Market Researcher Kaise Bane: जानिए कोर्सेज, स्टेप बाय स्टेप गाइड, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
Market Researcher

आज किसी भी बिजनेस को करने के लिए हमें Market Researcher की जरुरत होती है, जिससे हमे यह पता चलता है की जो बिजनेस हम करने वाले है उसकी बाजार में क्या मांग है। किसी भी प्रोडक्ट की डिमांड होने पर ही मार्किट में उस प्रोडक्ट को बनाया जाता है। एक मार्किट रिसर्चर ही इस कार्य को दिशा देता है और मार्किट की डिमांड को समझकर अपने संगठन के लिए योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस ब्लॉग में हम market researcher के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

जॉब प्रोफाइल मार्किट रिसर्चर (Market Researcher)
एजुकेशन ग्रेजुएशन 
टॉप यूनिवर्सिटीजदिल्ली यूनिवर्सिटी
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
-जेएनयू कैंपस
-जामिया मिलिया इस्लामिया
-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
टॉप रिक्रूटर्स-Microsoft
-Apple
-Oracle
-Amazon
-Flipkart
This Blog Includes:
  1. मार्किट रिसर्चर किन्हें कहते हैं?
  2. मार्किट रिसर्चर का क्या कार्य होता है?
  3. मार्किट रिसर्चर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
  4. मार्किट रिसर्चर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  5. मार्किट रिसर्चर बनने के लिए कोर्सेज
  6. मार्किट रिसर्चर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  7. मार्किट रिसर्चर के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज जानिए
  8. एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. विदेश में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  9. विदेश में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  10. भारत में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट  
  11. एंट्रेंस एग्जाम
  12. मार्किट रिसर्चर के लिए टॉप रिक्रूटर्स
  13. जॉब प्रोफाइल्स
  14. FAQs 

मार्किट रिसर्चर किन्हें कहते हैं?

किसी भी बिजनेस के लिए मार्किट रिसर्चर उस बिजनेस की टारगेट ऑडियंस को खोजने के लिए बाजारों की रिसर्च करते है। जिससे यह पता चलता है की जो प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कोई बिजनेस बनाया जा रहा है उसकी ग्राहकों को आवश्यकता या डिमांड है या नहीं। इस कार्य को एक मार्किट रिसर्चर ही करता है जिसे मार्किट का ज्ञान होता है। 

मार्किट रिसर्चर का क्या कार्य होता है?

किसी किसी भी बड़े बिजनेस या स्टार्टअप के लिए हमेशा मार्किट रिसर्च की बहुत जरूरत होती है। यहां मार्किट रिसर्चर के कुछ प्रमुख कार्यों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

  • एक मार्किट रिसर्चर को ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखना पड़ता है। 
  • मार्किट रिसर्चर को ग्राहकों की मांग और उनके बजट का आंकलन करके बिजनेस की रणनीति बनानी पड़ती है। 
  • ग्राहकों की डिमांड, उनकी आयु, लाइफस्टाइल, इनकम और लोक्शन का ध्यान में रखकर बिजनेस की प्लानिंग करनी पड़ती है। 
  • मार्किट रिसर्चर बाजार का सर्वे, सेल्स का डाटा और प्रोडक्ट की डिमांड व क्वालिटी के डाटा का विश्लेषण करते है। 
  •  मार्किट रिसर्चर ग्राहकों के व्यवहार के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया, इंटरनेट और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के डेटा का उपयोग करते हैं। 
  • एक मार्किट रिसर्चर प्रॉफिट और नॉन प्रॉफिट संगठनो के लिए कार्य करता है। 

मार्किट रिसर्चर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

यहां कुछ प्रमुख Market Researcher बनने की स्किल्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते है-

  • राइटिंग स्किल एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • कम्प्यूटर और सॉफ्टवेयर की नॉलेज 
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • स्टटिस्टिकल एनालिसिस 
  • मार्किट को समझने की क्षमता 
  • डाटा एनालिसिस 

यह भी पढ़ें – मार्केटिंग मैनेजर कैसे बनें?

