राजस्थान के त्यौहार एवं मेले पर आधारित जीके प्रश्नोत्तर 

1 minute read
राजस्थान के त्यौहार एवं मेले

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजस्थान का अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से समृद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भी भरा हुआ है। इसी कारण से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। यहाँ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान के त्यौहार एवं मेले से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जा रहे हैं।

राजस्थान के बारे में 

राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था। यह नाम इसे एक अंग्रेज अधिकारी जार्ज थामस द्वारा सन् 1800 में दिया गया था। इसके बाद प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान’ में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा। राजस्थान पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। राजस्थान राज्य की सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर तक लगती है। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है। 

50+ राजस्थान के त्यौहार एवं मेले पर आधारित जीके प्रश्न 

यहाँ राजस्थान के त्यौहार एवं मेले पर आधारित 50+ जीके प्रश्न दिए जा रहे हैं : 

  1. फूलडोल के मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है?
    उत्तर : भीलवाड़ा 
  2.  चैत कृष्णा के समय जयपुर में कौनसा मेला आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : शीतला माता का मेला 
  3.  अजमेर में सावन अमावस्या को कौनसा मेला आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : कल्पवृक्ष मेला 
  4. रामदेव का मेला कब आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : भाद्रपद शुल्का द्वितीय 
  5. खेजड़ी शहीदी मेला किस जिले में आयोजित होता है?
    उत्तर : जोधपुर 
  6. कोटा में दशहरा मेला कब आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : आश्विन शुक्ला दशमी पर 
  7. आदिवासियों का प्रसिद्ध मानगढ़ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : बांसवाड़ा 
  8.  हिंडोला महोत्सव किस जिले में मनाया जाता है?
    उत्तर : पुष्कर 
  9. श्री जसवंत पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : भरतपुर 
  10. गिर गायों का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : अजमेर 
  11. बनेश्वकर का मेला किस तिथि को आयोजत किया जाता है?
    उत्तर : माद्य पूर्णिमा 
  12. राजस्थान का कुम्भ कहाँ लगता है?
    उत्तर : बाड़मेर 
  13. गधों का मेला कहाँ लगता है?
    उत्तर : जयपुर 
  14. राजस्थान में सबसे ज्यादा पशु मेले कहाँ लगते हैं? 
    उत्तर : नागौर 
  15. गौतमेश्वर का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : सिरोही 
  16. तीर्थराज का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : धौलपुर 
  17. गरुड़ मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : भरतपुर 
  18. कजली तीज मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    उत्तर : बूंदी 

19 .  कपिल मुनि मेला कहाँ लगता है?
उत्तर : कोलायत में 

20. बाणगंगा मेला कहाँ लगता है?
उत्तर : जयपुर 

21. किसकी याद में तिलवाड़ा मेला आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मल्लिनाथ जी 

22. तेतीजी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
उत्तर : परबतसर 

23.  किस जिले में भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है?
उत्तर : अलवर 

24. राजस्थान का बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है?
उत्तर : माघ 

25. सीताबाड़ी का मेला किस जिले में लगता है?
उत्तर : बारां 

26.  कौनसा मेला साल में दो बार आयोजित किया जाता है?
उत्तर : करणी माता का मेला 

27. बादशाह का मेला किस शहर में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : ब्यावर 

28. केसरियानाथ का मेला कहाँ आयोजित होता है?
उत्तर : धुलेव 

29. फूलडोल मेला किस पंथ द्वारा मनाया जाता है?
उत्तर : रामस्नेही पंथ द्वारा 

30. कौनसा मेला साल में दो बार आयोजित किया जाता है?
उत्तर : करणी माता का मेला 

31. आदिवासियों का कुम्भ किस मेले को कहा जाता है?
उत्तर : बेणेश्वर मेला 

32. गोगाजी का मेला किस माह में भरता है?
उत्तर ; भाद्रपद 

33. कौनसा मेला वृक्षों के संरक्षण से जुड़ा है?
उत्तर : खेजङली का मेला 

34. चंद्रभागा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
उत्तर : झालावाड़ 

