SSC Gk Hindi Question Answer : नौकरी की तैयारी तो लाखों की संख्या में उम्मीदवार करते हैं। नौकरी सरकारी विभाग में हो या प्राइवेट सब एक अच्छी जॉब्स की तलाश में लगे रहते हैं। सरकारी जॉब्स की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स कई सर्चिंग प्लेटफॉर्म को सर्च करते है और अपनी तैयारी को अच्छी बनाने के लिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के प्रश्न को अधिक से अधिक पढ़ते हैं। स्टूडेंट्स की तैयारी को देखते हुए हम उनको आज कुछ ऐसे प्रश्नों से रुबरु कराएंगे, जो स्टूडेंट्स की तैयारी को और बेहतरीन बनाने में उनकी मदद करेगा।
प्रश्न 1 : निम्नलिखित में से भारतीय इतिहास की प्रमुख व्यक्ति राजगुरु ने किस क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की?
उत्तर : (A) आर्य समाज
(B) गदर पार्टी
(C) अखिल भारतीय किसान सभा
(D) हिन्द मुस्लिम सभा
प्रश्न 2 : भारतीय स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु किसे कहा जाता है?
उत्तर : (A) चंद्रशेखर आजाद
(B) भगत सिंह
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3 : गिरी राष्ट्रीय अभ्यारण कौन से राज्य में है ?
उत्तर : (A) गुजरात
(B) अहमदाबाद
(C) मुंबई
(D) नासिक
प्रश्न 4 : शरीर का सबसे ज्यादा काम करने वाला अंग कौन सा है?
उत्तर : (A) ह्रदय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 : धरती पर सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर : (A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) नील
(D) यमुना
प्रश्न 6 : भारत का जंतर-मंतर स्थित है?
उत्तर : (A) इंदौर
(B) नोएडा
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7 : निम्न में से शांति का प्रतीक रंग कौन सा है?
उत्तर : (A) हरा
(B) पीला
(C) सफ़ेद
(D) आसमानी
प्रश्न 8 : कौन सा जानवर ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहलाता है?
उत्तर : (A) ऊंट
(B) हाथी
(C) जिराफ
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9 : अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं?
उत्तर : (A) 25 अक्षर
(B) 26 अक्षर
(C) 27 अक्षर
(D) 22 अक्षर
प्रश्न 10 : निम्न में भारत में कुल कितने राज्य हैं?
उत्तर : (A) 22 राज्य
(B) 20 राज्य
(C) 28 राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11 : ‘ऑपरेशन मुस्कान’, किस शहर में लागू किया गया था?
उत्तर : (A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) कश्मीर
प्रश्न 12 : हवाई युद्ध के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता रोबोट ‘वाल्किरी’ का अनावरण किस देश के सैन्य बल ने किया?
उत्तर : (A) यूएसए
(B) यूके
(C) जर्मनी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13 : निम्नलिखित किस देश के लिए IMF की विस्तारित निधि सुविधा को मंजूरी दी गई है?
उत्तर : (A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14 : कौन से केंद्रीय मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2023 का छठा संस्करण लॉन्च किया गया?
उत्तर : (A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(D) ये सभी
प्रश्न 15 : 1857 की क्रांति को जाना जाता है?
उत्तर : (A) स्वाधीनता आंदोलन
(B) वीरता अभियान
(C) सिपाही विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16 : छठे एशिया कप 2022 टूर्नामेंट का चैंपियन कौन सा देश है?
उत्तर : (A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड
प्रश्न 17 : निम्न में से उत्तराखंड की राजधानी है?
उत्तर : (A) ऋषिकेश
(B) देहरादून
(C) मंसूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18 : 2014 में योजना आयोग का नाम बदलकर रख दिया गया था?
उत्तर : (A) श्रम आयोग।
(B) नीति आयोग
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19: यूरो कप किस खेल से संबंधित है?
उत्तर : (A) गोल्फ
(B) फुटबॉल
(C) शतरंज
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20 : फेसबुक (Facebook) की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर : (A) जनवरी 2002 से
(B) दिसंबर 1999 से
(C) फरवरी 2004 से
(D) मार्च 2012 से
उत्तरमाला :
1. (B) | 2 . (C) | 3. (A) | 4. (A) | 5. (C) | 6. (C) | 7. (C) | 8. (A) | 9. (B) | 10. (C) |
11. (A) | 12. (A) | 13. (C) | 14. (B) | 15. (C) | 16. (C) | 17. (B) | 18. (B) | 19. (B) | 20. (C) |
SSC GK Questions in Hindi
कारगिल युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?
उत्तर : टाइगर हिल, लद्दाख
कारगिल युद्ध के समय भारत के प्रधान मंत्री कौन थे?
उत्तर : प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: 28 जुलाई
हमारा मस्तिष्क कितने सालों तक बढ़ता है ?
उत्तर : दिमाग 40 साल तक बढ़ता है.
सिंधु घाटी सभ्यता की मुहरों में किस पशु को दर्शाया गया है?
उत्तर : बाघ को
नोबेल पुरुस्कार कौनसा देश प्रदान करता है
उत्तर: USA
पंकज आडवाणी कौन से खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर: बिलियर्डकौन सा देश संयुक्त राष्ट्र का 193वाँ राष्ट्र है ?
उत्तर: दक्षिण सूडान
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज
- B.Ed 2023 के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस
- SSC के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस
- प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित जीके क्वेश्चंस
- Lucent GK in Hindi : जानिए ल्यूसेंट जीके के प्रश्न जो हर परीक्षा में पूछे जाते हैं
- ल्यूसेंट जीके बुक में आने वाले जीके क्वेश्चंस
- इंडियन आर्मी पर आधारित जीके क्वेश्चंस
- कंप्यूटर जीके क्वेश्चंस
- यूपीएससी के लिए जीके क्वेश्चंस
- खान सर जीके क्वेश्चंस
आशा है आपको ये SSC Gk Hindi Question Answer ब्लॉग पसंद आया होगा। GK से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।