MakeUp Artist Kaise Bane: ग्लैमर की दुनिया में बढ़ाएं कदम, ऐसे बनें मेकअप आर्टिस्ट

1 minute read
MakeUp Artist Kaise Bane

MakeUp Artist Kaise Bane: बदलते फैशन के इस दौर में लाखों युवाओं का सपना अपने हुनर को पहचानकर ग्लैमर की दुनिया में एक लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट बनना होता है। युवाओं का यह सपना आज के समय में एक आकर्षक और लोकप्रिय करियर विकल्प बन गया है, जिसमें करियर की अपार संभावनाएं होती हैं। अगर आप रचनात्मक हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में रुचि रखते हैं, तो यह क्षेत्र आपके लिए बहुत संभावनाओं से भरा हो सकता है। इस ब्लॉग में मेकअप आर्टिस्ट बनने से जुड़ी संपूर्ण जानकारी (मेकअप आर्टिस्ट बनने की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता, कोर्स और करियर के अवसरों आदि) प्राप्त कर पाएंगे। मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें (MakeUp Artist Kaise Bane) सवाल का सही जवाब आपको यही मिलेगा, साथ ही यह ब्लॉग आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने की कुछ खास टिप्स भी देगा। MakeUp Artist Kaise Bane का जवाब ढूंढने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

This Blog Includes:
  1. मेकअप आर्टिस्ट कौन होतें हैं ?
  2. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभ
  3. मेकअप आर्टिस्ट करियर क्यों चुनें ?
  4. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यताएं
    1. शैक्षिक योग्यता
    2. व्यक्तिगत कौशल
  5. मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें स्टेप बाए स्टेप गाइड
  6. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट
  7. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट कोर्स – Makeup Artist Course in Hindi
    1. शारीरिक कला में बैचलर्स
    2. सौंदर्य चिकित्सा का डिप्लोमा
    3. मेकअप कलात्मकता में फाउंडेशन कार्यक्रम
  8. मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में क्या है शामिल ?
  9. मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले विदेशी कॉलेज
  10. मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले भारतीय कॉलेज
  11. प्रवेश प्रक्रिया 
  12. बॉलीवुड के कलाकारों का मेकअप आर्टिस्ट
  13. मेकअप आर्टिस्ट सर्टिफिकेट
  14. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट टिप्स
  15. मेकअप आर्टिस्ट के लिए लोकप्रिय करियर प्रोफाइल
  16. मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी
  17. FAQs

मेकअप आर्टिस्ट कौन होतें हैं ?

एक मेकअप आर्टिस्ट वो कलाकार है जो अपने रंगो और कॉम्बिनेशन के ज्ञान से एक व्यक्ति का रूप बदल सकता है। मेकअप से जुड़ी सभी सामग्रियों का बेहतर ज्ञान और मिश्रण इस कला को पूरा करता है। एक मेकअप आर्टिस्ट जानता है की किस व्यक्ति पर कौनसी प्रकार का मेकअप जचेगा और किस इवेंट के अनुसार किस तरह का ऑउटफिट और मेकअप बेहतर है। इन सभी बातो का ज्ञान एक मेकअप आर्टिस्ट रखता है।

बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड या कोई भी इवेंट मेकअप आर्टिस्ट के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। मेकअप व्यक्ति के रोल और करैक्टर को निखार देता है। जोकि कैमरा अपियरेन्स के लिए आवश्यक भी है। अगर आप गौर करें तो हम फिल्मों में जो किरदार की भूमिका के अनुसार उसके चेहरे पर इम्पैक्ट देख पाते है वो एक मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है। मेकअप एक 21 वर्ष के व्यक्ति को स्क्रीन पर 80 वर्ष का दिखाने की ताकत रखता है। इस बेहतरीन करियर में कदम रखने से पहले चलिए जानते है की ये करियर आखिर क्यों चुने।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभ

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • एक मेकअप आर्टिस्ट का करियर क्रिएटिव होता है।
  • इस फील्ड में आपको अच्छी कमाई करने के अवसर प्राप्त होते हैं।
  • मेकअप आर्टिस्ट बनकर आपके पास सदैव सेल्फ-एंप्लॉयमेंट का एक विकल्प रहता ही है।
  • इस फील्ड में हर दिन नई चुनौतियां आती हैं, जिनसे मेकअप आर्टिस्ट कुछ न कुछ नया ही सीखते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट करियर क्यों चुनें ?

