इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) प्रोग्राम सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है जिसमें हर साल B.Tech कंप्लीट करने के बाद लाखों स्टूडेंट्स इस प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं। ME इलेक्ट्रॉनिक्स में स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, डिवाइस, इंटीग्रेटेड सर्किट और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को डिजाइन करने के लिए सेमीकंडक्टर्स, ट्रांजिस्टर, डायोड और अन्य जैसे विद्युत घटकों का उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है।
मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) कोर्स के बाद युवा आयल रिफाइनरी, ऊर्जा, कृषि और अर्थव्यवस्था के कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों और इंडस्ट्री में प्रोडक्टिविटी में सुधार करने में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करते हैं। वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में युवाओं को करियर के बहुत से विकल्प मिल जाते है जिसमें युवा अपना सुनहरा करियर बना सकते है। इस ब्लॉग में हम ME Electronics in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) |
कोर्स का लेवल | पोस्टगेजुएशन |
कोर्स ड्यूरेशन | 2 वर्ष |
कोर्स का प्रकार | सेमेस्टर |
कोर्स एलिजिबिलिटी | B.Tech in Electronics / BE in Electronics |
एडमिशन प्रोसेस | एंट्रेंस एग्जाम (GATE/GRE) |
टॉप इंस्टिट्यूट | इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, दिल्ली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, मद्रास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, राजस्थान वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु |
शीर्ष नौकरी की संभावनाएं | इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर नेटवर्क प्लानिंग इंजीनियर मैमोरी डिजाइन इंजीनियर टेक्निकल राइटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर |
This Blog Includes:
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स क्या है?
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स क्यों करें?
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टिट्यूट के नाम
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- विदेश में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- भारतीय यूनिवर्सिटीज में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
- भारत में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बेस्ट बुक्स जानिए
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद करियर स्कोप
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद नौकरी के टॉप रिक्रूटर्स
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
- FAQs
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स क्या है?
ME इलेक्ट्रॉनिक्स में जिसकी फुल फॉर्म ‘मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग’ होती है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का डिग्री प्रोग्राम है जिसकी ड्यूरेशन मुख्य रूप से दो साल की होती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की स्टडी में स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट्स के संचालन के डिजाइन, डेवलपिंग और एवलुएटिंग के एडवांस्ड लेवल के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को मैथमेटिक्स और वैज्ञानिक सिद्धांतों का विस्तृत और गहन ज्ञान भी प्रदान किया जाता है, जिनका उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है। वर्तमान समय में दुनिया भर में ME इलेक्ट्रॉनिक्स के कई कोर्स उपलब्ध है जैसे एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एमएस और इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स आदि।
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स क्यों करें?
यहां ME इलेक्ट्रॉनिक्स करने के बारें में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- B.Tech कोर्स कंप्लीट करने के बाद ME इलेक्ट्रॉनिक्स करने से स्टूडेंट्स को नौकरी के अधिक अवसर मिल जाते हैं।
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स करने के बाद आप इस क्षेत्र को और बेहतर समझ पाएंगे।
- ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद स्टूडेंट्स को विदेश में भी में अपना शानदार करियर बनाने के ऑप्शंस मिलते है। जहां वह किसी बड़ी यूनिवर्सिटी PhD और मल्टी नेशनल कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
- जो स्टूडेंट्स अकादमिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए भी ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स करना बहुत आवश्यक हो जाता है।
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स
यहां ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए कुछ जरुरी आवश्यक स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- इंजीनियरिंग डिजाइन की समझ – इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के निर्माण पर कार्य करना होता है। जिसके लिए उन्हें इंजीनियरिंग डिजाइन के बारे मेंपता होना चाहिए।
- सेमीकंडक्टर, VLSI डिज़ाइन और चिप डिज़ाइन की नॉलेज – स्टूडेंट्स को ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की नॉलेज होने के साथ सेमीकंडक्टर, VLSI डिज़ाइन और चिप डिज़ाइन आदि के बारे में भी ज्ञात होना चाहिए।
- C, C++, VHDL and HDL प्रोग्रामिंग लेंग्वेज की नॉलेज – स्टूडेंट्स को ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स में प्रोग्रामिंग लेंग्वेज की भी नॉलेज होनी चाहिए। जिसमें C, C++, VHDL और HDL जैसी प्रमुख लेंगवेज शामिल हैं।
- प्रोजेक्ट मेनेजमेंट स्किल्स – इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बहुत से प्रोजेक्ट्स पर कार्य करना होता है। जिसके लिए स्टूडेंट्स के पास प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स भी होना बहुत आवश्यक होता है।
- कम्युनिकेशन एंड रिटन स्किल्स – ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की कम्युनिकेशन और रिटन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए।
- टीम वर्क में कार्य करने की क्षमता – स्टूडेंट्स को इस कोर्स के समय बहुत से प्रोजेक्ट्स पर कई लोगों के साथ कार्य करना होता होता है जिसके लिए उन्हें टीम वर्क एक साथ कार्य करना आना चाहिए।
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
यहां ME Electronics in Hindi बनने के लिए विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनमें आप अपनी स्टडी कर सकते हैं:-
- लीड्स यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविच
- यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया
- यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना
- कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- RMIT यूनिवर्सिटी
- किंग्स कॉलेज लंदन
- यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन
- यूनिवर्सिटी ऑफ मलाया
- यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टिट्यूट के नाम
भारत में ME Electronics in Hindi की स्टडी करने के लिए कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट की लिस्ट नीचे दी जा रही है-
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, मद्रास
- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, राजस्थान
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, कानपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT, बॉम्बे
- SRM इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- जादवपुर यूनिवर्सिटी
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता
यहां ME Electronics in Hindi के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते है-
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पहली डिवीज़न से उत्तीर्ण की हो।
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) कोर्स में मास्टर्स प्रोग्राम्स के लिए संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न के साथ B.Tech डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही भारत की अधिकतर यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।
- भारत में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) कोर्स में GATE और GRE जैसी एंट्रेंस एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता हैं। वहीं विदेश में इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना ज़रूरी होता है।
- विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
ME Electronics in Hindi के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-
विदेश में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।
विदेश में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक स्टेटमेंट्स
भारतीय यूनिवर्सिटीज में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालयों में ME Electronics in Hindi में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें।
- यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
भारत में ME इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
भारत में ME Electronics in Hindi कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- टेम्पररी सर्टिफिकेट
- करेक्टर सर्टिफिकेट
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
ME इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) में एडमिशन लेने के लिए कुछ प्रमुख एग्जाम के बारे में नीचे बताया गया है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- GATE
- GRE
- Maharashtra Common Entrance Test (MHT CET)
- Consortium of Medical, Engineering and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK)
- JEE Mains
- JEE Advanced
ME इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बेस्ट बुक्स जानिए
यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप ME Electronics in Hindi कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अपनी तैयारी आसानी से कर सकते है-
बुक्स | पब्लिकेशन-ऑथर | यहां से खरीदें |
Electrical and Computer Engineering | PPI, A Kaplan Company | यहां से खरीदें |
Design for Excellence in Electronics Manufacturing | Wiley | यहां से खरीदें |
Basic Electrical And Electronics Engineering | Pearson India | यहां से खरीदें |
Learning the Art of Electronics | Cambridge University Press | यहां से खरीदें |
Electrical Engineering | De Gruyter Oldenbourg | यहां से खरीदें |
ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद करियर स्कोप
इलेक्ट्रॉनिक्स में पोस्टग्रेजुएशन डिग्री वालों के लिए करियर के ढेर सारे अवसर उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ पोस्टग्रेजुएशन की विभिन्न इंडस्ट्रीज में भारी मांग है, इस प्रकार यह एक बहुत लोकप्रिय पाठ्यक्रम बन गया है। अपनी ME इलेक्ट्रॉनिक्स डिग्री पूरी करने के बाद आपको नौकरी के कुछ विकल्प मिल सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स कंसलटेंट
- हार्डवेयर इंजीनियर
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
- इलेक्ट्रिकल डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर
- प्रोडक्ट लाइन इंजीनियर
- टेक्निकल राइटर
- डेस्कटॉप सपोर्ट इंजीनियर
- प्रोडक्शन क्वालिटी मैनेजर
- कम्युनिकेशन सिस्टम ऑपरेटर
- फील्ड टेस्ट इंजीनियर
- सीनियर सेल्स मैनेजर
- नेटवर्क प्लानिंग इंजीनियर
- कस्टमर सपोर्ट इंजीनियर
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- मैमोरी डिज़ाइन इंजीनियर
- प्रोफेसर
ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद नौकरी के टॉप रिक्रूटर्स
यहां इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) नौकरी के प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- Dell
- HP
- Reliance
- Infotech
- Redpine
- General Electric
- Texas Instruments
- Microchip
- Tata Teleservices
- Vodafone
- Samsung
- LG
- Wipro
- Intel
- Bharat Electronics Limited
- National Aluminium Company Ltd.
- Hindustan Petroleum Corporation Ltd.
- Bharat Heavy Electricals Limited
ME इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-
जॉब प्रोफाइल्स | औसतन सालाना सैलरी (INR) |
नेटवर्क प्लानिंग इंजीनियर | 6-15 लाख |
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर | 6-14 लाख |
प्रोडक्शन क्वालिटी मैनेजर | 6-12 लाख |
इलेक्ट्रिकल डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर | 4-13 लाख |
कस्टमर सपोर्ट इंजीनियर | 5-11 लाख |
नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं।
FAQs
ME इलेक्ट्रॉनिक कोर्स 2 वर्ष को पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। जिसे B.Tech कंप्लीट करने के बाद किया जा सकता है।
ME इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को शुरुआती तौर पर 50,000 से लेकर 80,000 रूपये वेतन हर माह मिल सकते हैं। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। कुछ साल बाद कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को प्रतिमाह लाखों रूपये तक की सैलरी मिल सकती है।
ME इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को JEE, GATE, GRE और Maharashtra Common Entrance Test (MHT CET) जैसे प्रमुख एग्जाम देने अनिवार्य होते है।
उम्मीद है आपको ME Electronics in Hindi पर आधारित जानिए ME Electronics in Hindi कैसे करें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में ME Electronics in Hindi की पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।