IGNOU BA Syllabus in Hindi: जानिए IGNOU बीए सिलेबस के बारे में

1 minute read
IGNOU BA Syllabus in Hindi

इग्नू विभिन्न विषयों में बीए विशेषज्ञता में कई कोर्स प्रदान करता है। यदि आप भी इग्नू से अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान और अंग्रेजी साहित्य में से कोई कोर्स कर रहे हैं तो इनके सिलेबस को जानना महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में इग्नू के बीए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है। IGNOU BA Syllabus in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कोर्स का नामबीए 
IGNOU में अवधि3 वर्ष
कोर्स की फीस6000
योग्यताकिसी भी क्षेत्र में 10+2
आयु सीमाकोई सीमा नहीं 
बीए के बाद कोर्सेजएमए, एलएलबी, एमबीए 

IGNOU से बीए के बारे में

IGNOU से बीए के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:

बीए क्या है?

बीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है। बीए की एक ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। बीए में आम तौर पर ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और फाइन आर्ट्स जैसे विषयों में डिग्री प्रदान की जाती है। भारत में बीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। बीए में अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसी विभिन्न स्पेशलाइजेशन भी प्रदान की जाती है। बीए को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। बीए की डिग्री एजुकेशन और जर्नलिज्म से लेकर बिजनेस, गवर्नमेंट और नॉन-प्रॉफिट क्षेत्रों तक करियर के लिए एक मूलभूत योग्यता के रूप में कार्य करती है।

IGNOU से IGNOU बीए कोर्स क्यों करें? 

IGNOU से IGNOU बीए कोर्स क्यों करें इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं:

  • फ्लेक्सिबिलिटी: इग्नू एक फ्लेक्सिबल टीचिंग एनवायरनमेंट प्रदान करता है। यह छात्रों को कहीं से भी अध्ययन करने की अनुमति देता है।  यह नौकरी की जिम्मेदारियों या अन्य प्रतिबद्धताओं वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।
  • स्पेशलाइजेशन: इग्नू बीए प्रोग्राम के भीतर स्पेशलाइजेशन की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है। छात्र अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अन्य विकल्पों में से चुन सकते हैं।
  •  कम लागत: इग्नू का फीस स्ट्रक्चर अक्सर पारंपरिक विश्वविद्यालयों की तुलना में अधिक किफायती होती है। जिससे उच्च शिक्षा आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए सुलभ हो जाती है।
  • मान्यता: इग्नू भारत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थान है।  इग्नू से बीए की डिग्री विश्वसनीयता रखती है और एंप्लॉयर्स और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा स्वीकार की जाती है।
  • गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री: इग्नू विशेष रूप से डिस्टेंस लर्नर्स के लिए डिज़ाइन की गई अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। इन सामग्रियों को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।

IGNOU में बीए का सिलेबस

IGNOU में निम्न विषयों में बीए कोर्स ऑफर किया जाता है। नीचे IGNOU बीए कोर्स तथा सिलेबस के लिए पीडीएफ का लिंक दिया गया है:

  • एंथ्रोपोलॉजी
  • इकोनॉमिक्स
  • हिस्ट्री
  • पॉलिटिकल साइंस
  • साइकोलॉजी
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • सोशियोलॉजी
  • मैथमेटिक्स
  • हिंदी
  • उर्दू
  • इंग्लिश
  • संस्कृत
  • एजुकेशन
  • फिलोसॉफी 

IGNOU बीए सिलेबस पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें 

IGNOU बीए कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

IGNOU बीए कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

IGNOU बीए कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

IGNOU बीए कोर्स करने के लिए योग्यता आवश्यकता नीचे दी गई है:

  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और अनिवार्य भाषा के रूप में हिंदी का विकल्प होना चाहिए।
  • अधिकांश कॉलेजों को अपने 10+2 में कुल 50% अंकों की आवश्यकता होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध कॉलेजों के लिए प्रतिशत सीमा 45% है जो इस कोर्स के लिए योग्य है।
  • BA Hindi के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि आवेदक कला स्ट्रीम से ही हो वह किसी भी स्ट्रीम का हो सकता है यदि उसने बारहवी उत्तीर्ण की है तो।

