EDC की फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर होती है। EDC पॉइंट ऑफ़ सेल पर वित्तीय लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करती है। EDC Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।
EDC Full Form in Hindi
EDC Full Form in Hindi | ईडीसी (इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर) |
EDC Full Form in Hindi के बारे में
यहाँ EDC Full Form in Hindi के बारे में बताया जा रहा है :
ईडीसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा पॉइंट ऑफ़ सेल पर इलेक्ट्रॉनिक लेन देन संभव हो पाता है। ईडीसी पर ई वॉलेट और UPI, DC, CC और डेबिट कार्ड जैसे तरीकों के माध्यम से भी भुगतान किया जाता है।
EDC Full Form in Hindi के लाभ
EDC Full Form in Hindi के लाभ इस प्रकार हैं :
- ईडीसी मशीन की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से कोई भी व्यापारी क्यूआर कोड की मदद से किसी भी ऑनलाइन ऐप के द्वारा ग्राहक से भुगतान प्राप्त कर सकता है।
- ईडीसी मशीन व्यापारियों से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान प्राप्त करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
- यदि ग्राहक EDC के साझेदार बैंक खाते से भुगतान करते हैं तो बैंक की तरफ से उन्हें कैशबैक की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस प्रकार से EDC ग्राहकों के लिए भी लाभकारी है।
उम्मीद है, EDC Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।