G20 Current Affairs in Hindi 2024 : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

2 minute read
G20 Current Affairs in Hindi (1) (1)

G20 Current Affairs In Hindi 2024 : जी20 (Group of Twenty) विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। 2024 में जी20 की चर्चा और गतिविधियाँ वैश्विक सहयोग और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। 2024 में यह शिखर सम्मेलन ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहा है।

आपको बता दें कि यह शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। G-20 की स्थापना 1999 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने से संबंधित नीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई थी। G-20 और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमने तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए कुछ G20 Current Affairs in Hindi तैयार किए हैं, जिससे उनको परीक्षाओं के समय काफी मदद मिल सकती है। इसलिए G20 Current Affairs in Hindi 2024 समझने के लिए के लिए इस ब्लाॅग को अंत तक देखें।

G20 के बारे में

G20 का पूरा नाम ग्रुप ऑफ़ 20 है और इसकी स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी। G20 मंच का सबसे बड़ा मकसद आर्थिक सहयोग है। G20 आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर भी बात करता है। G20 समिट वैश्विक स्तर पर कृषि, बिजनेस, रोजगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दों को शामिल करता है।

यह भी पढ़ें- 20 Youth Priorities For G20 in Hindi

जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (G20 Current Affairs in Hindi)

जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (G20 Current Affairs in Hindi) यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं-

प्रश्न 1 : G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत पूरे भारत में कई स्थानों पर 32 विभिन्न क्षेत्रों में कितनी बैठकें करेगा?

(A) लगभग 300

(B) लगभग 200

(C) लगभग 500

(D) लगभग 900


प्रश्न 2 : G20 की पहली आधिकारिक बैठक कहां हुई थी?

(A) दिसंबर 1988 में इंडोनेशिया

(B) दिसंबर 1997 में पुर्तगाल 

(C) दिसंबर 1999 में बर्लिन

(D) दिसंबर 1960 में भारत 


प्रश्न 3 : G-20 नेता 2010 से बैठक करते हैं?

(A) प्रतिवर्ष 

(B) प्रतिमाह 

(C) हर छह माह 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 4 : G-20 सदस्य देश विश्व सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करते हैं?

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75%

(B) 80% से अधिक, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75% और विश्व की 60% आबादी 

(C) उपर्युक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 5 : भारत पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कब तक करेगा?

(A) 1 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023

(B) 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023

(C) 1 दिसंबर 2022 से 09 दिसंबर 2023

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 6 : G20 शिखर सम्मेलन 2023 का विषय है?

(A) लोग, ग्रह, समृद्धि

(B) वसुधैव कुटुंबकम

(C) वैश्विक अर्थव्यवस्था

(D)  इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 7 : G20 दो समानांतर ट्रैकों के माध्यम से संचालित होता है?

(A) वित्त ट्रैक का नेतृत्व 

(B) विकासशील अर्थव्यवस्था

(C) फाइनेंस ट्रैक और शेरपा ट्रैक

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 8 : G20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरित है?

(A) गुलाबी, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(B) पीला, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(C) केसरिया, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 9 : भारत के लिए G20 अध्‍यक्षता को किसकी शुरुआत कहा गया है?

(A) स्वर्णकाल

(B) अमृतकाल

(C) ये सभी 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 10 : भारत की अध्यक्षता में तीसरी G20 बैठक कहां शुरू हुई?

(A) गंगटोक, सिक्किम

(B) मुंबई 

(C) भुवनेश्वर

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 11 : भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दूसरी बैठक कब आयोजित की गई? 

(A) भुवनेश्वर

(B)  गंगटोक, सिक्किम

(C) दिल्ली 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 12 : 2021-22 में देश का समुद्री खाद्य निर्यात कितना है? 

(A) 8.76 बिलियन अमरीकी डालर

(B) 10.77 बिलियन अमरीकी डालर

(C) 7.76 बिलियन अमरीकी डालर

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 13 : आज तक G20 के कितने शिखर सम्मेलन आयोजित हुए हैं?

(A) 17

(B) 11

(C) 20

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 14 : निम्नलिखित में से G20 के बारे में कौन सा कथन सही है?

(A) जी20 की अध्यक्षता वर्तमान, तत्काल अतीत और भविष्य के मेजबान देशों से बनी “ट्रोइका” द्वारा समर्थित है।

(B) जी20 का एक स्थायी सचिवालय है।

(C) 2015 में जी20 की अध्यक्षता चीन के पास थी।

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 15 : G20 2023 लोगो की प्रेरणा क्या है?

(A) फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज

(B) रूस का राष्ट्रीय ध्वज

(C) भारत का राष्ट्रीय ध्वज 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 16 : G20 का क्या मतलब है?

(A) ग्रैंड 20 राष्ट्र

(B) ग्रेट 20 देश

(C) 20 का समूह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 17 : G-20 के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) इमॅन्यूएल मैक्रों

(C) व्लादिमीर पुतिन

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 18 : 2023 में G20 का कौनसा संस्करण होगा? 

