Physiotherapy Course Details in Hindi क्या है और कैसे करें?

2 minute read
Physiotherapy Course Details in Hindi

आज के समय में पैरामेडिकल फील्ड तेज़ी से बढ़ रही है। नतीजतन फिजियोथेरेपी में भी करियर के मौके बढ़ते जा रहे हैं। कई रोगों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसकी विशेषता यह है कि इसके कोई साइड- इफेक्ट्स नहीं होते हैं। Physiotherapy Course Details in Hindi विज्ञान की वह शाखा है जिससे शरीर के बाहरी हिस्से का इलाज किया जाता है। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और जानें Physiotherapy Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से। 

फील्ड फिजियोथेरेपी 
कोर्सेज BPT, MPT, डिप्लोमा 
टॉप कॉलेज अपोलो फिजियोथेरेपी कॉलेज, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च आदि 
टॉप रिक्रूटर्स सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, डिफेन्स सर्विसेज, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट 
औसतन सालाना सैलरी 95,000 – 2,66,000 USD 
This Blog Includes:
  1. फिजियोथेरेपी कोर्सेज क्या होते हैं?
  2. फिजियोथेरेपी कोर्सेज क्यों करें?
  3. फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए स्किल्स 
  4. फिजियोथेरेपी कोर्सेज लिस्ट 
  5. फिजियोथेरेपी कोर्सेज सिलेबस 
    1. सेमस्टर 1 
    2. सेमेस्टर 2 
    3. सेमेस्टर 3 
    4. सेमेस्टर 4 
    5. सेमेस्टर 5 
    6. सेमेस्टर 6 
    7. सेमेस्टर 7 
    8. सेमेस्टर 8 
  6. फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 
  7. फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज 
  8. फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए योग्यता 
  9. फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  10. फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 
  11. फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 
  12. फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए बेस्ट बुक्स 
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  13. फिजियोथेरेपी कोर्सेज के बाद करियर स्कोप 
  14. टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 
  15. FAQs

फिजियोथेरेपी कोर्सेज क्या होते हैं?

Physiotherapy course details in hindi में आप डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कर सकते हैं। बैचलर कोर्स का समय लगभग साढ़े चार साल का होता है। आखिरी के छह महीने में इस कोर्स के दौरान इंटर्नशिप करवायी जाती है। वहीं मास्टर्स कोर्स दो साल का होता है और इसके लिए आपको फिजियोथेरेपी में बैचलर्स होना आवश्यक है। आप न्यूरोलॉजिकल फिजियोथेरेपी, पिडियाट्रिक फिजियोथेरेपी, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी, ऑर्थेपेडिक फिजियोथेरेपी, ऑब्सेक्ट्रिक्स फिजियोथेरेपी, पोस्ट ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी, कार्डियोवस्कुलर फिजियोथेरेपी में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज क्यों करें?

फिजियोथेरेपी कोर्सेज चुनने के लिए कुछ कारण नीचे दिए जा रहे हैं –

  • फिजियोथेरेपी कोर्स करने के बाद फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में सरकारी व प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। जिनमें अच्छी तनख्वाह होती है।
  • फिजियोथेरेपी कोर्स के बाद खुद का फिटनेस सेंटर, क्लीनिक आदि खोल सकते हैं।
  • फिजियोथेरेपी कोर्स करने के बाद रोजगार के बहुत से क्षेत्र होते हैं। जैसे कि हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स सेंटर, फिटनेस सेंटर, मेडिकल कॉलेज आदि।
  • डिफेंस में फिजियोथेरेपी ग्रेजुएट की बहुत डिमांड होती है। फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में डिफेंस में भी सेवा दे सकते हैं।

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए स्किल्स 

Physiotherapy course details in hindi करने के लिए आवश्यक स्किल्स हैं –

  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स 
  • सहनशक्ति 
  • जुझारू व्यक्तित्व 
  • आत्मविश्वास 
  • मानव शरीर की अच्छी समझ 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज लिस्ट 

physiotherapy course details in hindi की लिस्ट नीचे दी जा रही है –

  • DPT – डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी 
  • BPT – बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी 
  • MPT – मास्टर ऑफ़ फिजियोथेरेपी 
  • Bachelor of Occupational Therapy (BOT)
  • BSc Physiotherapy
  • MSc in Physiotherapy
  • PhD in Physiotherapy
  • MSPT – मास्टर प्रोग्राम इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज सिलेबस 

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर physiotherapy course details in hindi का सिलेबस अलग- अलग हो सकता है। आमतौर पर फॉलो किया जाने वाला एक कॉमन सिलेबस नीचे दिया जा रहा है –

सेमस्टर 1 

  • बेसिक नर्सिंग 
  • बायोकेमिस्ट्री 
  • इंग्लिश 
  • एनाटॉमी 
  • फिजियोलॉजी 

सेमेस्टर 2 

  • ओरिएंटेशन टू फिजियोलॉजी 
  • सोशियोलॉजी 
  • बायोमैकेनिक्स 
  • साइकोलॉजी 

सेमेस्टर 3 

  • फर्स्ट ऐड एंड CPR 
  • फार्माकोलॉजी 
  • पैथोलॉजी 
  • माइक्रोबायोलॉजी 

सेमेस्टर 4 

  • क्लीनिकल ऑब्ज़र्वेशन पोस्टिंग 
  • इलेक्ट्रोथेरेपी 
  • एक्सरसाइज थेरेपी 
  • रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड बायोस्टैटिक्स 
  • इंट्रोडक्शन टू ट्रीटमेंट 