35. धौलागढ़ मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : अलवर 

36. लांगुरिया का संबंध राजस्थान के किस मेले से है?
उत्तर : कैलादेवी मेला 

37.  परबतसर का मेला किसकी याद में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : तेजाजी 

38. अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस तिथि से किस तिथि तक भरता है?
उत्तर : पहली रज्जब से नौ रज्जब तक 

39. धीगांगवार का पर्व किस जिले से संबंधित है?
उत्तर : जोधपुर 

40. अन्नकूट मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
उत्तर : नाथद्वार 

41. राजस्थान का वह मेला जो दीपदान से जुड़ा हुआ है?
उत्तर : चंद्रभागा मेला 

42. राजस्थान के बावजी के मेले का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : डामोर 

43. कोंकण तीर्थ किस स्थान को कहा जाता है?
उत्तर : पुष्कर 

44. कल्याणजी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
उत्तर : डिग्गी 

45. मेड़ता का बलदेव पशु मेला कब लगता है?
उत्तर : चैत्र 1 से पूर्णिमा 

46. तारकीन का उर्स  मेला कहां लगता है?
उत्तर : नागौर 

47. किस शासक के राज में कोटा में दशहरे के मेले की शुरुआत हुई?
उत्तर : राजा माधो सिंह 

48. नागौर का मेला मुख्यत: कैसा मेला है?
उत्तर : पशु मेला 

49. मरू उत्सव कब मनाया जाता है?
उत्तर : जैसलमेर 

50. कैलादेवी का मेला कब लगता है?
उत्तर : चैत्र शुक्ल पक्ष में 

राजस्थान के त्यौहार एवं मेले पर आधारित जीके क्विज़ 

यहाँ राजस्थान के त्यौहार एवं मेले पर आधारित जीके क्विज़ दी जा रही है : 

  1. कल्याणजी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    (A) जयपुर
    (B) आमेर
    (C) उदयपुर 
    (D) जैसलमेर
    उत्तर : तीरंदाजी 
  2. बैलगाड़ी मेले के नाम से कौनसा मेला प्रसिद्ध है?
    (A) पुष्कर मेला
    (B) कल्पवृक्ष मेला
    (C) कल्याणजी का मेला
    (D) शीतला माता का मेला
    उत्तर : शीतला माता का मेला 
  3. बाबू महाराज का मेला किस शहर में लगता है।
    (A) जयपुर
    (B) धौलपुर
    (C) बीकानेर
    (D) कोटा
    उत्तर : धौलपुर 
  4. शाहपुरा भीलवाड़ा में आयोजित होने वाला फूलडोल मेला कब आयोजित किया जाता है? (A) रंगपंचमी को
    (B) ऋषि पंचमी को
    (C) नाग पंचमी  को
    (D) बसंत पंचमी को
    उत्तर : रंगपंचमी को
  1. रानी सती को समर्पित लक्खी मेला कहाँ आयोजित किया जाता है? 
    (A) अजमेर
    (B) जयपुर
    (C) जैसलमेर 
    (D) झुनझुनूं
    उत्तर : झुनझुनूं
  1. राजस्थान में त्रिनेत्र गणेश मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
    (A) सवाई माधोपुर
    (B) जयपुर
    (C) जैसलमेर 
    (D) झुनझुनूं
    उत्तर : सवाई माधोपुर 
  2.  मत्स्य महोत्सव राजस्थान के किस शहर में मनाया जाता है?
    (A) अजमेर
    (B) जयपुर
    (C) कोटा
    (D) अलवर
    उत्तर : अलवर 
  3.  सबसे बड़ा आदिवासी मेला किसे माना जाता है?
    (A) बनेश्वर मेला
    (B) बाणगंगा मेला
    (C) पुष्कर मेला
    (D) गोपेश्वर मेला
    उत्तर : बनेश्वर मेला 
  4. हाड़ौती का सुरंगा मेला किसे कहा जाता है?
    (A) रामदेवरा मेला
    (B) परबतसर मेला
    (C) गोपेश्वर मेला
    (D) चंद्रभागा मेला
    उत्तर : चंद्रभागा मेला 

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको राजस्थान के त्यौहार एवं मेले के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*