FCNR की फुल फॉर्म ‘विदेशी मुद्रा अनिवासी जमा’ (Foreign Currency Non-Resident) होती है जिसे आसान भाषा में ‘फॉरेन करेंसी नॉन रेज़िडेंट’ कहा जाता है। बता दें कि FCNR एक प्रकार का बैंक अकाउंट है जिसका उपयोग NRI अपने घन को विदेशी मुद्राओं में रखने के लिए करते हैं। यह अकाउंट विदेशी आय के प्रबंधन और ब्याज राशि की बचत के लिए कई लाभ प्रदान करता है। इस कारण से, FCNR ‘अकाउंट नॉन रेसिडेंट इंडियन’ (NRI),‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ (OCI) और ‘पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन’ (PIO) के लिए महत्वपूर्ण होता है। FCNR Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
FCNR Full Form in Hindi | ‘विदेशी मुद्रा अनिवासी जमा’ (Foreign Currency Non-Resident) |
एफसीएनआर अकाउंट की विशेषताएँ
फॉरेन करेंसी नॉन रेज़िडेंट (FCNR) अकाउंट सेविंग्स अकाउंट की तरह नहीं होते बल्कि इनमें एक निश्चित अवधि (1 से 5 साल) के लिए राशि जमा करनी पड़ती है। FCNR डिपॉज़िट में जमा की गई राशि पर निश्चित अवधि के लिए ब्याज़ भी दिया जाता है। वहीं FCNR डिपॉज़िट में एक देश से दूसरे देश में मुद्रा को कंवर्ट और ट्रांसफर किया जा सकता है। ध्यान दें कि ऐसे डिपॉज़िट पर मिलने वाले ब्याज़ को भी अन्य मुद्रा में कंवर्ट किया जा सकता है। यहाँ FCNR Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही एफसीएनआर अकाउंट की कुछ विशेषताएँ बताई गई हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-
- हैस्ले-फ्री रिन्यूअल
- टैक्स बेनिफिट्स
- क्विक प्रोसेसिंग
- अट्रैक्टिव लोन ऑप्शंस
- इजी मूवमेंट
संबंधित लेख
आशा है कि आपको FCNR Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।