HSI कोर्स हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर बनने के लिए किया जाता है। यह कोर्स डिप्लोमा स्तर का होता है। कैंडिडेट द्वारा चुने गए कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के आधार पर इस कोर्स की समय अवधि 1, 2 या 3 साल हो सकती है। यह समय अवधि कैंडिडेट की क्वालिफ़िकेशन पर भी निर्भर करती है। लगातार बढ़ते इन्डस्ट्रियालाईज़ेशन से इस सेक्टर में जॉब्स की मांग भी बढ़ रही है। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और जानिए hsi course details in hindi के बारे में विस्तार से।
कोर्स | HSI- हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स |
समय अवधि | 1 साल |
योग्यता | 10वीं पास |
एडमिशन प्रोसेस | मेरिट बेस्ड |
जॉब प्रोफाइल्स | हेल्थ इंपेक्टर, फूड इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट |
एवरेज सैलरी | 3 लाख से 6 लाख तक |
This Blog Includes:
- HSI कोर्स क्या है?
- जानिए HSI कोर्स क्यों करें?
- HSI कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या होनी आवश्यक हैं?
- HSI कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस क्या होता है?
- HSI कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?
- HSI कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज के नाम
- HSI कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता
- HSI कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए
- HSI कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- क्या HSI कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं?
- HSI कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स
- HSI कोर्स के बाद करियर स्कोप
- टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
- FAQs
HSI कोर्स क्या है?
HSI कोर्स हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर बनने के लिए किया जाने वाला कोर्स है। यह आमतौर पर डिप्लोमा कोर्स होता है। हेल्थ सेनेटरी इंपेक्टर यानि स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक एक स्वास्थ्य स्वच्छ व्यावसायिक व्यापार है। व्यापार की अवधि छह महीने के दो सेमेस्टर के साथ एक वर्ष है। शिक्षण घंटों के दौरान, छात्रों को विभिन्न विषयों जैसे जनता का वर्गीकरण: स्वास्थ्य और खाद्य पदार्थों का महत्व, दैनिक आवश्यकताओं का आकलन सिखाया जाता है। पोषण का, विशेष समूह के लिए पोषण की आवश्यकता का आकलन, संतुलित आहार का कोडिंग, पोषण का आकलन, परिवार की स्थिति, पोषण का सर्वेक्षण, शिक्षा और इसके महत्व और उपचारात्मक पोषण। व्यापार पाठ्यक्रम सफल होने के बाद अन्य व्यवसायों की तरह कैरियर उन्मुख प्रकृति का है।
जानिए HSI कोर्स क्यों करें?
नीचे कुछ ऐसे कारण बताए जा रहे हैं जो hsi course details in hindi को आकर्षक विकल्प बनाते है-
- आप पब्लिक हेल्थ और हाइजीन के बारे में जानेंगे
- आप अपने देश को स्वच्छ बनाने में योगदान करेंगे
- आप बीमारियाँ और उनका संक्रमण रोक पाने में सक्षम बनेंगे
- आप फ़ील्ड ट्रिप्स पर जा सकेंगे
HSI कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या होनी आवश्यक हैं?
Hsi course details in hindi करने के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स हैं-
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- एनालिटिकल स्किल्स
- आर्गेनाईजेशन स्किल्स
- टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
- टेक्निकल स्किल्स
- स्ट्रेस मैनेजमेंट
- रूल्स और रेगुलेशंस का पालन करने की समझ
- ईमानदारी
HSI कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस क्या होता है?
HSI कोर्स सिलेबस यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर अलग- अलग हो सकता है। आमतौर पर फॉलो किया जाने वाला सिलेबस कुछ इस प्रकार है:
कॉन्सेप्ट ऑफ़ हेल्थ एंड डिसीज़ | कांसेप्ट ऑफ़ एप्लाइड एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी |
न्यूट्रिशन एंड हेल्थ | माइक्रोबायोलॉजी |
सोशियोलॉजी | बहवोरिअल साइंस |
एनवायर्नमेंटल हेल्थ | प्रिंसिपल्स ऑफ़ एपिडेमोलॉजी |
बेसिक हेल्थ इनफार्मेशन | स्क्रीनिंग फॉर डिसीज़ेस |
वाइटल स्टेटिस्टिक्स | बेसिक मेडिकल स्टेटिस्टिक्स |
HSI कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?
HSI कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज हैं-
- जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- ऑस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फूड सेफ्टी
- कैपेला यूनिवर्सिटी
- बेलर यूनिवर्सिटी
- गिलिन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल पब्लिक हेल्थ
HSI कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज के नाम
HSI कोर्स करने के लिए भारत के कुछ टॉप कॉलेज हैं-
- एपेक्स प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर
- जे. एस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद
- जिज्ञासु एकडेमी, द्वारका
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
- स्कूल ऑफ़ हेल्थ इस्पेक्टर, तिरुवनंतपुरम
HSI कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता
विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीएससी फूड टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-
- आवेदक का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
- मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
- मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
- विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
HSI कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
HSI कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
क्या HSI कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं?
भारत में फिलहाल hsi course details in hindi कोर्स करने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम मौजूद नहीं है।
HSI कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स
HSI कोर्स करने के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ बुक्स हैं –
Environmental Sanitation, Health and Panchayati Raj | यहाँ से खरीदें |
Environmental Hygiene For Nursing Students | यहाँ से खरीदें |
Public Health Administration: Principles For Population-Based Management | यहाँ से खरीदें |
General Studies- Manorama Year Book | यहाँ से खरीदें |
HSI कोर्स के बाद करियर स्कोप
राज्य और केंद्र स्तर पर सरकारी विभागों में हेल्थ इस्पेक्टर/ सेनेटरी इंस्पेक्टर का एक निश्चित पद होता है। इन सरकारी विभागों में नगर निगम, नगर पालिका, रेलवे, अस्पताल, छावनी क्षेत्र, सरकारी संस्थान, तेल रिफाइनरी और कारखाने आदि जैसे विभाग शामिल हैं। प्राइवेट ऑर्गनाइज़ेशन में अस्पताल, होटल, मेटल इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री , ट्रेवल एंड एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स आदि में करियर स्कोप है।
टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
HSI कोर्स के बाद कुछ टॉप जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी डिटेल्स यहाँ दी जा रही हैं –
हेल्थ इंपेक्टर | ₹23,788 प्रति माह |
फूड इंस्पेक्टर | ₹40,000 प्रति माह |
लेबोरेटरी असिस्टेंट | ₹20,000 |
इसके अलावा आप hsi course details in hindi के बाद बतौर सर्वेयर, मेडिकल असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट काम कर सकते हैं।
FAQs
HSI की फुल फॉर्म हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर है।
जी हाँ, hsi course details in hindi के बाद करियर स्कोप है। आप विभिन्न इंडस्ट्रीज़ में एक हेल्थ इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट, फ़ूड इंस्पेक्टर, सर्वेयर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं।
अस्पताल, होटल, मेटल इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री , ट्रेवल एंड एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स आदि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ HSI कोर्स के बाद अपार मौके हैं।
आशा करते हैं कि आपको HSI कोर्स क्या है और कैसे करें? hsi course details in hindi पर हमारा ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।