IBM की फुल फॉर्म ‘इंटरनेशनल बिजनेस मशीन’ (International Business Machines) होती है। आईबीएम कॉर्पोरेशन एक वैश्विक आईटी कंपनी है और यह दुनिया की अग्रणी आउटसोर्सिंग कंपनियों में से एक है। बता दें कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ‘आईबीएम’ का मुख्यालय न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। यह कंपनी 170 से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है। IBM Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
IBM Full Form in Hindi | ‘इंटरनेशनल बिजनेस मशीन’ (International Business Machines) |
आईबीएम के बारे में
- आईबीएम की स्थापना वर्ष 1911 में ‘चार्ल्स रैनलेट फ्लिंट’ (Charles Ranlett Flint) ने की थी।
- पूर्व में आईबीएम को ‘कम्प्यूटिंग-टैबुलैटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी’ Computing-Tabulating-Recording Company (CTR) के नाम से जाना जाता था, जिसका वर्ष 1924 में नाम बदलकर ‘इंटरनेशनल बिजनेस मशीन’ कर दिया गया।
- क्या आप जानते हैं कि आईबीएम दुनिया की सबसे अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी है।
आईबीएम के प्रोजेक्ट और सर्विस
यहाँ IBM Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही आईबीएम के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में भी बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार हैं:-
- ब्लॉकचेन
- IoT
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- क्वांटम कम्प्यूटिंग
- कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- कंसल्टिंग
- क्लाउड कम्प्यूटिंग
- रोबोटिक
- ऑटोमेशन
संबंधित लेख
आशा है कि आपको IBM Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।