आवेदन प्रक्रिया

IGNOU बीए कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • eportal.ignou.ac.in पर जाकर लॉग ऑन करें।
  • सामान्य निर्देश पर टैप करें।
  • दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • वहां “रजिस्टर योरसेल्फ” पर क्लिक करें
  • अपना यूजरनेम नाम 8 से 16 अक्षरों के बीच चुनें।
  • एक यूनिक पासवर्ड बनाएं 
  • लॉग इन करने के लिए सबमिशन बटन पर टैप करें।
  • IGNOU बीएड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको स्कैन की गई फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लॉग इन करना होगा।

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट की वेरिफाइड कॉपी। 
  • केटेगरी/कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • ऐज प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि)।
  • प्रॉस्पेक्टस में मेंशंड स्पेसिफिकेशन के अनुसार फोटोग्राफ।
  • फॉर्म शुल्क की रसीद।

प्रवेश परीक्षा

IGNOU बीए कोर्स में एडमिशन देने के लिए किसी भी प्रकार का एमकॉम एग्जाम कंडक्ट नहीं करवाता है।

IGNOU बीए कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

इस डिग्री को पूरा करने वाले उम्मीदवार पीजी पाठ्यक्रमों के रूप में आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आगे की शिक्षा की डिग्री जो छात्रों द्वारा अपनाई जा सकती है-

  • एम.एड (मास्टर ऑफ एजुकेशन)  2 साल की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे उम्मीदवार बी.एड पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
  • शिक्षा में पीएचडी या एम.फिल एक शोध-आधारित पाठ्यक्रम है जिसकी अवधि न्यूनतम 3 वर्ष से अधिकतम 6 वर्ष की अवधि के बीच होती है।

बीएड सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध कार्यक्रमों में से एक है। क्योंकि भारत में शिक्षा उद्योग में करियर के बहुत सारे विकल्प हैं, बी.एड पूरा करने के बाद, कोई व्यक्ति स्कूलों, कोचिंग सेंटरों, एजुकेशन कंसल्टेंसी, घर और प्राइवेट ट्यूशन, पब्लिकेशन फर्मों और अन्य सेटिंग्स में काम कर सकता है। 

टॉप रिक्रूटर्स

IGNOU से बीए के बाद टॉप रिक्रूटिंग एरियाज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • पब्लिक एजुकेशन
  • प्राइवेट एजुकेशन सेक्टर
  • इंटरनेशनल एजुकेशन सेक्टर
  • ट्यूटरिंग और टेस्ट प्रिपरेशन
  • नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन
  • एजुकेशन टेक्नोलॉजी
  • एजुकेशनल पब्लिशिंग हाउस
  • एजुकेशन कंसल्टिंग
  • गवर्नमेंट एंड पॉलिसी सेक्टर 

IGNOU बीए कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में BA education in Hindi कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
प्राइमरी स्कूल टीचर3-5.4 लाख
मिडिल स्कूल टीचर3-6.1 लाख
हाई स्कूल टीचर3-6.4 लाख
सेकेंडरी स्कूल टीचर4-5.7 लाख
मैथमेटिक्स टीचर4-8.4 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट 4-6.8 लाख

यह भी पढ़ें 

IGNOU में एडमिशन कैसे लें यहां देखें 
IGNOU BSW कोर्स यहां देखें
IGNOU से बीएड यहां देखें
IGNOU एमकॉम स्टडी मैटेरियलयहां देखें

FAQs

इग्नू में बीए प्रथम वर्ष में कितने विषय होते हैं?

इग्नू सिलेबस में 4 मुख्य और 2 वैकल्पिक विषय होते हैं हालांकि स्पेशलाइजेशन के अनुसार यह भिन्न हो सकता है।

बीए में 5 अनिवार्य विषय कौन से हैं?

बीए विषयों में इतिहास, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल और समाजशास्त्र शामिल हैं। 

क्या इग्नू से बीए करना अच्छा है?

इग्नू एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है जो यूजीसी और एनएएसी द्वारा प्रमाणित और मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय मूल्यवान है और इसका वास्तविक व्यावसायिक मूल्य है।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में IGNOU BA Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*