सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों को लंबे समय से न केवल उन कार्य प्रोफाइलों के लिए सराहा गया है, जो आपको सामाजिक कल्याण के लिए योगदान देती हैं, बल्कि आकर्षक वेतन के लिए भी। अतिरिक्त लाभ, भत्ते और प्रशंसा में फैक्टरिंग, यह नीति निर्धारण, संचार, लोक प्रशासन , कानून और व्यवस्था, कर और राजस्व, इंजीनियरिंग, सांख्यिकी और वैज्ञानिक क्षेत्रों में सफल करियर बनाने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है । सरकारी नौकरी के फायदे भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाली अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती का पसंदीदा तरीका प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से होता है जिसमें परीक्षण के दो या अधिक चरण शामिल हो सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से, हम आपको Advantages of Government Job के बारे में बताया जाएगा।
Table of contents
Check it: Check it: 100 Ling Badlo List in Hindi
भारत में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले सरकारी नौकरियों की सूची
- भारतीय प्रशासनिक सेवा [IAS]
- भारतीय विदेश सेवाएं [IFS]
- भारतीय पुलिस सेवा [IPS]
- भारतीय इंजीनियरिंग सेवा [IES]
- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां [सार्वजनिक उपक्रम]
- भारतीय वन सेवा
- बैंक पीओ
- रक्षा सेवाएँ
- RBI ग्रेड बी
- विश्वविद्यालय के शिक्षक / प्रोफेसर
- सेबी ग्रेड ए
- नाबार्ड ग्रेड ए और नाबार्ड ग्रेड बी
- अनुसंधान सहायक / वैज्ञानिक
8 घंटे की नौकरी
Government job जॉब का सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि केबल 8 घंटे काम करने होते हैं। 8 घंटे मिलने के बाद आप free टाइम में कुछ भी कर सकते हैं। Books पढ़ सकते हैं, अपने मन पसंदीदा चीजें कर सकते हैं। इसके सामने आप private job को देखोगे तो उसके अंदर 10 से 12 घंटे तक जॉब करना होता है।
फ्री हेल्थ केयर की सुविधा मिलेगी
Government job करने वाले व्यक्ति को फ्री मेडिकल की सुविधा मिलती है । व्यक्ति के साथ साथ उसके family members को भी यह सुविधा मिलती है। Health care मैं काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को city मे रहने के लिए घर भी दिया जाता है। सरकार personal life बहुत ही ख्याल रखता है।
- Dearness allowance
- Travel allowance
- House rent allowance
इसी प्रकार की अलग-अलग सुविधा मिलती है। Government job करने वाले कर्मचारी को जिंदगी की आखिरी सांस तक सरकार इन सभी चीजों का ख्याल रखती है।
Check it : 100 कठिन शब्द और उनके अर्थ [Most Difficult Words]
छुट्टी
Government job करने वाले व्यक्ति को private job मैं काम करने व्यक्ति से ज्यादा छुट्टी रहती है। भारत एक ऐसा देश है जिसके अंदर हर 2 महीने में एक बार त्योहार आता ही है। साथ ही गर्मियों की छुट्टी भी मिलती है और सर्दियों में भी छुट्टी मिलती है। Government job करने वाले कर्मचारी को 1 साल में 3 महीने से भी ज्यादा छुट्टी रहती है।
- 16 days national holiday
- Saturday Sunday
- Vacation
पेंशन स्कीम
Government job करने का सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि वह पूरी जिंदगी सरकार के साथ मिलकर सेवा करता है और इनके बदले उन्हें pension देता है। सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि कर्मचारी को तो पेंशन मिलता है परंतु उसकी मृत्यु होने के बाद भी उनके बीवी बच्चों को भी pension मिलता रहता है। परंतु private job मैं ऐसे किसी भी प्रकार की स्कीम नहीं होती।
Check it : Motivational Poems in Hindi
समाज में सम्मान बढ़ता है
Government job एक ऐसी जॉब है जिसमें automatically समाज में सम्मान बढ़ जाता है। जिसके पास गाड़ी, बंगला, पैसा, प्रॉपर्टी यह सभी चीजों हो तो कौन उसकी इज्जत नहीं करेगा आप ही बताइए। पैसा तो बहुत ही दूर की बात है परंतु सरकारी नौकरी ही लोगों के दिल में राज करने के लिए काफी होती है। Government job का नाम सुनते ही लोगों की नजर में अपनी एक अलग प्रकार की ही impression पढ़ती है।
Check it : Rowlatt act
Lifetime Job Security
Government job का सबसे बड़ा यह advantage होता है कि यह नौकरी Life time तक होती है। जिसके अंदर सरकारी कर्मचारी को 58 years तक नौकरी करनी होती है। सरकार ने एक अलग प्रकार का ही नियम बनाया है परंतु यह बात तो सबसे अच्छी है की life time income तो चालू ही रहती है।
Check it : साइंटिस्ट कैसे बने?
Family Benefit
क्या बात आपने सुनी ही होगी कि घर में एक आदमी government job करता है तो पूरा परिवार सुखी होता है। ऐसे कई सारे government job के अंदर विभाग होता है जो परिवार को सुविधा देती है।
- बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार खर्च भी उठाती है
- आसानी से लोन भी मिल जाता है
- मेडिकल विभाग का खर्चा भी नहीं लगता
- इसी प्रकार के कई सारे फायदे मिलते हैं
Check it : Indian Freedom fighters
काम का दबाव कम होता है
सरकारी नौकरी के फायदे मैं यह सबसे बड़ा advantage है कि यहां पर काम का बहुत ही कम दबाव होता है। यहां पर जरूरी नहीं होता कि आज के आज ही काम को complete करना। यहां पर किसी भी प्रकार की dead line नहीं होती।
वेतन वृद्धि और पदों नीति Promotion and Salary Increment
Government job के अंदर वेतन वृद्धि और प्रमोशन एक समय के लिए निर्धारित होता है।सैलेरी इंक्रीमेंट के लिए किसी भी प्रकार का extra काम करना नहीं होता। समय पूरा होते ही आप हो आप आपको promotion और salary increment मिल जाता है।
मजबूत आर्थिक मदद
Government job का यह भी एक advantage होता है कि आपको किसी भी प्रकार के लोन आसानी से मिल जाती है और उसके ऊपर का ब्याज भी बहुत कम होता है।
आशा करते हैं कि आपको Advantages of Government Job और सरकारी नौकरी के फायदे का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। जितना हो सके अपने दोस्तों और बाकी सब को शेयर करें ताकि वह भी Advantages of Government Job का लाभ उठा सकें और उसकी जानकारी प्राप्त कर सके और अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। हमारे Leverage Edu मैं आपको ऐसे कई प्रकार के ब्लॉक मिलेंगे जहां आप अलग-अलग विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।अगर आपको किसी भी प्रकार के सवाल में दिक्कत हो रही हो तो हमारी विशेषज्ञों आपकी सहायता भी करेंगे।