(A) 19वां संस्करण (18वां संस्करण)

(B) 18वां संस्करण (18वां संस्करण)

(C) 20वां संस्करण (18वां संस्करण)

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 19 : निम्नलिखित में G20 की शुरुआत हुई थी?

(A) G5 के रूप में

(B) G7 के रूप में

(C )  G20 के रूप में

(D)  इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 20 : भारत में ‘महिला 20 शिखर सम्मेलन’ का मेजबान कौन सा राज्य रहा है?

(A) तमिलनाडु

(B) ओडिशा

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) इनमें से कोई

उत्तरमाला

1. (B) 2. (C) 3. (A)4. (B)5. (B)6. (B)7. (C)8. (C )9. (B)10. (C)
11. (B)12. (C)13. (A)14. (A)15. (C)16.(C)17.(A)18. (B)19. (B) 20. (A)

यह भी पढ़ें- G20 Full Form in Hindi : जी20 का पूरा नाम क्या है और इसमें कौन से देश शामिल हैं?

जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े प्रश्न (G20 Current Affairs in Hindi 2024)

2024 में यह शिखर सम्मेलन ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहा है। रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (G20 Current Affairs in Hindi 2024) इस प्रकार हैं-

प्रश्न- G20 शिखर सम्मेलन 2024 कब और कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर-
G20 शिखर सम्मेलन 2024 ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में 18-19 नवंबर को आयोजित हुआ। यह पहली बार है जब ब्राज़ील शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है, जो वैश्विक शासन में इसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

प्रश्न- 2024 में G20 मेज़बान के रूप में ब्राज़ील की प्राथमिकताएं क्या हैं?
उत्तर-
ब्राज़ील की अध्यक्षता भूख और गरीबी से निपटने, सतत विकास (आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय) के तीन स्तंभों को आगे बढ़ाने और वैश्विक शासन में सुधार करने पर केंद्रित है। वैश्विक असमानता और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना भी एजेंडे का केंद्रबिंदु है।

प्रश्न- G20 2024 में किन प्रमुख विषयों पर चर्चा की जा रही है?
उत्तर-
चर्चाओं में वैश्विक आर्थिक सुधार, डिजिटल अर्थव्यवस्था सिद्धांत, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक भूख और अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष समाधान शामिल हैं, जिसमें चल रहे इज़राइल-हमास संघर्ष और अमेरिका और चीन जैसी वैश्विक शक्तियों के बीच तनाव को संबोधित करना शामिल है।

प्रश्न- G20 2024 में अफ्रीकी संघ की भागीदारी का क्या महत्व है?
उत्तर-
अफ्रीकी संघ आधिकारिक तौर पर स्थायी सदस्य के रूप में G20 में शामिल हो गया है। यह समावेश वैश्विक निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में वैश्विक दक्षिण के लिए अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के प्रयासों पर प्रकाश डालता है।

प्रश्न- कौन सी उल्लेखनीय अनुपस्थितियाँ या विकास G20 2024 को आकार दे रहे हैं?
उत्तर- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने समूह के काम में संभावित व्यवधानों का हवाला देते हुए शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने की घोषणा की। इसके बजाय, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रश्न- G20 ट्रोइका सिस्टम क्या है और यह 2024 में कैसे लागू होता है?
उत्तर-
ट्रोइका सिस्टम सहयोगी योजना में वर्तमान (ब्राजील), पिछले (भारत) और आगामी (दक्षिण अफ्रीका) प्रेसीडेंसी को शामिल करके G20 प्रक्रियाओं में निरंतरता सुनिश्चित करता है।

प्रश्न- 2024 के एजेंडे में G20 कार्य समूह क्या भूमिका निभाते हैं?
उत्तर- ब्राजील 15 शहरों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर 130 से अधिक बैठकों का समन्वय कर रहा है, जो कृषि, भ्रष्टाचार, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, ऊर्जा संक्रमण और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर केंद्रित हैं। ये बैठकें कार्रवाई योग्य योजनाएँ विकसित करने के लिए मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले होती हैं।

संबंधित ब्लाॅग्स

When is G20 Summit in Delhi : जानिए कब और कहाँ होगा जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजनजानिए क्या है G20 और भारत द्वारा इसकी अध्यक्षता करने पर क्या नज़र आएंगे बदलाव?
G20 2024 Host CountryVasudhaiva Kutumbakam : जी20 की टैगलाइन क्यों है महत्वपूर्ण?
G20 Delhi Guidelines : जानिए शहर में प्रतिबंध और सेवाओं से जुड़े दिशानिर्देश जानिए 18वें G20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 का कार्यक्रम
G20 शिखर सम्मेलन क्या है और यह कैसे काम करता है?G20 Members : जी20 में शामिल देशों के नाम क्या हैं?
जानिए कौन- कौन सदस्य हैं आमंत्रित और शामिल देशों के नामजी20 की स्थापना क्यों की गई थी?

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको G20 Current Affairs in Hindi आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सही लगी होगी। ऐसे ही G20 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*