Pash Poems in Hindi : पढ़िए पाश की वो कविताएं, जिन्होंने साहित्य जगत में उनका परचम लहराया

1 minute read
Pash Poems in Hindi

भारत एक ऐसी पुण्यभूमि है, जो कला और साहित्य का केंद्र रही है। विश्व को कला और साहित्य के माध्यम से भारत और भारत की संस्कृति ने विश्व का सदैव मार्गदर्शन किया है। भारत में हर युग-हर सदी में ऐसे महान कवि हुए हैं, जिन्होंने साहित्य के बल पर विश्व की चेतना को जगाने का काम किया है। ऐसे ही महान कवियों में से एक “पाश” भी थें, जिन्होंने पंजाबी साहित्य को नए आयाम पर ले जाने का काम किया है। पाश के शब्द आज भी भारत के युवाओं का साहित्य से परिचय से करवा रहे हैं। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि कविताएं ही सभ्यताओं का गुणगान करते हुए मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। इसी कड़ी में Pash Poems in Hindi (पाश की कविताएं) भी आती हैं, जिन्हें पढ़कर विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सकती है, जिसके बाद उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

कौन थे पाश?

Pash Poems in Hindi (पाश की कविताएं) पढ़ने सेे पहले आपको पाश जी का जीवन परिचय पढ़ लेना चाहिए। भारतीय पंजाबी साहित्य/पंजाबी काव्य की अप्रतीम अनमोल मणियों में से एक बहुमूल्य मणि पाश भी हैं, जिन्होंने जीवनभर भारत के एक महान हिंदी-पंजाबी भाषा का कवि होने का सम्मान प्राप्त किया। पाश का पूरा नाम अवतार सिंह संधू था।

9 सितंबर 1950 को पाश का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था। पाश के पिता एक किसान थे, प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त करने के बाद उन्होंने वर्ष 1969 में जालंधर के गवर्नर डायरेक्टर स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद, पाश ने जालंधर के पंजाबी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए।

1970 के दशक आते-आते समाज को पाश की कविताओं में एक क्रांतिकारी कवि की झलक दिखने लगी। परिणामस्वरूप पाश ने पंजाब में किसानों और मजदूरों के अधिकारों के संघर्षों को अपनी कविता का आधार बनाया। उनकी कविताएं अब सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं पर केंद्रित होने लगीं। 23 मार्च 1988 को पाश की मृत्यु के बाद, पंजाब सरकार ने पाश को सम्मानित करने के लिए उनकी जन्मतिथि को “पाश दिवस” के रूप में मनाने की घोषण की।

अपनी असुरक्षा से

Pash Poems in Hindi (पाश की कविताएं) आपका परिचय साहित्य के सौंदर्य से करवाएंगी। पाश की प्रसिद्ध रचनाओं में से एक “अपनी असुरक्षा से” भी है, जो कुछ इस प्रकार है:

यदि देश की सुरक्षा यही होती है 
कि बिना ज़मीर होना ज़िंदगी के लिए शर्त बन जाए 
आँख की पुतली में ‘हाँ’ के सिवाय कोई भी शब्द 
अश्लील हो 
और मन बदकार पलों के सामने दंडवत झुका रहे 
तो हमें देश की सुरक्षा से ख़तरा है 

हम तो देश को समझे थे घर-जैसी पवित्र चीज़ 
जिसमें उमस नहीं होती 
आदमी बरसते मेंह की गूँज की तरह गलियों में बहता है 
गेहूँ की बालियों की तरह खेतों में झूमता है 
और आसमान की विशालता को अर्थ देता है 
हम तो देश को समझे थे आलिगंन-जैसे एक एहसास का नाम 
हम तो देश को समझते थे काम-जैसा कोई नशा 
हम तो देश को समझे थे क़ुर्बानी-सी वफ़ा 
लेकिन ’गर देश 
आत्मा की बेगार का कोई कारख़ाना है 
’गर देश उल्लू बनने की प्रयोगशाला है 
तो हमें उससे ख़तरा है 
’गर देश का अमन ऐसा होता है 
कि क़र्ज़ के पहाड़ों से फिसलते पत्थरों की तरह 
टूटता रहे अस्तित्व हमारा 
और तनख़्वाहों के मुँह पर थूकती रहे 

