ESADE बिजनेस स्कूल क्यों है पढ़ाई के लिए बेस्ट?

2 minute read
ESADE बिजनेस स्कूल

ESADE बिजनेस स्कूल एक प्राइवेट कॉलेज और ग्रेजुएशन स्कूल है, जो कि स्पेन के बार्सिलोना में स्थित है। यह रोमन लियुल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज है। ESADE बिजनेस स्कूल को तीन एक्रीडिशन, EQUI, AACSB और AMBA से मान्यता प्राप्त है, तथा यह विश्व के सबसे बेहतर बिजनेस तथा लॉ स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त संस्थान भी है जिसे Financial Times, The Economist, Forbes और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने रैंक किया है। इस ब्लॉग में हम ESADE बिजनेस स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विषयों से लेकर उनके एडमिशन डेट तथा चुनने के कारणों पर चर्चा करेंगे।

संस्थान का नामESADE बिजनेस स्कूल
स्थापना वर्ष1958
मोटोDo Good, Do Better
विद्यार्थियों की संख्या7500
कैंपससेंट क्यूगैट कैंपस, बार्सिलोना पेड्राल्बेस कैंपस, मैड्रिड कैंपस
डीनएडुआर्डो बर्चे, जोसेप फ्रेंच
डायरेक्टरकोल्डो एक्बारिया

ESADE बिजनेस स्कूल को क्यों चुनें?

ESADE बिजनेस स्कूल विद्यार्थियों को बिजनेस तथा मैनेजमेंट के क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करता है। आप यहां से अपने चुने हुए विषय से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस संस्थान को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए हुए हैं-

  • प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों कि डाइवर्स कम्युनिटी: आप ESADE बिज़नेस स्कूल में 100 से भी अधिक देशों के विद्यार्थियों के साथ पढ़ सकते हैं।
  • एक्सपर्ट फैकल्टी तथा वैल्युएबल रिसर्च: ESADE बिज़नेस स्कूल के सभी प्रोफेसर प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं जिन्हे कानूनी तथा व्यावसायिक दुनिया से निकटतम संपर्क में काम करने का अनुभव प्राप्त है। रिसर्च और कंसल्टेशन में व्यापक अनुभव के साथ वे लोग आपको एक फ्यूचर लीडर बनने में मदद करेंगे। 
  • एकेडमिक ट्रेनिंग सिस्टम: ESADE की इनोवेटिव कार्य प्रणाली एक कठोर एकेडमिक प्रशिक्षण को जोड़ती है जिसमें सीखने के अनुभव से आप व्यवसाय कि वास्तविकता के बारे में और अधिक जान पाते हैं तथा भविष्य में एक अच्छी जॉब पाने के लिए सक्षम हो पाते हैं।
  • अत्याधुनिक कैंपस: इस बिज़नेस स्कूल को इसके स्टेट ऑफ द आर्ट कैंपस की वजह से भी चुना जा सकता है। क्योंकि सैंट सिगट कैंपस में वर्ल्ड क्लास लर्निंग एनवायरनमेंट उपलब्ध है जो कि बार्सिलोना के पास में स्थित है।
  • वन टू वन सपोर्ट: 
    • आपके कॉर्डिनेटर हमेशा आपके संपर्क में रहेंगे। 
    • संस्थान में इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइज़र होंगे। 
    • ESADE कि स्टुडेंट काउंसलिंग कि सुविधा बहुत अच्छी है। 
    • संस्थान में बडी सिस्टम (Buddy system) कि सहायता से सर्व प्रथम दिन से ही आपके साथ एक मेंटर रहेंगे। 
  • इनोवेशन: ESADE के इनोवेशन इकोसिस्टम में 5 यूनिवर्सिटीज शामिल है। इससे आपको एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में अधिक अनुभव प्राप्त होगा। 

ESADE बिजनेस स्कूल की विश्व स्तर पर रैंकिंग

किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की पढ़ाई के स्तर को जानना हो तो उसकी विश्व स्तर पर अन्य संस्थानों की तुलना में रैंकिंग देखी जाती है ESADE बिजनेस स्कूल कि रैंकिंग्स कुछ इस प्रकार है:

संस्था रैंक
फाइनेंशियल टाइम्स 2022#4
पोएट्स और क्वांट्स 2022#1
द इकोनॉमिस्ट 2022#3
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023#6
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार, डायवर्सिटी 2022#2

ESADE बिजनेस स्कूल की स्वीकृति दर 

ESADE बिजनेस स्कूल में प्रतिवर्ष लगभग 500 विद्यार्थियों के आवेदन में से 190 विद्यार्थियों को एडमिशन मिल जाता है जिससे इसकी सामान्य स्वीकृति दर (एक्सेप्टेंस रेट) लगभग 37% हो जाती है। 

ESADE बिजनेस स्कूल की महत्वपूर्ण तिथियां 

ESADE बिजनेस स्कूल में प्रत्येक डिग्री के लिए आवेदन प्रक्रिया तथा महत्वपूर्ण तिथियां अलग-अलग हैं। ESADE बिजनेस स्कूल में सामान्यतः वर्ष में दो बार एडमिशन दिए जाते हैं-

