परीक्षा में जाने से पहले जानें यह बेहतरीन Exam Tricks in Hindi

1 minute read
exam tricks in Hindi

परीक्षा का समय बहुत तनाव देने वाला होता है क्योंकि यह छात्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव डालता है, ऐसे में exam tricks in Hindi आपको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकते हैं। परीक्षा के समय अधिकतर छात्र स्ट्रेस में रहते हैं, कि अब परीक्षा की तैयारी कैसे करें। ऐसी कई ट्रिक हैं जिनका उपयोग आप परीक्षा में कर सकते हैं। 12 से 18 घंटे पढ़कर ही अच्छे नंबर लाना एक मिथ्य ही है, आप 8 घंटे पढ़ कर भी परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आपने कैसा पढ़ा है न कि कितना पढ़ा है। अच्छी तरह से की गई सिर्फ 1 घंटे की पढ़ाई पढ़ाई, सिर्फ रटते हुए की गई 10 घंटे की पढ़ाई से लाभदायक है। इस ब्लॉग में, छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए महत्वपूर्ण exam tricks in Hindi बताए गए हैं।

Source : Mister Proton

एग्जाम ट्रिक्स क्या होती हैं?

एग्जाम ट्रिक्स परीक्षा की तैयारी के समय पालन किए जाने वाले कुछ प्रभावी नियम हैं। एग्जाम ट्रिक्स सभी शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे उन सभी चीजों का एक संयोजन हैं जिन पर एक छात्र को अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही ये ट्रिक्स सिद्ध रणनीतियों का एक समूह हैं जो बहुत से छात्रों के लिए काम कर चुके हैं। एग्जाम ट्रिक्स के जरिए आप एक प्रभावी स्टडी प्लान भी बना सकते हैं। Exams tricks in Hindi पढ़ाई करने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में भी कार्य कर सकता है।

Exam Tricks in Hindi

परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण exam tricks in Hindi यहां बताए गए हैं-

अपनी नींद पूरी करें

परीक्षा के लिए देर रात तक जागकर रटना शायद सबसे बुरा काम है जो लगभग हर विद्यार्थी करता है। अच्छी नींद ही अच्छी याददाश्त का निर्माण करती है। अतः इसलिए सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा के पहले के महत्वपूर्ण सप्ताहों में भरपूर नींद लें। यहां तक कि परीक्षा के दिनों में भी पर्याप्त नींद लें इससे आपका स्ट्रेस कम होगा और अप चीज़ों को ज्यादा समय तक याद रख पाएंगे।

अपने अध्ययन स्थान को सुव्यवस्थित करें

पढ़ने के लिए एक ऐसी जगह चुनें जो आरामदायक हो और डिस्ट्रेक्शन से मुक्त हो। बिस्तर में पढ़ाई न करें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपना फोन दूर रखें। सभी सोशल मीडिया साइटों से लॉग आउट करें। सब तरफ के डिस्ट्रैक्शन से मुक्त होकर अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाएं। यह सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम ट्रिक है। जब आप खुद को डिस्ट्रेक्ट होने का कोई साधन ही नहीं देंगे, तब ही आप अच्छी तरह से मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

स्टडी ग्रुप बनाकर पढ़ाई करें 

एक ग्रुप में पढ़ाई करना आपके लिए बहुत इफेक्टिव हो सकता है। आप एक दूसरे को प्रश्नों या कॉन्सेप्ट्स को समझ और समझा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने भाई बहनों के साथ भी पढ़ सकते हैं। उन्हें पढ़ता हुआ देखकर आपकी भी पढ़ने की इच्छा बनी रहेगी।

दूसरों को उत्तर समझाएँ

बारी-बारी से एक-दूसरे को कठिन अवधारणाएँ समझाएँ। यदि आप इसे समझा सकते हैं, तो आप शायद इसे जानते और समझ सकते हैं। यदि कोई दोस्त न हो तो, अपने माता पिता या भाई बहनों को आपसे प्रश्न पूछने को कहें। इससे आप ख़ुद की तैयारी को जांच पाएंगे।

पिछली परीक्षा के प्रश्नपत्रों पर अभ्यास करें 

यह महत्वपूर्ण एग्जाम ट्रिक है। पिछले परीक्षा के प्रश्नपत्र आपके सीनियर्स या तो ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं। जब आप पिछले पेपरों का प्रयास करते हैं तो आपको परीक्षा दिलाने का एक नज़रिया मिल पाता है। पिछले प्रश्न पत्रों को इस प्रकार हल करें की आप खुद परीक्षा दिला रहे हैं और यही इस वर्ष का प्रश्न पत्र है। इससे आपको खुद की तैयारी का पता लगाने में मदद मिलती है।