क़ीमतों की बेशर्म हँसी 
कि अपने रक्त में नहाना ही तीर्थ का पुण्य हो 
तो हमें अमन से ख़तरा है 
’गर देश की सुरक्षा ऐसी होती है 
कि हर हड़ताल को कुचलकर अमन को रंग चढ़ेगा 
कि वीरता बस सरहदों पर मरकर परवान चढ़ेगी 
कला का फूल बस राजा की खिड़की में ही खिलेगा 
अक़्ल, हुक्म के कुएँ पर रहट की तरह ही धरती सींचेगी 
मेहनत, राजमहलों के दर पर बुहारी ही बनेगी 
तो हमें देश की सुरक्षा से ख़तरा है।

-पाश

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से पाश अपने देश की असुरक्षा और अनिश्चितता की भावनाओं को व्यक्त करते हैं। कविता में कवि का पूरा ध्यान देश के भविष्य पर केंद्रित रहता है। कविता के माध्यम से कवि देश के भविष्य को लेकर अपनी चिंतित व्यथा को व्यक्त करते हैं, साथ ही कविता को देश की उस समय की स्थिति के प्रति एक गंभीर चेतावनी के रूप में लिखा गया है।

हमारे समयों में

Pash Poems in Hindi (पाश की कविताएं) आपके नज़रिए को नया आयाम देंगी। पाश की सुप्रसिद्ध रचनाओं में से एक रचना “हमारे समयों में” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

यह सब कुछ हमारे ही समयों में होना था
कि समय ने रुक जाना था थके हुए युद्ध की तरह 
और कच्ची दीवारों पर लटकते कैलेंडरों ने 
प्रधानमंत्री की फ़ोटो बनकर रह जाना था 

धूप से तिड़की हुई दीवारों के परखचों 
और धुएँ को तरसते चूल्हों ने 
हमारे ही समयों का गीत बनना था 
ग़रीब की बेटी की तरह बढ़ रहा 
इस देश के सम्मान का पौधा 
हमारे रोज़ घटते क़द के कंधों पर ही उगना था 

शानदार एटमी तजर्बे की मिट्टी 
हमारी आत्मा में फैले हुए रेगिस्तान से उड़नी थी 
मेरे-आपके दिलों की सड़क के मस्तक पर जमना था 
रोटी-माँगने आए अध्यापकों के मस्तक की नसों का लहू 
दशहरे के मैदान में 
गुम हुई सीता नहीं, बस तेल का टिन माँगते हुए 
रावण हमारे ही बूढ़ों को बनना था 
अपमान वक़्त का हमारे ही समयों में होना था 

हिटलर की बेटी ने ज़िंदगी के खेतों की माँ बनकर 
ख़ुद हिटलर का ‘डरौना’ 
हमारे ही मस्तकों में गड़ाना था 
यह शर्मनाक हादसा हमारे ही साथ होना था 
कि दुनिया के सबसे पवित्र शब्दों ने 
बन जाना था सिंहासन की खड़ाऊँ-
मार्क्स का सिंह जैसा सिर 
दिल्ली की भूल-भुलैयों में मिमियाता फिरता 
हमें ही देखना था 
मेरे यारो, यह कुफ़्र हमारे ही समयों में होना था 

बहुत दफ़ा, पक्के पुलों पर 
लड़ाइयाँ हुईं 
लेकिन ज़ुल्म की शमशीर के 
घूँघट न मुड़ सके 
मेरे यारो, अपने अकेले जीने की ख़्वाहिश कोई पीतल का छल्ला है 
हर पल जो घिस रहा 
न इसने यार की निशानी बनना है 
न मुश्किल वक़्त में रक़म बनना है 

मेरे यारो, हमारे वक़्त का एहसास 
बस इतना ही न रह जाए 
कि हम धीमे-धीमे मरने को ही 
जीना समझ बैठे थे 
कि समय हमारी घड़ियों से नहीं 
हड्डियों के खुरने से मापे गए 
यह गौरव हमारे ही समयों को मिलेगा 
कि उन्होंने नफ़रत निथार ली 
गुजरते गंदलाए समुद्रों से 
कि उन्होंने बींध दिया पिलपिली मुहब्बत का तेंदुआ 
और वह तैरकर जा पहुँचे 
हुस्न की दहलीज़ों पर 
यह गौरव हमारे ही समयों का होगा 
यह गौरव हमारे ही समयों का होना है।