मेकअप आर्टिस्ट बनने में आपकी रुचि आपको एक बहुत ही आशाजनक करियर की ओर ले जा सकती है। अगर आप मानते है कि आप क्रिएटिव भी है और इस करियर को ही भविष्य में वैल्यू देते हैं तो आपको ज़रूर इसे फॉलो करना चाहिए। आज कल आप यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी करियर की शुरुआत कर सकते है जिससे आपको सीखने को तो मिलेगा ही साथ ही साथ आपको हर दिन बदलते ट्रेंड के साथ चलने पे भी प्रोत्साहित करेगी जो आपको दिलचस्प लगेगी। मेकअप आर्टिस्ट बनने से पहले, आपको विभिन्न कारकों पर विचार करना चाहिए, जिनमे से कुछ निम्नलिखित है। जिससे आपको ये पता चलेगा की मेकअप आर्टिस्ट बनना एक आदर्श करियर पथ क्यों है।

  • फ्लेक्सिबल स्केड्यूल
  • रचनात्मक होने के भरपूर अवसर
  • कला एव करियर ओरिएंटेड लोगों के साथ बातचीत
  • मेकअप के सामान पर भारी छूट
  • लोगों को इन्फ्लुएंस करना

यह भी पढ़ें : सिंगर कैसे बने?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यताएं

एक क्रिएटिव और कॉंफिडेंट व्यक्ति होने के साथ साथ बेहतर भविष्य के लिए आपके पास कुछ शैक्षिक योग्यताएं होना भी आवश्यक है जो की निम्नलिखित है।

शैक्षिक योग्यता

आवश्यक शैक्षिक योग्यता में एक मेकअप कलाकार की नौकरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चलिए MakeUp Artist Kaise Bane के इस ब्लॉग के जरिए यहाँ आपको इन क्षेत्र में क्या पता होना चाहिए

  • शुरू करने के लिए, एक हाई स्कूल की डिग्री जरूरी है। 
  • हाई स्कूल के दौरान अध्ययन किए जाने वाले विषयों में कोई विशिष्टता नहीं है। हाई स्कूल के बाद, तलाशने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। 
  • मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। यह एक साल तक चल सकता है। उम्मीदवार एक कॉस्मेटोलॉजी एसोसिएट डिग्री का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसे अवधि के आधार पर दो साल या उससे अधिक समय में पूरा किया जा सकता है।
  • एंटरटेनमेंट या फैशन इंडस्ट्री में काम करने के लिए  बैचलर डिग्री होना जरूरी है। मनोरंजन या फैशन उद्योग में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू करने से पहले कंपनी की मूल बातें समझने की जरूरत है। 
  • सीखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कोर्स हैं जैसे कि नेल टेक्नीशियन कोर्स या कॉस्मेटोलॉजी प्रशिक्षकों के लिए कोर्स, इसके आलावा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी एक सफल करियर बनाने के लिए अन्य डिग्री के रूप में इन्हे सीखा जा सकता है।
  • उम्मीदवार को कक्षा या कार्यस्थल में व्यापार के गुण सीखने के लिए 1000 घंटे के अध्ययन की आवश्यकता होती है।

व्यक्तिगत कौशल

मेकअप आर्टिस्ट बनने की योग्यताओं का महत्वपूर्ण भाग व्यक्तिगत कौशल पर भी जोर देता है, जिसको निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है –

  • मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपका किरदार रचनात्मकता होना चाहिए, इसके साथ-साथ आपको सौंदर्य की सही समझ होनी चाहिए।
  • रंगों और टेक्सचर की जानकारी होने पर ही आप मेकअप आर्टिस्ट बनने के अपने सपने को बिना किसी अवरोध के पूरा कर सकते हैं।
  • मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ये भी मायने रखता है कि आप में संचार और ग्राहक सेवा कौशल की भी क्षमता हो।

