवन में होना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि एक गुरु ही आपको सही-गलत का अंतर करना सिखाता है। -मयंक विश्नोई

पृथ्वी पर हर कोई किसी न किसी का आदर्श और किसी न किसी का गुरु अवश्य होता है। -मयंक विश्नोई

जीवन की असल सच्चाई ही यही है कि गुरु के बिना मानव का कोई अस्तित्व नहीं होता है। -मयंक विश्नोई

सृष्टि का हर कण-कण मानव को शिक्षित करने के लिए संघर्ष करता है, हमेशा एक सच्चे गुरु की तरह। -मयंक विश्नोई

जीवन में आपकी सफलता का श्रेय आपसे अधिक उनकों जाता है, जिन्होंने जीवनभर एक गुरु की तरह आपको सद्मार्ग दिखाया। -मयंक विश्नोई

जीवन तभी स्वर्ग बन जाता है, जब एक अज्ञानी को उसका गुरु मिल जाता है। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : कैसे लिखें शिक्षक दिवस पर निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में

विद्यार्थियों के लिए शिक्षक दिवस पर विशेष विचार – Teachers Day Quotes in Hindi for Students

विद्यार्थियों के लिए शिक्षक दिवस पर विशेष विचार (Teachers Day Quotes in Hindi for Students) कुछ इस प्रकार हैं;

सूर्य की पहली किरण सा होता है गुरु का एहसास, जो आपके जीवन के तमस का नाश करता है। -मयंक विश्नोई

किसी प्यासी धरा पर बहने वाली निर्मल धारा के जैसा पवित्र होता है गुरु का करुणामई ज्ञान, जो आपको आत्मनिर्भर बनाता है। -मयंक विश्नोई

गुरु का आदेश ही देवता के शासन के समतुल्य होता है। -मयंक विश्नोई

आसान नहीं होता किसी के जीवन को सवारने के लिए अपना जीवन संघर्षों की भट्टी में झोंक देना। -मयंक विश्नोई

समय की संरचना को समझकर गुरु के प्रति निष्ठावान हो जाना ही आपको सफल बनाएगा। -मयंक विश्नोई

गुरु की वाणी पर कभी संदेह नहीं किया जाता, गुरुवाणी अटल होती है जिसके प्रति मानव के मन में सच्ची आस्था होनी चाहिए। -मयंक विश्नोई

समय का भी सम्मान करना न भूलें जो आपको हर मोड़ पर कुछ नया सिखाता है। -मयंक विश्नोई

शिक्षा और शिक्षक दो ऐसे माध्यम हैं, जिनके आधार पर ही आपकी सफलता सुनिश्चित होती है। -मयंक विश्नोई

जीवन की सुखद कामना करने से पहले आपका समर्पण अपने गुरु और गुरुवाणी के प्रति होना चाहिए। -मयंक विश्नोई

मानव के अस्तित्व का आधार ही गुरु के चरण होते हैं, जिनमें बैठकर मानव संपन्न और समृद्ध बनता है। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु को परिभाषित करती कुछ पंक्तियाँ एवं अनमोल विचार

शिक्षक दिवस पर शायरी – Teachers Day Shayari in Hindi

शिक्षक दिवस पर शायरी (Teachers Day Shayari in Hindi) को आप अपने गुरुओं के साथ साझा कर पाएंगे, ये शायरी कुछ इस प्रकार हैं;

“आपसे मिली पहचान मुझे, आप ही से जीना का सलीका जान पाया हूँ
आपके आदेशों का पालन करके ही, मैं खुद के हुनर को पहचान पाया हूँ…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी काबिलियत पर मुझसे ज्यादा भरोसा आप मुझ पर करते हो
मेरे सपनों के लिए, संघर्षों की भट्टी में आप मुझसे ज्यादा तपते हो…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी सांसें भी तैयार हैं
आपके एक आदेश पर अपना अंतिम सफर करने को
गुरु जी आपके विश्वास की वजह से
मैं समझ पाया हूँ, जीवन कहते हैं सपनों के लिए लड़ने को…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी हिम्मत-मेरा साहस, आप से मिले ज्ञान का कर्ज़दार है
आपका स्नेह-आपके गुस्से का मेरा रोम-रोम हक़दार है…”
-मयंक विश्नोई

“आपकी मेहनत भी एक दिन रंग लाएगी गुरुवर
जब मेरी सफलता का आधार आपका ज्ञान बनेगा…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी यही दुआ है कि आप सदा ही स्वस्थ रहें और खुश रहें
यक़ीनन अभी तो आपको जनजागरण के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा…”
-मयंक विश्नोई

“वचन देता हूँ गुरुवर, आपकी मेहनत पर दाग नहीं लगने दूंगा मैं
आपकी शिक्षा पर कभी कोई प्रश्न नहीं उठने दूंगा मैं…”
-मयंक विश्नोई

“गुरु का काम तो बस यही है, देश के भविष्य की आधारशिला रखना
युवाओं का उद्धार करना, वीरों के वंशजों में वीरता का संचार करना…”
-मयंक विश्नोई

“मैं निराश नहीं होता समय के कुचक्रों में उलझकर
मैं समर्पित हूँ गुरुवार, आपको अपना आराध्य देव समझकर…”
-मयंक विश्नोई

“सभ्यताओं के संरक्षण की जिम्मेदारी आप बखूबी निभा रहें हैं
ज्ञान की निर्मल धाराओं में आप हमें गोते लगाना सिखा रहें हैं…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर कोट्स
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर प्रेरक विचार
नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार (Teachers Day Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*