IGNOU बीए सिलेबस की पूरी जानकारी यहां

1 minute read
IGNOU BA Syllabus in Hindi

इग्नू बीए कोर्स एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा डिस्टेंस लर्निंग मोड में कंडक्ट किया जाता है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त है जो डिस्टेंस मोड से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मान्यता इसे सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी के लिए उपयुक्त बनाती है। ODL मोड से पढ़ाई करने के कारण स्टूडेंट साथ में नौकरी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या अन्य कोर्स भी कर सकते हैं।

IGNOU से बीए करना करियर के लिहाज से एक स्मार्ट विकल्प है, विशेष रूप से उन स्टूडेंट्स के लिए जो समय या रिसोर्सेज की कमी के चलते रेगुलर कॉलेज नहीं कर सकते। अगर आप भी इग्नू से बीए कोर्स करना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें।

कोर्स का नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स 
कोर्स का प्रकार डिग्री 
मोड ओपन डिस्टेंस लर्निंग 
स्कूल स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज 
ड्यूरेशन3 वर्ष 
परीक्षा माध्यम सेमेस्टर 
मीडियम अंग्रेजी और हिंदी 
योग्यता 10+2 या समकक्ष
अनुमानित फीस INR 5300/- प्रति वर्ष प्लस रजिस्ट्रेशन फीस और डेवलपमेंट फीस जैसा लागू हो। 
ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in

IGNOU बीए कोर्स के बारे में

IGNOU बीए प्रोग्राम एक तीन वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसे क्रेडिट आधारित प्रणाली के अंतर्गत कंडक्ट किया जाता है। स्टूडेंट्स को डिग्री पूरी करने के लिए कुल 132 क्रेडिट अर्जित करने होते हैं। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है, जिससे स्टूडेंट अपनी सुविधा और समझ के अनुसार भाषा चुन सकते हैं।

IGNOU बीए का कंप्लीट सिलेबस

यहां IGNOU BA कोर्स का अपडेटेड सिलेबस एवं मुख्य विषयों की सूची दी गई है:-

  • बाल देखभाल सेवाओं का आयोजन
  • प्राथमिक स्तर पर गणित सीखना
  • समुदाय के लिए पोषण
  • समकालित पीड़क प्रबंधन 
  • अनुवाद 
  • व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम अनुवाद 
  • भोजपुरी में आधार पाठ्यक्रम
  • व्यावसायिक संचार और उद्यमिता
  • रेडियो के लिए लेखन
  • फाउंडेशन कोर्स इंग्लिश 
  • समाचार पत्र और फीचर लेखन 
  • हिंदी गद्य 
  • हिंदी भाषा: इतिहास और वर्तमान 
  • फाउंडेशन कोर्स हिंदी -1 
  • फाउंडेशन कोर्स मैथली -1 
  • रेडियो लेखन 
  • फाउंडेशन कोर्स इन ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस 
  •  फाउंडेशन कोर्स संस्कृत 
  • शिक्षण रणनीतियां 
  • टीचिंग इंग्लिश (एलीमेंट्री स्कूल)
  • टीचिंग इंग्लिश (सेकेंडरी स्कूल)
  • हिंदी गद्य 
  • हिंदी संरचना 
  • हिंदी काव्य 
  • हिंदी साहित्य का इतिहास एवं साहित्य परिचय 
  • मध्यकालीन भारतीय साहित्य: समाज और संस्कृति 
  • आधुनिक भारतीय साहित्य: राष्ट्रीय चेतना और नवजागरण 
  • प्रयोजनमूलक हिंदी 
  • फाउंडेशन कोर्स असमिया 
  • फाउंडेशन कोर्स बंगाली 
  • फाउंडेशन कोर्स इंग्लिश 2 
  • फाउंडेशन कोर्स गुजराती 
  • हिंदी में आधारमूलक पाठ्यक्रम-II 
  • फाउंडेशन कोर्स कन्नड़ 
  • फाउंडेशन कोर्स मलयालम 
  • फाउंडेशन कोर्स मराठी 
  • फाउंडेशन कोर्स ओड़िया 
  • फाउंडेशन कोर्स पंजाबी 
  • (इंग्लिश) फाउंडेशन कोर्स इन साइंस टेक्नोलॉजी 
  • (हिंदी) फाउंडेशन कोर्स इन साइंस टेक्नोलॉजी
  • फाउंडेशन कोर्स तेलगु 
  • फाउंडेशन कोर्स तमिल 
  • फाउंडेशन कोर्स उर्दू 
  • पर्यावरण का परिचय

IGNOU बीए परीक्षा पैटर्न 

इग्नू बीए परीक्षा पैटर्न में दो मुख्य भाग होते हैं – टर्म एंड एग्जाम (TEE) और असाइनमेंट्स। प्रत्येक विषय में 70% वेटेज TEE और 30% असाइनमेंट का होता है। असाइनमेंट्स अनिवार्य होते हैं और समय पर संबंधित रीजनल सेंटर में सबमिट करना जरूरी है, अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलती। ध्यान दें कि पासिंग के लिए हर भाग में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है। इग्नू का ग्रेडिंग सिस्टम 10-पॉइंट स्केल पर आधारित है।

FAQs

इग्नू में बीए कितने साल का होता है?

इग्नू में बीए कोर्स तीन साल का होता है, जिसे अधिकतम छह वर्ष में पूरा किया जा सकता है।

इग्नू से बीए कोर्स करने की फीस कितनी है?

इग्नू से बीए कोर्स की वार्षिक फीस लगभग INR 5,300 से 6,000 तक होती है, जो हर साल ली जाती है।

इग्नू में कौन सा बीए कोर्स सबसे अच्छा है?

इग्नू में बीए राजनीति विज्ञान, इतिहास और अंग्रेज़ी कोर्स सबसे अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि ये करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों के लिए उपयोगी हैं।

आशा है कि इस लेख में आपको IGNOU बीए सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य कोर्स से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*