कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ (Koi Chaara Na Hona Muhavare Ka Arth) होता है, कोई हल न मिलना। जब किसी व्यक्ति के पास किसी सवाल, समस्या अथवा परिस्थिति का कोई हल नहीं होता तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ (Koi Chaara Na Hona Muhavare Ka Arth) होता है- कोई हल न मिलना। आसान शब्दों में समझें तो जब किसी व्यक्ति के पास किसी चीज का हल कोई हल नहीं होता है, तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
कोई चारा न होना पर व्याख्या
“कोई चारा न होना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- कोई हल न मिलना। इस मुहावरे का प्रयोग किसी व्यक्ति की उस स्थिति को दर्शाने के लिए किया जाता है, जब किसी व्यक्ति के पास किसी चीज का कोई हल नहीं होता है।
कोई चारा न होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
कोई चारा न होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- संकटों में चौतरफा घिरने पर देवांग के पास कोई चारा नहीं था।
- जीवन में ऐसी स्थिति को न पैदा होने दें कि आपके पास कोई चारा ही शेष न रहे।
- अपराधियों के पास अब जेल जाने के अलावा कोई चारा नहीं था।
- महेंद्र ने खेल में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि विरोधियों के पास हार स्वीकार करने के अल्वा कोई और चारा नहीं था।
- अपनी गलती मानकर माफ़ी मांगने के अलावा नुपुर के पास अब कोई और चारा नहीं था।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ (Koi Chaara Na Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।