ICICI Full Form in Hindi : जानें ‘आईसीआईसीआई’ का फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
ICICI Full Form in Hindi

ICICI Ka Full Form in Hindi : आईसीआईसीआई (ICICI) का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Industrial Credit and Investment Corporation of India) है। इसका हेडक्वाटर्स मुंबई में है। यह कॉर्पोरेट और रिटेल कस्टमर्स के लिए बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज की एक वाइड रेंज प्रदान करता है। यह इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, लाइफ, नॉन-लाइफ इन्शुरन्स, वेंचर कैपिटल और एसेट मैनेजमेंट के एरिया में विभिन्न विस्तार चैनलों और अस्सिस्टेंट कंपनियों का यूज़ करता है।

आईसीआईसीआई की विश्वभर में 5,000 से ज्यादा शाखाएँ और 16,000 से अधिक एटीएम हैं। विश्वभर के 17 देशों में इनकी सहायक कंपनियां भी हैं। आईसीआईसीआई फुल फॉर्म के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।

ICICI Full Form in Hindi

ICICI Full Form in Hindiइंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Industrial Credit and Investment Corporation of India) 

आईसीआईसीआई का इतिहास

  • आईसीआईसीआई की स्थापना 5 जनवरी 1994 को हुई थी। 
  • आईसीआईसीआई के पहले चेयरमैन सर अर्कोट रामासामी मुदलियार थे। 
  • ICICI ने अपने बिज़नेस को एक डेवलपमेंट फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से एक डाइवर्सिफाइड फाइनेंसियल सर्विसेज ग्रुप में बदल दिया।
  • 1998 में आईसीआईसीआई ने इंटरनेट बैंकिंग ऑपरेशन्स शुरू किया।
  • 1999 में ICICI NYSE पर लिस्टेड होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। 

ICICI के प्रमुख

पद नाम
अध्यक्ष (Chairman)गिरीश चंद्र चतुवेर्दी (Girish Chandra Chaturvedi)
एमडी और सीईओ (MD & CEO)अनदीप बख्शी (Andeep Bakhshi)

आईसीआईसीआई की सहायक कंपनियां

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential)
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard)
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities)
  • आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)

आईसीआईसीआई की ब्रांच

ICICI की निम्नलिखित देशों में शाखाएँ हैं: 

  • यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
  • कनाडा (Canada)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका (United States)
  • सिंगापुर (Singapore)
  • बहरीन (Bahrain)
  • हांगकांग (Hong Kong)
  • कतर (Qatar)
  • ओमान (Oman)
  • दुबई (Dubai)
  • चीन (China)
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

संबंधित आर्टिकल

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
HTTP फुल फॉर्मCCTV फुल फॉर्म
APL फुल फॉर्मNTPC फुल फॉर्म
AICTE फुल फॉर्मSBI फुल फॉर्म
IELTS फुल फॉर्मLED फुल फॉर्म
RBI फुल फॉर्म

उम्मीद है, ICICI Ka Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*