IAS Subjects List : जानिए UPSC IAS परीक्षा में कितने विषय होते हैं?

2 minute read
IAS Subjects List in Hindi

IAS Subjects List in Hindi: यूपीएससी के एग्जाम क्लीयर करने में सब्जेक्ट्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यूपीएससी में 50 से 60 सब्जेक्ट्स होते हैं। कैंडिडेट्स को एग्जाम देन से पहले यूपीएससी में सब्जेक्ट्स के बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सही प्लानिंग और दिशा की के साथ ही सब्जेक्ट्स की सही समझ एग्जाम क्लियर करने मदद करती है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम IAS Subjects List in Hindi विस्तार से जानेंगे।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीUPSC
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर), इंटरव्यू
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202320 सितंबर 2024 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ भारत की अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में भी रिक्रूटमेंट किया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग भारत में ग्रेड A और B के ऑफिसर्स का चयन करना है। UPSC सेंट्रल और स्टेट लेवल पर 24 सर्विसेज के एग्जाम आयोजित करती है। UPSC की ओर से हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा कराई जाती है।

यूपीएससी आईएएस में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

यूपीएससी आईएएस के लिए एग्जाम देने से पहले काफी पढ़ना पड़ता है। यूपीएससी में 9 अनिवार्य सब्जेक्ट्स होते हैं। इसके अलावा कुछ सब्जेक्ट्स ऑप्शनल होते हैं और लिटरेचर सब्जेक्ट्स भी होते हैं। कैंडिडेट्स को एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए सभी सब्जेक्ट्स पर फोकस रखना पड़ता है, लेकिन इससे पहले कैंडिडेट्स को IAS Subjects List in Hindi सही से जानना चाहिए, जोकि नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया है।

UPSC आईएएस प्रीलिम्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IAS Subjects List in Hindi इस प्रकार हैः-

  • इतिहास 
  • भूगोल 
  • पाॅलिटिकल साइंस
  • इकोनाॅमिक्स
  • जनरल स्टडीज (करंट अफेयर्स)
  • सामान्य नाॅलेज (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाॅजी) 
  • समाजशास्त्र
  • एनवायरनमेंट
  • रीजनिंग
  • जनरल मेंटल एबिलिटी।

UPSC आईएएस मेंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

UPSC मेंस एग्जाम के लिए IAS Subjects List in Hindi इस प्रकार हैः-

  • इंग्लिश
  • भारतीय भाषा
  • निबंध
  • पाॅलिटिकल साइंस 
  • सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • भारतीय विरासत और संस्कृति
  • भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास
  • भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल
  • शासन और संविधान
  • सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • नैतिकता
  • एप्टिट्यूड
  • एनवायरोमेंट।

UPSC आईएएस में अनिवार्य सब्जेक्ट कितने होते हैं?

UPSC मेंस एग्जाम के लिए अनिवार्य IAS Subjects List in Hindi इस प्रकार हैः-

  • निबंध
  • जनरल स्टडीज
  • इंग्लिश
  • इंडियन लैंग्वेज।

UPSC आईएएस में ऑप्शनल सब्जेक्ट कितने होते हैं?

UPSC IAS Subjects List in Hindi के ऑप्शनल सब्जेक्ट इस प्रकार हैंः- 

  • कृषि (Agriculture)
  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science)
  • एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  • वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र (Commerce and Accountancy)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • विद्युत अभियन्त्रण (Electrical Engineering)
  • भूगोल (Geography)
  • भूगर्भ शास्त्र (Geology)
  • इतिहास (History)
  • कानून (Law)
  • प्रबंध (Management)
  • अंक शास्त्र (Mathematics)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • चिकित्सा विज्ञान (Medical Science)
  • दर्शन (Philosophy)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • लोक प्रशासन (Public Administration)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • आंकड़े (Statistics)
  • जीव विज्ञान (Zoology)
  • निम्नलिखित भाषाओं में से किसी एक का साहित्य 
असमियाबंगालीबोडोडोगरी
गुजरातीहिंदीकन्नड़कश्मीरी
कोंकणीमैथिलीमलयालममणिपुरी
मराठीनेपालीउड़ियापंजाबी
संस्कृतसंथालीसिंधीतमिल
तेलुगुउर्दूअंग्रेजी

UPSC आईएएस का एग्जाम पैटर्न क्या है?

IAS Subjects List in Hindi जानने के साथ ही कैंडिडेट्स को UPSC आईएएस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न भी समझना चाहिए, जोकि नीचे दी गई टेबल में दिया गया हैः-

UPSC IAS प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

पेपरपेपर का प्रकारक्वैश्न नंबरमार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज 1ऑब्जेक्टिव1002002 घंटा
जनरल स्टडीज 2ऑब्जेक्टिव802002 घंटा

यूपीएससी आईएएस मेंस एग्जाम पैटर्न 

पेपरसब्जेक्टसमयकुल अंक
पेपर 1निबंध3 घंटा250
पेपर 2जनरल स्टडीज 13 घंटा250
पेपर 3जनरल स्टडीज 23 घंटा250
पेपर 4जनरल स्टडीज 33 घंटा250
पेपर 5जनरल स्टडीज 43 घंटा250
पेपर 6ऑप्शनल 13 घंटा250
पेपर 7ऑप्शनल 23 घंटा250

UPSC आईएएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC एग्जाम में IAS Subjects List in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया गया हैं, जिनसे आप अपनी एग्जाम की तैयारी और बेहतर कर सकते हैंः-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
All About UPSC Civil Services ExamNishant Jain यहां से खरीदें
Fastrack MathsSatish vase यहां से खऱीदें
NCERT Notes Indian Economy Class 9-12 (Old+New) for UPSCNihit Kishore, Rakesh Kumar Roshanयहां से खरीदें
Rapidfire General Knowledge & Current Affairs 2024 Disha Expertsयहां से खरीदें
Important Topics for UPSC CMS -2023Dr Deeksha Agarwal (Author), Dr Akash Tamrakar यहां से खरीदें
Fundamentals of Essay and Answer Writing Paperback Anudeep Durishettyयहां से खऱीदें
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) OnlineVerdanयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें
Cracking The CSAT Paper2Aman Kumar Rudraksh Tripathiयहां से खरीदें
CSAT For UPSC Civil Services ExamEdgar Thorpe Showick Thorpeयहां से खरीदें
Static General KnowledgeA P Bhardwaj यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude Atul Gargयहां से खरीदें

UPSC परीक्षा से सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्नजानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

यूपीएससी मेंस में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेन्स एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म क्या है?

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) होती है। 

किस ऑप्शनल का सिलेबस सबसे छोटा है?

यूपीएससी में दर्शन शास्त्र का सिलेबस सबसे छोटा है।

यूपीएससी के लिए सबसे आसान वैकल्पिक विषय कौन सा है?

यूपीएससी के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट में सबसे आसान समाजशास्त्र माना जाता है।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

275 अंक का होता है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको IAS Subjects List in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

12 comments
  1. thank you so much aaj Mujhe itni khushi hui hai na ki bata nahi sakti meri help karne ke liye bahot bahot sukriya

    1. पल्लवी जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

    1. राहुल जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

    1. राहुल जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।