मार्किट रिसर्चर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

यहां Market Researcher बनने के लिए कुछ इंपोर्टेंट स्टेप्स बताए जा रहे है, जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं-

  • स्टेप 1: किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कम्प्लीट करें। 
  • स्टेप 2: इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए फाइनेंस,मार्केटिंग,डाटा साइंस और एडवरटाइजिंग जैसे विषयों में ग्रेजुशन की डिग्री होना अनिवार्य है।  
  • स्टेप 3: इंटर्नशिप या पार्ट टाइम वर्क करें। 
  • स्टेप 4: CV/रिज्यूमे बनाएं। 
  • स्टेप 5: वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करें। 

मार्किट रिसर्चर बनने के लिए कोर्सेज

यहां Market Researcher से संबंधित कोर्सेज की डिटेल्स दी जा रही है:-

यह भी पढ़ें – ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें?

मार्किट रिसर्चर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यहां हमने market researcher बनने के लिए विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनमें आप अपनी स्टडी कर सकते हैं-

  1. हार्वड यूनिवर्सिटी 
  2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  3. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  4. ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी
  5. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  6. येल यूनिवर्सिटी 
  7. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) लंदन
  8. मिशिगन यूनिवर्सिटी 
  9. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  10. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी 

मार्किट रिसर्चर के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज जानिए

भारत में Market Researcher की स्टडी करने के लिए कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी जा रही है-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, जेएनयू कैंपस
  • जामिया मिलिया इस्लामिया 
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  • मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
  • मद्रास यूनिवर्सिटी 
  • मुंबई यूनिवर्सिटी 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सेल्स, नई दिल्ली
  • बैंगलोर यूनिवर्सिटी 
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी 
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
  • टाइम्स स्कूल ऑफ मार्केटिंग, नई दिल्ली
  • प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी  

एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

इस प्रोग्राम के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-

विदेश में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – हिंदी कंटेंट राइटर कैसे बनें? 

भारत में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट  

भारत में Market Researcher के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

एंट्रेंस एग्जाम

भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और संस्थान में एड्मिशन के लिए आपको  एंट्रेंस टेस्ट देना कम्पलसरी होता है। अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एम.फिल या फिर पीएचडी करना चाहते है तो आपको UGC/NET का एंट्रेंस एग्ज़ाम देना कम्पलसरी होता है। साथ ही कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और संस्थान भी स्वयं भी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करती हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज में मैरिट लिस्ट के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है। 

  • यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 
  • मैरिट लिस्ट के आधार पर 
  • UGC/NET एग्जाम 

यह भी पढ़ें – न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें?

मार्किट रिसर्चर के लिए टॉप रिक्रूटर्स

यहां कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जो Market Researcher के लिए कुशल कैंडिडेट्स को रिक्रूट करती हैं-

  • Microsoft 
  • Apple
  • Oracle
  • Amazon
  • Flipkart
  • Genpact
  • Startup Company
  • University
  • PSU  Company
  • Bank 
  • Online Education Sector 

यह भी पढ़ें – AI इंजीनियर कैसे बनें? 

जॉब प्रोफाइल्स

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट दी जा रही है, जिसमें आप अपना शानदार करियर बना सकते है-

  • मार्किट रिसर्चर
  • प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर 
  • प्रोडक्ट हेड 
  • क्वालिटी मैनेजर 

FAQs 

मार्किट रिसर्च एनालिस्ट कैसे बनें?

इस क्षेत्र में जाने ले लिए आपको ग्रेजुएशन की रूप में बीबीए इन मार्केटिंग एंड फाइनेंस, बीएससी इन मेथामेटिक्स ,बिजनेस स्टेटिस्टिक्स एंड मेथामेटिक्स या फिर बीकॉम भी कर सकते है । ग्रेजुएशन करने के बाद विधार्थी इन्ही क्षेत्र मे मास्टर्स की डिग्री भी ले सकते है।

मार्किट रिसर्चर का कार्य क्या होता है?

एक मार्किट रिसर्चर किसी भी बिजनेस के लिए रिसर्च, फील्ड़ वर्क और प्रोडक्ट और सेल्स का डाटा विश्लेषण करने का कार्य करता है। 

मार्किट रिसर्चर के अध्ययन के लिए किन यूनिवर्सिटी से स्टडी कर सकते है?

मार्किट रिसर्चर के अध्ययन के आप इन इंस्टिट्यूट से स्टडी कर सकते हैं-
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, जेएनयू कैंपस
2. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
3. टाइम्स स्कूल ऑफ मार्केटिंग, नई दिल्ली
4. मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
5. जामिया मिलिया इस्लामिया

आशा है आपको Market Researcher Kaise Bane पर आधारित मार्किट रिसर्चर कैसे बनें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य करियर और सामान्य ज्ञान से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*