  • सितंबर 2022 के इंटेक में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको एडमिशन प्रक्रिया को जून 2022 के अंतिम सप्ताह से शुरू करना होगा। 
  • फरवरी 2023 के इंटेक में एडमिशन प्राप्त करने में के लिए एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी। 

टॉप कोर्सेस तथा ट्यूशन फीस 

ESADE बिजनेस स्कूल में एक्जीक्यूटिव मास्टर और डिप्लोमा, ओपन प्रोग्राम, इनोवेटिव प्रोग्राम्स और पार्टनरशिप प्रोग्राम्स की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है जिनमें से कुछ मुख्य प्रोग्राम के नाम तथा कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

बैचलर डिग्री के लिए 

  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Bachelor of Law
  • Bachelor in Global Governance
  • Economics and Legal Order
  • Double Degree in low + Global Governance
  • Economics and Legal Order and Double Degree in Business Administration and Law

एमबीए डिग्री के लिए 

अन्य मास्टर डिग्री के लिए

  • MSc Programs in Management 
  • Double Master in Legal Practice 
  • Executive Masters
  • Low Specialisation Masters 
  • Executive Law School

ट्यूशन फीस 

ESADE बिज़नेस स्कूल की ट्यूशन फीस नीचे दी गई है-

कोर्सेज सालाना ट्यूशन फीस (2022-23/€)
MSc in Finance 36,000 (INR 28 लाख)
MSc in Marketing, MSc in Business Analytics, MSc in innovation and Entrepreneurship, MSc in International Management, MSc in Digital Business 33,500 (INR 26 लाख)
Master in Global Strategic Management34,000 (INR 27 लाख)
CEMS MIM13,500 (INR 10 लाख)
External Double Degree (MSc)18,500 (INR 15 लाख)

कैंपस सुविधाएं  

ESADE बिजनेस स्कूल में तीन कैंपस हैं सेंट क्यूगैट कैंपस, बार्सिलोना पेड्राल्बेस कैंपस तथा मैड्रिड कैंपस-

  • सेंट क्यूगैट कैंपस: 46,600 मीटर स्क्वायर वाला यह मुख्यत: यूनिवर्सिटी और बिज़नेस कम्युनिटी मीट के लिए है। ESADE बिजनेस स्कूल ने इस कैंपस का इनॉग्रेशन वर्ष 2009 में किया था।  इस कैंपस में, ESADE क्रेपोलिस, 17500 वर्ग में फैला एक इनोवेशन पार्क है जहां यूनिवर्सिटीज तथा बिज़नेस कम्युनिटी साथ में आकर मिल सकती है।
  • बार्सिलोना पेड्राल्बेस कैंपस: यह कैंपस 35,655 मीटर स्क्वायर में फैला हुआ है, जो कि पेड्राल्बेस डिस्ट्रिकट में स्थित है। इसमें शहर के सबसे आकर्षक आवासीय क्षेत्रों में से तीन भवन शामिल हैं। यह कैंपस पार्क और गार्डन से घिरा हुआ है तथा इसमें वे सभी रिसोर्सेज तथा सर्विसेज शामिल हैं जिनकी किसी एकेडमिक और यूनिवर्सिटी लाइफ में ज़रूरत होती है।
  • मैड्रिड कैंपस: ESADE बिज़नेस स्कूल का मैड्रिड कैंपस 2625 मीटर स्क्वायर में फैला हुआ है तथा इस कैंपस में 3500 से ज्यादा छात्र हैं। यह कैंपस चामार्टिन बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है। इस कैंपस में लेटेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ क्लासरूम, ग्रुप मीटिंग रूम्स, सोशल एरिया तथा कैफेटेरिया भी उपलब्ध है।

अपने लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में अपने रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कॉस्ट ऑफ लिविंग 

स्पेन में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

सर्विसेज ओवरऑल मंथली कॉस्ट (€)
अकोमोडेशन400 (INR 31,900)
यूटिलिटीज 80 (INR 6,500)
ग्रोसरीज200 (INR 16000)
ESADE कैफेटेरिया115 (INR 9,000)
ट्रांसपोर्टेशन60 (INR 5,000)
स्पोर्ट्स45 (INR 3,500)
मिक्स एक्सपेंसेज 300 (INR 24,000)

ESADE बिजनेस स्कूल के लिए योग्यता 

ESADE बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड विषयों के अनुसार अलग भी हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक का बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से रिलेटेड विषय में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE/GMAT अंक की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

ESADE बिजनेस स्कूल में आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

ESADE बिजनेस स्कूल के लिए आवश्यक दस्तावेज़  

ESADE बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने आवश्यक हैं-

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा   
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

