Shaheed Diwas Slogan in Hindi: भारत के इतिहास में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपने कुशल नेतृत्व से समाज को सशक्त किया। आजादी के अमर नायकों में से एक महात्मा गांधी भी थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए कई आन्दोलनों का नेतृत्व किया। 30 जनवरी 1948 में, भारत की स्वतंत्रता के लिए अहिंसा के माध्यम से निरंतर संघर्षरत रहने वाले महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्ष 1948 से निरंतर शहीद दिवस को स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि भारत में मुख्यतः दो बार (गाँधी जी की पुण्यतिथि के रूप में 30 जनवरी और दूसरी बार 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के रूप में) शहीद दिवस मनाया जाता है। इस लेख में आपके लिए शहीद दिवस पर नारे (Shaheed Diwas Slogan in Hindi) दिए गए हैं, जो शहीद दिवस पर भारतीय जनमानस को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे।
This Blog Includes:
शहीद दिवस पर स्लोगन – Top 10 Shaheed Diwas Slogan in Hindi
यहाँ आपके लिए शहीद दिवस पर स्लोगन (Top 10 Shaheed Diwas Slogan in Hindi) दिए गए हैं, जो कि निम्नलिखित हैं ;
समाज को सशक्त बनाएं, शहीदों के सपनों को आओ अपना बनाएं।
सबको मिलकर शहीदों का सम्मान करना है, सभी को राष्ट्रहितों का विशेष ध्यान रखना है।
शहीदों के बलिदानों से सीख लो, देशभक्ति से अपनी दुनिया का दिल जीत लो।
स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ेंगे हम, शहीदों की ही तरह भारत माता की रक्षा करेंगे हम।
जिनके खून से आज़ादी लिखी गई, वे शहीद हमारे दिलों में बस गए।
शहीदों को भूलना भयानक साबित होगा, इतिहास को भूलना विनाशक साबित होगा।
अपने पुरखों से मिली आज़ादी को संरक्षित करें, समाज को सुरक्षित करें।
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन, बलिदानी गाथाओं को नमन।
बलिदानों को याद करें, बलिदानियों का सम्मान करें।
भारत राष्ट्र को समृद्ध बनाना है, भारत राष्ट्र को संपन्न बनाना है।
समाज को सशक्त बनाएं, स्वच्छ भारत के लिए आवाज़ उठाएं।
यह भी पढ़ें – शहीद दिवस (30 जनवरी) पर भाषण
विद्यार्थियों के लिए शहीद दिवस पर नारे
विद्यार्थियों के लिए शहीद दिवस पर नारे, विद्यार्थियों को शहीद दिवस के इतिहास को बताने के साथ-साथ विद्यार्थियों को एकतासूत्र में बांधने का काम करेंगे। विद्यार्थियों के लिए Shaheed Diwas Slogan in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-
शहीद दिवस समाज को साहसी बनाएगा, शहीद दिवस पर शहीदों को याद पुनः किया जाएगा।
शहीद दिवस का अवसर पर, समाज को संगठित करे हर सकारात्मक खबर।
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन, शहीदों के देशप्रेम और निष्ठा को नमन।
राष्ट्र के प्रति सबकी जिम्मेदारी तय हो, “विश्वगुरु भारत” का शहीद दिवस पर दृढ़ निश्चय हो।
शहीद दिवस के अवसर पर जागो रे भारतवासी, मातृभूमि पर हों समर्पित आओ मेरे भारतवासी।
शहीद दिवस पर देश का सम्मान बढ़े, जागे हर भारतवासी और केवल सच्चा इतिहास पढ़े।
सौगंध है कि चैन से नहीं बैठेंगे हम तब तक, संकल्प हमारे पूरे नहीं हो जाते जब तक।
हम अपनी जीवनशैली बदल डालेंगे, शहीद दिवस पर राष्ट्रहित का संकल्प मन में ठानेंगे।
भारत के हर व्यक्ति के स्वतंत्र अधिकार हो, शहीद दिवस के अवसर पर हमारे राष्ट्र का हर जगह सम्मान हो।
हम भारत की रक्षा करेंगे, राष्ट्रहित में जीवन सफल करेंगे।
यह भी पढ़ें – शहीद दिवस पर अनमोल विचार
शहीद दिवस पर नारे