सेमेस्टर 5 

  • जनरल सर्जरी 
  • जनरल मेडिसिन 
  • आर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमाटोलॉजी 

सेमेस्टर 6 

  • अलाइड थैरेपीज़ 
  • ऑर्थोपैडिक्स एंड स्पोर्ट्स फिजियोलॉजी 
  • सुपरवाइज़ड रोटरी क्लिनिकल ट्रेनिंग  

सेमेस्टर 7 

  • कम्युनिटी बेस्ड रीहैबिलिटेशन 
  • न्यूरो फिजियोलॉजी 
  • न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी 
  • कम्युनिटी मेडिसिन 

सेमेस्टर 8 

  • एविडेंस बेस्ड फिजियोथेरेपी एंड प्रैक्टिस 
  • एथिक्स, एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविज़न 
  • सुपरवाइज़ड रोटरी क्लिनिकल ट्रेनिंग
  • प्रोजेक्ट 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज 

Physiotherapy course details in hindi करने के लिए भारत के कुछ टॉप कॉलेज हैं –

कॉलेज जगह 
अपोलो फिजियोथेरेपी कॉलेजहैदराबाद 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट फॉर फिजिकली हैंडिकैप्डनई दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्चपटना
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चचंडीगढ़
एसडीएम कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपीकर्नाटक
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एजुकेशनकेरल
के.जे. सौम्या कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपीमुंबई
डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशनतमिलनाडु
जे.एस.एस. कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपीमैसूर

फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए योग्यता 

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से फिजियोथेरेपी कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

भारत में, आमतौर पर Physiotherapy course details in Hindi करने के लिए 12वीं के मार्क्स देखे जाते हैं, जो 60% या उससे ज़्यादा होने चाहिए। कुछ कॉलेज NEET और CET के मार्क्स भी कंसीडर करते हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर यह सभी एग्जाम अलग- अलग हो सकते हैं। Physiotherapy course details in Hindi करने के लिए आपको जिन एंट्रेंस एग्जाम से गुज़ारना पड़ सकता है, उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है। 

  • IPU CET
  • BCECE
  • IEMJEE
  • LPUNEST
  • NILD CET
  • CPNET
  • डॉ डी वाई पाटिल ऑल इंडिया पोस्टग्रेजुएट फिजियोथेरेपी एंट्रेंस टेस्ट 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज करने के लिए बेस्ट बुक्स 

Physiotherapy course details in Hindi करने के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है –

बुक का नाम डायरेक्ट लिंक 
Anatomy Trains: Myofascial Meridians for Manual and Movement Therapistsयहाँ से खरीदें 
Explain Painयहाँ से खरीदें 
The Physiotherapist’s Pocket Book: Essential Facts at Your Fingertipsयहाँ से खरीदें 
Muscles: Testing and Function with Posture and Painयहाँ से खरीदें 
Physiotherapy for Respiratory and Cardiac Problemsयहाँ से खरीदें 

टॉप रिक्रूटर्स 

  • सरकारी और प्राइवेट अस्पताल 
  • डिफेन्स सर्विसेज 
  • ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट 
  • प्राइवेट क्लिनिक 
  • रिहैबिलिटेशन सेंटर 
  • फिटनेस सेंटर 
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट 
  • रेलवे 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज के बाद करियर स्कोप 

ऐसे बहुत सेक्टर्स हैं जहाँ physiotherapy course details in Hindi अपॉइंटमेंट होते हैं। इसमें हेल्थ सेंटर्स, फिटनेस सेंटर्स, स्पा आदि शामिल हैं। स्टूडेंट्स अपना physiotherapy course details in Hindi ख़त्म करके यहाँ आसानी से एप्लाई कर सकते हैं और अच्छी कम्पनीज़ में काम कर सकते हैं। कुल मिलकर, physiotherapy course details in Hindi में आकर्षक करियर विकल्प हैं। 

टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

फिजियोथेरेपी कोर्स के बाद इन सभी जॉब प्रोफाइल्स में काम कर सकते हैं –

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी पैकेज (INR)
फिजियोथेरेपिस्ट 3–10 लाख
स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट 5–11 लाख
रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट 3–12 लाख
ऑस्टियोपैथ 2.50–5 लाख
थेरेपी मैनेजर 2.50–7 लाख

FAQs

फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पे क्या हम अपना करियर सिक्योर कर सकते हैं ?

फिजियोथेरेपिस्ट की मांग लगभग हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है, ये एक बढ़ते भविष्य की के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र है। इसकी मांग समय के साथ बढ़ रही है। 

क्या विदेश में फिजियोथेरेपी कोर्स करने के बाद सम्भावनाएँ हैं?

फिजियो थेरेपी फील्ड में विदेशों में अनंत संभावनाए हैं क्योंकी जब आप फिजियोथेरेपिस्ट कोर्सेज की कम्पलीट एजुकेशन ले लेते हैं तो केवल आवेदन करने तक ही आप इंतज़ार करते हैं उसके पश्चात आप अपनी इच्छा से जहाँ चाहें वहां काम कर सकते हैं। विदेशों में भी इसके पद हर क्षेत्र में उपलब्ध है। 

फिजियोथेरेपी कोर्सेज के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

आवेदक का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं। मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।

आशा करते हैं कि आपको फिजियोथेरेपी कोर्सेज क्या हैं और कैसे करें? physiotherapy course details in hindi पर हमारा ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप भी विदेश में जाकर फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ अपना फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*