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें स्टेप बाए स्टेप गाइड

स्टेप बाए स्टेप गाइड में आप जानेंगे कैसे आप अपनी बारहवीं से नौकरी तक पहुंच सकते है:-

  • पहले अपनी 12वीं मान्यता बोर्ड से पास करें।
  • एक अच्छे इन्सिटिटयूट से एक अच्छा कोर्स करें। आप ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन के बाद आप और बेहतर डिग्री चाहते है तो मास्टर्स भी कर सकते हैं।
  • डिग्री पूरी होने के बाद किसी एक्सपर्ट के अंडर ट्रेनिंग शुरू करें। जिससे आपको बेहतर प्रैक्टिकल एक्सपोज़र मिलेगा।
  • अब अगला पड़ाव आता है नौकरी ढूंढ़ने का।आप चाहे तो अपनी काबिलियत के बलबूते अपना काम भी शुरू करे सकते हैं ।
  • इस प्रोसेस के दौरान अलग अलग कॉम्पिटिशंस में भी भाग लेते रहें जिससे आपके लिंक्स बनेंगे और आप उचाईयों तक पहुंच पाएंगे।

ये भी पढ़े : डॉक्टर कैसे बने?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट

यह सभी इंस्टिट्यूट एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने में आपकी मदद करेंगे। मेकअप आर्टिस्ट से जुड़े इंस्टिट्यूट ,कोर्स की फीस और अवधि निम्नलिखित है:-

इंस्टिट्यूट का नाम अवधि फीस (कुल )
लक्मे ट्रेनिंग एकेडमी1-2 महीना
पर्ल एकेडमी11 महीने 2,33,610 INR
VLCC इंस्टिट्यूट1 to12 महीने 1 -2 लाख INR
बौका एकेडमी ऑफ मेकअप20 हफ्ते
चिक स्टूडियो- स्कूल ऑफ मेकअप3 घंटे-22 घंटे 38K -1.80K INR
जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी6 महीने 71K INR
जावेद हबीब इंस्टिट्यूट2-10 हफ्ते 45K – 2 लाख INR

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट कोर्स – Makeup Artist Course in Hindi

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट कोर्स (Makeup Artist Course in Hindi) आपको इस फील्ड की संपूर्ण जानकारी देंगे, साथ ही ये कोर्स आपके बेहतर भविष्य की आधारशिला बनकर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। Makeup Artist Course in Hindi की संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है –

शारीरिक कला में बैचलर्स

आकर्षक शारीरिक कला के माध्यम से रचनात्मकता दिखाने के लिए मानव शरीर एक बड़ा कैनवास है। शारीरिक कला में कला स्नातक छात्रों को टैटू और मानव शरीर के मानवशास्त्रीय तर्क जैसे क्षेत्रों में कलात्मक कौशल की एक विस्तृत श्रृंखला से लैस किया जाएगा। इन 3 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के साथ ग्रेजुएट होने के बाद, ग्रेजुएट खुद को विभिन्न क्षेत्रों जैसे टैटू पार्लर, हेयर और ब्यूटी सैलून, फिल्म, टेलीविजन और मीडिया हाउस आदि में नौकरी पा सकते हैं। 

सौंदर्य चिकित्सा का डिप्लोमा

सौंदर्य उपचार, चिकित्सीय सेवाओं और सौंदर्य सलाह की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ ग्राहकों को प्रदान करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षण, सौंदर्य चिकित्सा में डिप्लोमा सबसे लोकप्रिय और मांग वाले मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में से एक है। 1-वर्षीय कोर्स छात्रों को सौंदर्य चिकित्सा से संबंधित सभी आवश्यक ज्ञान से लैस करता है जैसे शरीर या चेहरे के विभिन्न क्षेत्रों के लिए उपयुक्त उपकरण और तकनीकों का चयन, नाखून और मेकअप सेवाएं, बालों को हटाने, पलकें और भौंह उपचार आदि।