शहीद दिवस पर नारे (Shaheed Diwas Slogan in Hindi) आपके लिए शहीद दिवस पर नारे पढ़ने को मिलेंगे, जो शहीदों के बलिदानों के बारे में युवा पीढ़ी को बताएगी। शहीद दिवस पर नारे निम्नलिखित हैं-
महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों को बल दें, भारत की पुण्यभूमि पर सभी का सम्मान करें।
हम भारतीयों में कोई मनभेद ना हो, आज़ादी पर हर नागरिक का समान अधिकार हो।
गांधी जी के जीवन से सीख लें, आज़ादी का सम्मान करें और खुशियों को जीत लें।
हर युग में शहीदों की पवित्र होती कहानी है, देशप्रेम में समर्पित है अपनी जवानी है।
गांधी जी ने दिया देश को अहिंसा का मंत्र, शहीदों के कारण है सुरक्षित भारत का लोकतंत्र।
भारत की आज़ादी में गाँधी जी का भी योगदान था, शहीदों का हर बलिदान बड़ा महान था।
स्वतंत्रता की कीमत को जानो, समय रहते निज साहस को पहचानो।
गांधी जी के विचारों को अपनाकर, जीवन को सफल करें हिंसा से स्वयं को बचाकर।
जीवन में सफल वही है, जिसको अपने इतिहास पर गर्व है-शर्म नहीं है।
हर व्यक्ति का मार्गदर्शन करते अहिंसा के विचार, शहीदों के कारण ही सुरक्षित है आज़ादी हर बार।
यह भी पढ़ें – साल में दो बार क्यों मनाते हैं शहीद दिवस : जानें कारण
शहीद दिवस पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे
यहाँ आपको शहीद दिवस पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे (Shaheed Diwas Slogan in Hindi) पढ़ने को मिल जायेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-
“शहीदों के बलिदान को याद रखो, और देश के लिए सदैव तैयार रहो।”-महात्मा गांधी
“शहीदों की शहादत को सदा याद रखो, और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लो।” -सुभाष चंद्र बोस
“शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ न जाने दो, और देश को मजबूत बनाने का प्रयास करो।” -लाल बहादुर शास्त्री
“शहीदों के लिए जय और वंदन, और देश की रक्षा के लिए शपथ।” -भगत सिंह
“शहीदों की यादों को दिल में संजोए रखो, और देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करो।” -जवाहरलाल नेहरू
यह भी पढ़ें – शहीद दिवस पर ऐसे दें युवाओं को राष्ट्रप्रेम की परिभाषा सिखाती बधाईयां!
FAQs
शहीद दिवस के नारे छात्रों को देशभक्ति और बलिदान की भावना सिखाते हैं। ये नारे उन्हें यह समझाते हैं कि आजादी और विकास के लिए त्याग और समर्पण कितना महत्वपूर्ण है।
शहीद दिवस पर युवाओं को यह संदेश देना चाहिए कि वे देश के विकास और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहें। शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देशभक्ति, एकता और सद्भावना को अपने जीवन में अपनाएं।
शहीद दिवस पर प्रेरणादायक स्लोगन लिखने के लिए याद रखें कि नारे में देशभक्ति की भावना झलके, शहीदों के बलिदान का सम्मान हो, सरल और इसके लिए यादगार शब्दों का प्रयोग करें।
शहीद दिवस पर स्कूल में देशभक्ति पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता, शहीदों के जीवन पर नाटक, देशभक्ति गीत और कविताओं का पाठ, मशाल रैली और देशभक्ति के नारे लगाना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।
भगत सिंह का सबसे प्रसिद्ध नारा “इंकलाब जिंदाबाद” था, जिसका अर्थ है “क्रांति अमर रहे।” यह नारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
संबंधित आर्टिकल
Slogan on Pollution in Hindi | World Literacy Day Slogan in Hindi |
Independence Day Slogan in Hindi | Shaheed Diwas History in Hindi |
आशा है कि इस लेख में लिखे शहीद दिवस पर नारे (Shaheed Diwas Slogan in Hindi) आपको पसंद आए होंगे, जो समाज को संगठित करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।