Today’s Current Affairs in Hindi | 09 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 09 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 09 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) मनाई जाती है।
  2. ब्रिटेन की फार्मा कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है।
  3. हाल ही में नेपाल में ‘मातातीर्थ औंसी’ यानी मातृ दिवस मनाया गया है। 
  4. मालदीव के विदेश मंत्री ‘मूसा ज़मीर’ भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं। 
  5. चीन ने ‘जू फेइहोंग’ को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है।
  6.  Visa ने ‘सुजई रैना’ को भारत में कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है।
  7. ‘काइरेन विल्सन’ ने अपना पहला स्नूकर विश्व खिताब जीता है।
  8. केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में ‘वेस्ट नाइल फीवर’ को लेकर अलर्ट जारी किया है।
  9. प्रशंसित उर्दू साहित्यकार ‘सलाम बिन रज्जाक’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  10. ‘स्कॉट फ्लेमिंग’ को भारतीय सीनियर पुरुष बास्केटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। 
  11. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी ‘मनिका बत्रा’ ने विश्‍व की 14वें नंबर पर काबिज जर्मनी की नीना मित्‍तेलहम को सऊदी स्मैश के क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है। 
  12. स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘दिल्ली ट्रैफिक पुलिस’ द्वारा 10 से 28 जून के बीच, ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें – वह इमारत…जो है दुनिया का ‘सातवां अजूबा’, आज ही के दिन बनकर तैयार हुआ था ताजमहल

09 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(A) 40
(B) 42 
(C) 43  
(D) 46  
उत्तर- 43

2. ‘व्लादिमीर पुतिन’ (Vladimir Putin) कौनसी बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं?

(A) 4वीं 
(B) 5वीं 
(C) 6वीं 
(D) 7वीं 
उत्तर- 5वीं 

3. भारत ने किस देश को 14000 टन गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है?

(A) नेपाल 
(B) भूटान
(C) कंबोडिया 
(D) मॉरीशस 
उत्तर- मॉरीशस

4. हाल ही में ‘सीमा सड़क संगठन’ (BRO) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 65वां 
(B) 66वां 
(C) 67वां 
(D) 69वां 
उत्तर- 65वां 

5. भारत और ‘भूटान’ के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (जेजीसी) की बैठक कहाँ आयोजित की गई है?

(A) पटना 
(B) इंदौर 
(C) लेह  
(D) नई दिल्ली
उत्तर- लेह

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*