मेकअप कलात्मकता में फाउंडेशन कार्यक्रम

दुनिया भर के सभी मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में से एक, मेकअप आर्टिस्ट में फाउंडेशन प्रोग्राम छात्रों को एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आवश्यक सभी क्षमताएं प्रदान करता है। इस कोर्स के माध्यम से, छात्र अपने व्यावहारिक कौशल को विकसित और सुगम बनाएंगे और मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और अन्य सौंदर्य उपचारात्मक उपचारों में सूक्ष्म तकनीकों को समझेंगे। कोर्स में मेकअप कलात्मकता पर विवरण शामिल है जिसमें स्क्रिप्टिंग, चरित्र डिज़ाइनिंग, विशेष प्रभाव, स्टूडियो मेकअप आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें ?

मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में क्या है शामिल ?

किसी भी प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के साथ, महत्वाकांक्षी मेकअप कलाकार चेहरे या शरीर की उपस्थिति को एक नए स्तर पर लाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करना सीखते हैं।

नीचे कुछ प्रमुख अवधारणाएँ दी गई हैं जो छात्रों को सिखाई जाती हैं

  • त्वचा के रंग और टोन की पहचान करना।
  • मेकअप का उपयोग करने की तकनीक।
  • सुरक्षा उपाय और प्रक्रिया।
  • सुधारात्मक अनुप्रयोग तकनीक।
  • फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग और मेकअप तकनीकों का उपयोग करना।
  • चयन और मेकअप ब्रश और उपकरण।
  • त्वचा के पीछे का विज्ञान।
  • चेहरे की विशेषताओं का विश्लेषण।
  • एयरब्रशिंग, झूठी पलकें लगाना और भौंहों को आकार देना।
  • चेहरे की विशेषताओं को हाइलाइट करना और समेकित करना।
  • स्वच्छता रखरखाव।

मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले विदेशी कॉलेज

मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले विदेशी कॉलेजस की लिस्ट निम्नलिखित है:-

  • विल्क्स बर्रे, पेनसिल्वेनिया में एम्पायर ब्यूटी स्कूल
  • शिकागो में पिवट पॉइंट एकेडमी ब्यूटी स्कूल 
  • हॉलीवुड इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी इन हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स
  • वेस्ट चेस्टर, ओहियो में अवेदा संस्थान
  • स्कूबा, मिसिसिपी में ईस्ट मिसिसिपी कम्युनिटी कॉलेज
  • ऑस्टिन, टेक्सास में दक्षिणी करियर संस्थान कॉर्पस क्रिस्टी।
  • ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में पॉल मिशेल स्कूल
  • सांता मोनिका, कैलिफोर्निया में ससून अकादमी
  • ब्रिजव्यू इलिनोइस में ट्रिकोसी विश्वविद्यालय
  • डलास, टेक्सास में ओगल स्कूल

ये भी पढ़ें :पशु चिकित्सक कैसे बने

मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले भारतीय कॉलेज

मेकअप कोर्स ऑफर करने वाले भारतीय कॉलेजस की लिस्ट निम्नलिखित है:-

  • लक्मे अकादमी, मुंबई
  • एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी, मुंबई
  • लक्मे अकादमी, कानपुर
  • लक्मे अकादमी, अहमदाबाद
  • वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन
  • ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस, मोहाली

प्रवेश प्रक्रिया 

वैसे तो हर कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया का कुछ भाग अलग हो सकता है। लेकिन अगर एक बेसिक प्रोसेस की बात की जाए तो इस प्रकार है:-

  • आपको अपनी 12 वीं किसी भी स्ट्रीम से पास करना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरें।
  • अकैडमी आपको कांटेक्ट करेगी।
  • ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कराएं और फीस जमा करें।

यह भी पढ़ें : Data Scientist कैसे बने

बॉलीवुड के कलाकारों का मेकअप आर्टिस्ट

आम धारणा यह है कि एक मेकअप कलाकार के रूप में करियर फिल्मी सितारों से जुड़ा होता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। एक मेकअप कलाकार को यह चुनने की स्वतंत्रता होती है कि वह किस तरह का काम करना चाहता है या एक फ्रीलांसर बनना चाहता है। एक फ्रीलांसर के रूप में, मेकअप कलाकार के पास अवसर आने पर उसे लेने की स्वतंत्रता होती है। वे ब्राइडल मेकअप आदि जैसे स्वतंत्र कार्य कर सकते हैं या उच्च श्रेणी के सैलून या वेलनेस सेंटर के साथ काम कर सकते हैं। उनके पास अपने तरीकों से खुद को विज्ञापित करने का अवसर है।    

ये भी पढ़ें : वकील कैसे बनें ?