नियमित ब्रेक लें और कुछ एक्सरसाइज करें

कम से कम हर 90 मिनट में पांच से 15 मिनट का ब्रेक लें, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय से पढ़ रहे हैं। थोड़ा एक्सरसाइज करें या 5 मिनट टहल लें। इससे आपके दिमाग को भी थोड़ा आराम मिलेगा और आप तरोताजा महसूस करेगें। ध्यान रहें कि ब्रेक का मतलब यह नहीं है कि आपने अपने मोबाइल में कुछ मनोरंजक विडियो देख लिए, यह आपको ऊर्जावान बनाने के बजाय और अधिक डिस्ट्रैक्ट करेगा। अतः ब्रेक में थोड़ी बहुत फिजिकल एक्टिविटी ज़रूरी है।

स्वस्थ भोजन करें और सेहत का ध्यान रखें 

स्वस्थ भोजन खाकर अपने शरीर और दिमाग का ख्याल रखें। शक्कर युक्त खाद्य पदार्थों से बचें क्योंकि ये शुरुआती बूस्ट के बाद ऊर्जा में कमी का कारण बनती है। पढ़ते समय अधिक से अधिक पानी पीकर खुद को डीहाइड्रेट रखें जिससे पानी की कमी शरीर में बिलकुल न हो और दिमाग सही से काम करें।

अपने परीक्षा के दिन की तैयारी करें 

पढ़ने के साथ साथ अपनी परीक्षा सम्बन्धित चीज़ों जैसे पेन, पेंसिल, रबर, कटर का भी विशेष ध्यान रखें। अपने साथ हमेशा एक एक्स्ट्रा पेन रखें, ताकि ज़रूरत के समय आपके पास सेकंड ऑप्शन मौजूद हो। परीक्षा के टाइम टेबल का ध्यान रखें, नहीं तो यह भी देखा जाता है, कि बच्चे धोखे में इंगलिश के पेपर के दिन सांइस की तैयारी करके जाते है। अतः ध्यान से टाइम टेबल देखें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें।

खुद को स्ट्रेस फ्री रखें 

सुबह के समय बीस मिनट का ध्यान, स्ट्रेस के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ज्यादा न सोचें, केवल खुद पर और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें। आत्मविश्वास से आप स्कूल की ही नहीं बड़ी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं भी आसानी से पास कर सकते हैं। ज़रूरत है, तो बस आत्मविश्वास की।

पूरे प्रश्नों को हल करें

पेपर लिखने से पहले प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए कुछ मिनट निकालकर खुद को तैयार करें। आप जो पढ़ रहे हैं उसे आपका दिमाग प्रोसेस करना शुरू कर देगा और अगर आपको उत्तर पता है तो आप अपने समय का अच्छे से उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनका उत्तर आपको अच्छी तरह से पता है। अंत में उन प्रश्नों को हल करें जिसमें आपको कोई परेशानी है। एक और ट्रिक यह है कि अधिक अंकों के प्रश्न जो आपको पता हैं, उनको पहले हल करें फिर बाद में कम अंकों के प्रश्नों पर अपना समय दें। 

FAQs 

परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें?

रिवीजन के दौरान कम से कम हर 90 मिनट में पांच से 15 मिनट का ब्रेक लें, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय से पढ़ रहे हैं। थोड़ा एक्सरसाइज करें या 5 मिनट टहल लें। इससे आपके दिमाग को भी थोड़ा आराम मिलेगा और आप तरोताजा महसूस करेगें।

क्या पिछले पेपर हल करना रिवाइज करने का सबसे अच्छा तरीका है?

पिछले परीक्षा के प्रश्नपत्र आपके सीनियर्स या तो ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं। जब आप पिछले पेपरों का प्रयास करते हैं तो आपको परीक्षा दिलाने का एक नज़रिया मिल पाता है। पिछले प्रश्न पत्रों को इस प्रकार हल करें की आप खुद परीक्षा दिला रहे हैं और यही इस वर्ष का प्रश्न पत्र है। इससे आपको खुद की तैयारी का पता लगाने में मदद मिलती है।

अच्छी तरह कैसे पढ़ें?

पढ़ने के लिए एक ऐसी जगह चुनें जो आरामदायक हो और डिस्ट्रेक्शन से मुक्त हो। बिस्तर में पढ़ाई न करें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपना फोन दूर रखें। सभी सोशल मीडिया साइटों से लॉग आउट करें। सब तरफ के डिस्ट्रैक्शन से मुक्त होकर अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाएं। यह सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम ट्रिक है। जब आप खुद को डिस्ट्रेक्ट होने का कोई साधन ही नहीं देंगे, तब ही आप अच्छी तरह से मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या परीक्षा से पहले रात को पढ़ना बुरा है?

परीक्षा के लिए देर रात तक जागकर रटना शायद सबसे बुरा काम है जो लगभग हर विद्यार्थी करता है। अच्छी नींद ही अच्छी याददाश्त का निर्माण करती है। अतः इसलिए सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा के पहले के महत्वपूर्ण सप्ताहों में भरपूर नींद लें। यहां तक कि परीक्षा के दिनों में भी पर्याप्त नींद लें इससे आपका स्ट्रेस कम होगा और अप चीज़ों को ज्यादा समय तक याद रख पाएंगे।

आशा है, आपको exam tricks in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया है। इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*