NACH की फुल फॉर्म ‘नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस’ (National Automated Clearing House) होती है जिसका हिंदी अर्थ ‘राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह’ होता है। आपको बता दें कि NACH एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है, जिसके माध्यम से कंपनियां और आम आदमी हर महीने के जरूरी लेनदेन को आसानी से करते हैं। वहीं, NACH सर्विस को ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ (NPCI) द्वारा संचालित किया जाता है। NACH Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NACH Full Form in Hindi | ‘राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह’ (National Automated Clearing House) |
एनएसीएच के बारे में
- ‘राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह’ (NACH) के माध्यम से बल्क में लेनदेन किया जाता है।
- NACH के जरिए सैलरी, शेयरधारकों को डिविडेंड, ब्याज, बीमा प्रीमियम और पेंशन ट्रांसफर जैसे भुगतान किए जाते हैं।
- इसके अतिरिक्त बिजली, टेलीफोन, डीटीएच व पानी के बिल का भुगतान भी NACH के माध्यम से किया जाता है।
- NACH के जरिए लाभार्थियों को बड़ी संख्या में सरकारी सब्सिडी के ट्रांसफर में मदद मिली है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NACH Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।