DU NCWEB 2023: आज जारी हुई BA प्रोग्राम और BCom कोर्स में एडमिशन के लिए कट-ऑफ लिस्ट

1 minute read
DU NCWEB 2023

2023-24 अकादमिक सेशन के मद्देनज़र दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने नॉन-कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के लिए BA प्रोग्राम और BCom कोर्स में एडमिशन के लिए स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से DU NCWEB की कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय आज यानि 6 सितंबर से ऑनलाइन एडमिशन शुरू करेगा।

विश्वविद्यालय ने सामान्य, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सहित विभिन्न स्टूडेंट केटेगरी के लिए कटऑफ सूची जारी की है।

DU NCWEB ऑनलाइन एडमिशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स

स्टेप 1: दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘DU NCWEB Online Admissions 2023–24’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी जहां कैंडिडेट्स को अपना नाम, कांटेक्ट नंबर और सिक्योरिटी पिन भरके खुद को रजिस्टर करना होगा।
स्टेप 4: एक बार रजिस्टर होने के बाद, अपने जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 5: अब, आवश्यक डिटेल्स प्रदान करके और आवश्यक दस्तावेज इकट्ठे करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 6: फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
स्टेप 7: फॉर्म जमा करने से पहले सभी डिटेल्स को दोबारा जांच लें।
स्टेप 8: यदि आवश्यक हो, तो एडमिशन पर्पस के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

बीकॉम प्रोग्राम के लिए, मिरांडा हाउस ने जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए 86 प्रतिशत की विशेष कटऑफ तय की है, जबकि हंसराज कॉलेज में यह 85 प्रतिशत है। इस बीच, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी (SGGSCC, डीयू) ने नए एडमिशन के लिए विंडो बंद कर दी है। अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज में बीकॉम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सबसे कम कट-ऑफ 52 प्रतिशत है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*