ESADE बिजनेस स्कूल के लिए स्कॉलरशिप तथा वित्तीय सहायता

विद्यार्थियों कि पढ़ाई के बोझ को कम करने तथा फ़ीस की वजह से उनकी पढाई में कोई समस्या ना आए इसलिए ESADE बिजनेस स्कूल कि तरफ से भी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप तथा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • ESADE टैलेंट स्कॉलरशिप: इस स्कॉलरशिप में आपकी 60 से 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है। 
  • ESADE लॉजिंग ग्रांट्स: यदि आप बार्सिलोना से बाहर के छात्र हैं तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें आपकी 50 से 100% कॉस्ट ऑफ लिविंग अर्थात यूनिवर्सिटी में रहने का खर्च माफ कर दिया जाता है। ESADE लिविंग ग्रांट्स: इस ग्रांट के माध्यम से विद्यार्थी को 450 यूरो प्रति माह यानी ₹36832 लिविंग ब्रांड के तौर पर दिए जाते हैं जो कि आपके ट्रांसपोर्ट और जनरल एक्सपेंसेस को कवर करने में काम आते हैं। 
  • ESADE SUD स्कोलरशिप्स: यह ESADE टैलेंट स्कॉलरशिप का ही एक्सटेंशन है अगर आपने यूनिवर्सिटी प्रोफेशनल सॉलिडेरिटी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया है तो आपको यह स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। इसमें आपको एक से 2000 यूरो स्कॉलरशिप के रूप में प्राप्त होंगे अर्थात ₹81800 से लेकर ₹163600 तक।
  • Leverage Edu स्कॉलरशिप : यूनिवर्सिटी के अलावा Leverage Edu भी विद्यार्थियों को 3 लाख तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाता है। स्कॉलरशिप के लिए अपनी योग्यता जानने के लिए आप हमारी ऑफिशियल वेब साइट पर इसका पता लगा सकते हैं या फिर हमारे एक्सपर्ट्स से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।

ESADE बिजनेस स्कूल में प्लेसमेंट सुविधा 

ESADE बिजनेस स्कूल बिजनेस तथा मैनेजमेंट के मामले में विश्व में सर्वश्रेष्ठ डिग्री देने के लिए जाना जाता है तथा एमबीए के लिए भी यह कॉलेज प्रथम स्थान पर है। संस्थान के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2019-20 में 250 से भी अधिक रिक्रूटिंग कंपनियां आई थी उनमें से कुछ कंपनीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Infosys
  • Accenture
  • accuracy
  • allianz
  • hadrick
  • Deloitte
  • wework
  • Zurich
  • inditex
  • Inflight VR
  • Microsoft
  • Made Tech Innovation
  • L’Oreal
  • amazon
  • the european commission
  • The World Bank Group

ESADE बिजनेस स्कूल के पूर्व उल्लेखनीय छात्र

ESADE बिजनेस स्कूल के कुछ पूर्व उल्लेखनीय छात्रों (नोटेबल एलुमनाई) के नाम नीचे दिए गए हैं-

उल्लेखनीय पूर्व छात्रकार्य / जॉब प्रोफाइलक्लब/ कंपनी का नाम
अल्बर्टा रिवेरास्पेनिश पॉलिटीशियन
एनरीक लोरेसCEO HP
रेमन लागुआर्टCEOPepsico
मारिया जोसेफ बरतोमेऊपूर्व प्रेसिडेंटFC बार्सिलोना
जॉन रिगोलपूर्व प्रेसिडेंटCatalonia
जेवियर फौसचेयरमैन और CEO Meridian Capital Partners
जेवियर फेरनचेयरमैनDiego
पेट्रीसिया ग्रासअमेरिकन जर्नलिस्ट, टेलिविजन एंकर और प्रोड्यूसर
जोर्डी हेरेऊबार्सिलोना के मेयर
जोसेप मारिया वेल्सस्पेनिश पॉलिटीशियन

FAQs

ESADE बिजनेस स्कूल में कोन कोन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

ESADE बिजनेस स्कूल में बिजनेस, मैनेजमेंट तथा लॉ (वकालत) से जुड़े सभी विषय पढ़ाए जाते हैं।

ESADE बिजनेस स्कूल कहां पर स्थित है?

ESADE बिजनेस स्कूल स्पेन देश के बार्सिलोना नामक जगह पर स्थित है।

ESADE बिजनेस स्कूल में कितने कैंपस है?

ESADE बिजनेस स्कूल में कुल मिलाकर तीन कैंपस हैं सेंट क्यूगैट कैंपस, बार्सिलोना पेड्राल्बेस कैंपस तथा मैड्रिड कैंपस।

ESADE बिजनेस स्कूल में अगले एडमिशन कब से शुरू होंगे?

ESADE बिजनेस स्कूल में वर्ष 2022 के एडमिशन प्रक्रिया सितंबर में पूर्ण हो जाएगी जो कि जून तथा जुलाई में माह में चलेगी।

उम्मीद है कि ESADE बिजनेस स्कूल के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी अपनी बिजनेस या लॉ कि पढ़ाई ESADE बिजनेस स्कूल से करने के बारे में सोच रहें हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*