-पाश

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि पाश अपने उस समय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की समीक्षा करते हैं। कविता में कवि अपनी उस चिंता को व्यक्त हैं, जो उनके समय में समाज में कई तरह की समस्याओं को जन्म देती हैं, जैसे: गरीबी, भ्रष्टाचार, अराजकता और हिंसा इत्यादि। कवि का मानना है कि इन समस्याओं के कारण हमारे देश की प्रगति बाधित हो रही है। इस कविता के माध्यम से कवि ने अपने समय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को बहुत ही सशक्त रूप से व्यक्त किया है।

सबसे ख़तरनाक

Pash Poems in Hindi आपको परिचय साहित्य के सौंदर्य से करवाएंगी। पाश की सुप्रसिद्ध रचनाओं की श्रेणी में से एक रचना “सबसे ख़तरनाक” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

मेहनत की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
पुलिस की मार सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
गद्दारी-लोभ की मुट्ठी सबससे ख़तरनाक नहीं होती 

बैठे-बिठाए पकड़े जाना-बुरा तो है 
सहमी-सी चुप में जकड़े जाना-बुरा तो है 
पर सबसे ख़तरनाक नहीं होता 

कपट के शोर में 
सही होते हुए भी दब जाना-बुरा तो है 
किसी जुगनू की लौ में पढ़ना-बुरा तो है 
मुट्ठियाँ भींचकर बस वक़्त निकाल लेना-बुरा तो है 

सबसे ख़तरनाक नहीं होता 
सबसे ख़तरनाक होता है 
मुर्दा शांति से भर जाना 
न होना तड़प का सब सहन कर जाना 
घर से निकलना काम पर 
और काम से लौटकर घर जाना 

सबसे ख़तरनाक होता है 
हमारे सपनों का मर जाना 
सबसे ख़तरनाक वह घड़ी होती है 
आपकी कलाई पर चलती हुई भी जो 
आपकी निगाह में रुकी होती है 

सबसे ख़तरनाक वह आँख होती है 
जो सबकुछ देखती हुई भी जमी बर्फ़ होती है 
जिसकी नज़र दुनिया को मुहब्बत से चूमना भूल जाती है 

जो चीज़ों से उठती अँधेपन की भाप पर ढुलक जाती है 
जो रोज़मर्रा के क्रम को पीती हुई 
एक लक्ष्यहीन दुहराव के उलटफेर में खो जाती है 

सबसे ख़तरनाक वह चाँद होता है 
जो हर हत्याकांड के बाद 
वीरान हुए आँगनों में चढ़ता है 
पर आपकी आँखों को मिर्चों की तरह नहीं गड़ता है 

सबसे ख़तरनाक वह गीत होता है 
आपके कानों तक पहुँचने के लिए 
जो मरसिए पढ़ता है 
आतंकित लोगों के दरवाज़ों पर 
जो गुंडे की तरह अकड़ता है 

सबसे ख़तरनाक वह रात होती है 
जो ज़िंदा रूह के आसमानों पर ढलती है 
जिसमें सिर्फ़ उल्लू बोलते और हुआं-हुआं करते गीदड़ 
हमेशा के अँधेरे बंद दरवाज़ों-चौगाठों पर चिपक जाते हैं 

सबसे ख़तरनाक वह दिशा होती है 
जिसमें आत्मा का सूरज डूब जाए 
और उसकी मुर्दा धूप का कोई टुकड़ा 
आपके जिस्म के पूरब में चुभ जाए 

मेहनत की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
पुलिस की मार सबसे ख़तरनाक नहीं होती 
गद्दारी-लोभ की मुट्ठी सबसे ख़तरनाक नहीं होती।