मेकअप आर्टिस्ट सर्टिफिकेट

एक आर्टिस्ट जिसकी कला उसका सब कुछ है वैसे तो उसे किसी कागज़ के टुकड़े की आवश्यकता नहीं जिससे उसकी कला की उत्तीर्णता पता लगाई जाए। लेकिन आज के समय में जहां दिन ब दिन कॉम्पिटिशन बढ़ता ही जा रहा है वहां आपको अपने आपको दूसरे से बेहतर दिखाने की आवश्यकता होती है। आपके ध्यान दिया होगा जब आप किसी मेकअप आर्टिस्ट के पास जाए है तो उन्होंने अपने स्टूडियो या पारलर में अपने हासिल किये सर्टिफिकेट्स का डिस्प्ले लगाया होता है। जिसे वह फ्रेम कराकर लगाते है क्योकि वह उनकी अचीवमेंट भी है और इससे लोगो को आप पर विश्वास होता है की आप एक ऑथोराइज़्ड इंसान है जो काम जानता है।

सर्टिफिकेट की आज के समय में काफी वैल्यू है तो आप ध्यान रखें की आप जब भी कोर्स करें तो एक ऑथोराइज़्ड जगह से करें जहाँ के सर्टिफिकेट की वैल्यू हो और भविष्य में आपके काम आए।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट टिप्स

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेस्ट टिप्स कुछ इस प्रकार हैं –

  • मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सदैव नए ट्रेंड्स और तकनीकों पर अपडेट रहें।
  • सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और अपनी प्रोफाइल विकसित करने से भी आपकी मेकअप आर्ट को एक पहचान मिल सकती है, साथ ही आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
  • हर मेकअप आर्टिस्ट के अंदर ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं रखने का गुण अवश्य होना चाहिए, जो बाजार में उनकी विश्वसनीयता को बढ़ाता है।
  • ब्रांड्स और उत्पादों की जानकारी रखने से आप इस फील्ड में कामयाबी के अच्छे आयाम पर पहुँच सकते हैं।

ये भी पढ़ें : साइंटिस्ट कैसे बने?

मेकअप आर्टिस्ट के लिए लोकप्रिय करियर प्रोफाइल

अब जब हमने एक MakeUp Artist Kaise Bane के रूप में करियर की अंतर्दृष्टि को विस्तार से समझ लिया है, तो आइए हम कुछ लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट जॉब्स के बारे में जानें:-

  • ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट 
  • फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट
  • प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट 
  • सैलून और स्पा मेकअप आर्टिस्ट 
  • सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट 
  • स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट
  • रनवे मेकअप आर्टिस्ट
  • मेकअप ब्रांड के बिक्री प्रतिनिधि 
  • ब्यूटी ब्लोगर या व्लॉगर
  • शिक्षक आदि।

ये भी पढ़ें :Loco Pilot Kaise Bane

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी

शायद ही ऐसी कोई फील्ड रही होगी जहाँ मेकअप की आवश्यकता न हो। चाहे वो टेलीविजन शो, फिल्म्स, टीवी सीरियल और एडवर्टाइजिंग जैसी एंटरटेनमेंट फील्ड हो या न्यूज़ चैनलस और एजुकेशन से जुड़ी कोई वीडियो रही हो। एंकर को कैमरा के आगे आकर्षक और अपीलिंग लगने के लिए मेकअप की आवश्यकता पड़ती ही है। तो अगर हम करियर स्कोप की बात करें तो आप हर फील्ड में अपना सिक्का आज़मा सकते हैं। क्योकि हर जगह आपको आपके योग्य काम मिल ही जायेगा। इसके आलावा आप अपना काम भी कर सकते है या कहिए की बिज़नेस भी कर सकती हैं। जिसमें आपकी इनकम स्त्रोत आप ख़ुद तय कर सकतें है और सर्विस प्रोवाइड कर सकतें हैं।