-पाश

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से पाश उस स्थिति को सबसे ख़तरनाक मानते हैं, जब व्यक्ति अपने अधिकारों और खुद को मिलने वाली स्वतंत्रताओं को छोड़ देता है। कविता में कवि का मानना है कि जब व्यक्ति अन्याय और अत्याचार को सहन करने लगता है, तो वह अपनी आत्मा को खो देता है। इस कविता के अंत में कवि देशवासियों से अपील करते हैं कि वे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाएं। कविता की भाषा सरल और स्पष्ट है, जिसमें कवि ने अपने विचारों को बहुत ही सशक्त रूप से व्यक्त किया है। कविता समाज में व्याप्त अन्याय और अत्याचार के खिलाफ एक चेतावनी की जैसी है।

सपने

Pash Poems in Hindi आपका परिचय साहित्य के सच्चे स्वरुप से करवाएंगी, पाश की सुप्रसिद्ध रचनाओं में से एक रचना “सपने” भी है, यह कुछ इस प्रकार है:

सपने 
हर किसी को नहीं आते 
बेजान बारूद के कणों में 
सोई आग को सपने नहीं आते 

बदी के लिए उठी हुई 
हथेली के पसीने को सपने नहीं आते 
शेल्फ़ों में पड़े 
इतिहास-ग्रंथों को सपने नहीं आते 

सपनों के लिए लाज़िमी है 
झेलने वाले दिलों का होना 
सपनों के लिए 
नींद की नज़र होना लाज़िमी है 
सपने इसलिए 
हर किसी को नहीं आते

-पाश

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से पाश सपनों की महत्ता को व्यक्त करने का सफल प्रयास करते हैं। इस कविता में कवि का मानना है कि सपने ही मानव को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। यह एक प्रेरणादाई कविता है, जिसके शब्द मानव को सपनों के लिए जीना सिखाते हैं। कविता के माध्यम से कवि अपने सपनों को कभी न छोड़ने के लिए मानव को प्रेरित करते हैं। कविता में कवि सपनों को ही व्यक्ति की ताकत कहते हैं।

संविधान

Pash Poems in Hindi आपको प्रेरित करेंगी, साथ ही आपका परिचय अटल सत्य से करवाएंगी। पाश जी की महान रचनाओं में से एक रचना “संविधान” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

यह पुस्तक मर चुकी है 
इसे न पढ़ें 
इसके शब्दों में मौत की ठंडक है 
और एक-एक पृष्ठ 
ज़िंदगी के आख़िरी पल जैसा भयानक 
यह पुस्तक जब बनी थी 
तो मैं एक पशु था 
सोया हुआ पशु... 
और जब मैं जगा 
तो मेरे इंसान बनने तक 
यह पुस्तक मर चुकी थी 
अब यदि इस पुस्तक को पढ़ोगे 
तो पशु बन जाओगे 
सोए हुए पशु।

-पाश

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से पाश भारत के संविधान की दुर्दशा को व्यक्त करते हैं। कविता में कवि का मानना है कि संविधान एक महान दस्तावेज है, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा है। कविता में कवि संविधान को एक महान ग्रन्थ के रूप में देखते हैं, जिसको पढ़ने के बाद मानव को जीवन जीने का एक सशक्त मार्ग दिख सकता है। कविता में कवि बताते हैं कि संविधान को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। हमें संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए, साथ ही हमें देश में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए।

संबंधित आर्टिकल

Rabindranath Tagore PoemsHindi Kavita on Dr BR Ambedkar
Christmas Poems in HindiBhartendu Harishchandra Poems in Hindi
Atal Bihari Vajpayee ki KavitaPoem on Republic Day in Hindi
Arun Kamal Poems in HindiKunwar Narayan Poems in Hindi
Poem of Nagarjun in HindiBhawani Prasad Mishra Poems in Hindi
Agyeya Poems in HindiPoem on Diwali in Hindi
रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएंरामधारी सिंह दिनकर की प्रेम कविता
Ramdhari singh dinkar ki kavitayenMahadevi Verma ki Kavitayen
Lal Bahadur Shastri Poems in HindiNew Year Poems in Hindi

आशा है कि Pash Poems in Hindi (पाश की कविताएं) के माध्यम से आप पाश की सुप्रसिद्ध कविताओं को पढ़ पाएं होंगे, जो कि आपको सदा प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*