मार्किट की बात करें तो कितनी मेकअप आर्टिस्ट है जिन्होंने मेकअप को अपनी फील्ड चुना और आज वो एक बड़ा नाम हैं। उदाहरण के तौर पे पारुल गर्ग को देख लीजिए। कितने ही उम्मीदवार उनके अंडर अपने कोर्स करते है और सर्टिफिकेट पाते है जिसकी अपने आप में एक अलग महत्वता है। सैलरी की बात की जाए तो भारत में एक मेकअप आर्टिस्ट की एवरेज सालाना इनकम 4,85,076 INR है और अगर अपना बिज़नेस करते है तो ये इनकम कई और चीज़ो पर भी निर्भर करती है। उसका एवरेज माप दंड नहीं निकाला जा सकता।

FAQs

आर्टिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ड्राइंग और पेंटिंग से जुड़े कोर्स किये जा सकते हैं। जैसे कि सर्टिफिकेट इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, डिप्लोमा इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, बैचलर इन फाइन आर्ट्स जैसे कोर्स कर इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

यदि आप सबसे अच्छे मेकअप कलाकार के साथ सहायक के रूप में काम करते हैं तो 30 से 40 हजार. एक्सपीरियंस आने के बाद लाखों में सैलरी रहती है. फ्रीलान्सर के तौर पर आपको एक दिन के 1500 से 3000 कमा सकते है.

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

12th के बाद कोर्स ऑप्शंस : अगर आर्ट्स से की है 12वीं तो इन कोर्सिज़ में ले सकते है दाखिला
बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस 12वीं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किय जा सकता है।
बीए इन आर्ट्स 
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए)
बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन)
बीए एलएलबी
बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल)
बैचलर इन जर्नलिज्म

आर्ट्स में कौनकौन सी नौकरी है?

Advocate (वकील)
Teacher (शिक्षक)
Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)
Fashion या textile designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर)
Hotel Management (होटल मैनेजमेंट)
Reporter (पत्रकार)
Foreign language expert (विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ)
Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर)

सबसे सस्ता कोर्स कौन सा है?

-SEO Course. सर्च इंजन ऑपरेशन यानी SEO कोर्स भले ही सुनने में काफी मुश्किल लगता हो पर ये है नहीं।
-PPC Course: ये उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जिन्हें फ्रीलांस करना है।
-Content Writing Course: फ्रीलांसिंग के लिए सबसे अच्छे कुछ कोर्स में से एक है कंटेंट राइटिंग कोर्स
-Makeup Course.
-Nail Art Course.

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना भी पर्याप्त है। हालांकि, अगर आप प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो ब्यूटी और कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स करना फायदेमंद रहता है।

क्या मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए डिग्री अनिवार्य नहीं है। आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से इस क्षेत्र में एंट्री ले सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?

मेकअप आर्टिस्ट के लिए डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप आर्टिस्ट्री, एडवांस्ड मेकअप कोर्स, प्रोफेशनल एयरब्रश मेकअप कोर्स, हेयर स्टाइलिंग कोर्स आदि कोर्स उपलब्ध होते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट बनने में कितना समय लगता है?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स 3 महीने से 1 साल के बीच पूरे हो जाते हैं। डिप्लोमा और एडवांस्ड कोर्स में 1-2 साल का समय लग सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद कितना कमा सकते हैं?

मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद शुरुआती स्तर पर ₹15,000 से ₹25,000 प्रति माह कमा सकते हैं। अनुभव और कौशल के आधार पर आपकी कमाई ₹50,000 से ₹1,00,000 या इससे अधिक हो सकती है।

आशा करते हैं कि आपको मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें (MakeUp Artist Kaise Bane) का जवाब मिल गया होगा। इसी तरह के कोर्स से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*