गार्गी कॉलेज: जानें दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के बारे में और यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
गार्गी कॉलेज

गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है। इसकी स्थापना 1967 में हुई थी और इसका नाम वैदिक युग की एक प्रसिद्ध महिला गार्गी के नाम पर रखा गया था। यह कॉलेज डीयू के साउथ कैंपस के टॉप में एक कॉलेज है और यह विशेष रूप से लड़कियों वाला संस्थान है। गार्गी कॉलेज में आर्ट, ह्युमेंटीज़, साइंस, कॉमर्स और शिक्षा में कोर्स प्रदान किए जाते हैं। इसे NAAC द्वारा “ए” ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। गार्गी कॉलेज का NIRF रैंकिंग 2023 में 62.5 स्कोर के साथ 23 वां स्थान है। आपको बता दें की गार्गी कॉलेज में जॉब्स रिक्रूटमेंट हर वर्ष  कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा सफलतापूर्वक की जाती है। आइए जानते हैं गार्गी कॉलेज के बारे में विस्तार से।

गार्गी कॉलेज की स्थापना 1967
एफिलिएटेड दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)
गार्गी कॉलेज का स्थानसिरी फोर्ट रोड, साउथ कैंपस, दिल्ली
एप्रूव्डNAAC, UGC
पाठ्यक्रम20 +
गार्गी कॉलेज प्रवेश परीक्षा DUET, CUET
NIRF  2023 के अनुसार रैंकिंग23वीं रैंकिंग
This Blog Includes:
  1. गार्गी कॉलेज का इतिहास
  2. गार्गी कॉलेज को क्यों चुनें?
  3. गार्गी कॉलेज की रैंकिंग 2023
  4. गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन डेट्स 2023
  5. गार्गी कॉलेज के कोर्सेज और फीस 
  6. गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया 
    1. आवश्यक योग्यता
    2. गार्गी कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
    4. गार्गी कॉलेज दिल्ली में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन सी होती हैं?
  7. गार्गी महाविद्यालय में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स कौनसी हैं?
  8. गार्गी कॉलेज में कैंपस और उसकी फैसिलिटीज जानिए
  9. गार्गी महाविद्यालय में जॉब प्लेसमेंट पैकेज 
  10. गार्गी कॉलेज से हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स
  11. गार्गी कॉलेज दिल्ली के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम जानिए
  12. FAQs

गार्गी कॉलेज का इतिहास

गार्गी कॉलेज का नाम गार्गी वाचक्नवी नामक एक प्रसिद्ध महिला के नाम पर रखा गया था, जिसका उल्लेख वैदिक युग के बृहदारण्यक उपनिषद में मिलता है। गार्गी महाविद्यालय, दिल्ली के दो कॉलेजों में से एक है, जिसे वर्ष 2004-2005 में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा उत्कृष्टता ग्रांट्स के साथ कॉलेज से सम्मानित किया गया था। इस कॉलेज की सबसे खास बात है कि कॉलेज में 9 डिपार्टमेंट्स हैं, जैसे कि बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, एलीमेंट्री एजुकेशन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, जूलॉजी और वीमेन डेवलपमेंट सेंटर।

गार्गी कॉलेज को क्यों चुनें?

  • यदि आप पढ़ाई के लिए एक अच्छे कॉलेज को सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दें की गार्गी महाविद्यालय एक अच्छा विकल्प है, तो यह एक अच्छा कॉलेज भी है, और यहां बहुत सारी सोसायटी हैं। 
  • यहां का प्लेसमेंट: हर वर्ष लगभग 60% छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है। 
  • प्रस्तावित उच्चतम वेतन पैकेज INR 4-5 लाख है, और सबसे कम INR 1.6-2 है। तो आप इस कॉलेज को अपने रिसर्च में शामिल कर सकते हैं। 

गार्गी कॉलेज की रैंकिंग 2023

गार्गी कॉलेज का NIRF रैंकिंग 2023 में 62.5 स्कोर के साथ 23 वां स्थान है। 

रैंकिंग रैंक नंबर 
NIRF23 वीं
मानविकी और सामाजिक विज्ञान कॉलेजों के लिए इंडिया टुडे रैंकिंग 2021

5 वीं
इंडिया टुडे 2021 द्वारा विज्ञान और वाणिज्य के लिए शीर्ष कॉलेज

द वीक कॉलेज रैंकिंग 2020
14 वीं
शीर्ष विज्ञान महाविद्यालयों के लिए इंडिया टुडे 2021 रैंकिंग
12वीं
द वीक अकाउंटिंग और कॉमर्स टॉप कॉलेज

14 वीं

गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन डेट्स 2023

गार्गी महाविद्यालय में पढ़ने के लिए 2023 के हिसाब से एडमिशन डेट्स समाप्त हो चुकी हैं। 2024 के अकादमिक सेशन के लिए अपडेट्स आगे दी जाएंगी।

गार्गी कॉलेज के कोर्सेज और फीस 

गार्गी महाविद्यालय में प्रवेश 2023 के लिए एंट्री क्राइटेरिया में काफी बदलाव आया है। छात्रों को अब UG  और PG कोर्सेज के लिए CUET और DUET परीक्षा पास करनी  होगी। जिसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें-

कोर्स  औसत सालाना फीस (प्रथम वर्ष/INR)
BA14,975-16,000
BCom14,975-16,000
BSc15,725-17,000
BLEd18,875-20,000
BBE 43,100-45,000
MSc15,611-17,000

गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया 

गार्गी महाविद्यालय में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया UG और PG कोर्स के लिए अलग-अलग हैं। हालांकि, ग्रेजुएशन कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। 

आवश्यक योग्यता

गार्गी महाविद्यालय दिल्ली में पढ़ने के लिए नीचे आवश्यक योग्यता दी गई है-

कोर्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 
BA/ BA (H)अर्थशास्त्र स्पेशलाइजेशन के लिए अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ क्लास 12वीं CUET के स्कोर
BSc12वीं कक्षा उत्तीर्ण और CUET स्कोर
BCom/BCom (H)क्लास 12वीं (बी.कॉम (एच) के लिए गणित अनिवार्य है)CUET स्कोर
MA (English)जनरल क्लास के लिए 45% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 40.5% के साथ बीए (एच) अंग्रेजी भाषा में पास होना चाहिए / सामान्य श्रेणी के लिए 50% अंकों और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% + सीयूईटी पीजी स्कोर के साथ अन्य यूजी डिग्री होनी चाहिए।
योग्यता-आधारित प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के लिए 60% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 54% के साथ बीए (एच) अंग्रेजी होनी चाहिए।

MSc (Chemistry)न्यूनतम 55% अंकों के साथ बीएससी (पास/सामान्य/प्रोग/ऑनर्स) और गणित में न्यूनतम 2 पेपर + सीयूईटी पीजी स्कोर
योग्यता-आधारित प्रवेश के लिए, रसायन विज्ञान में बी.एससी (एच) में न्यूनतम 60% के साथ। 

गार्गी कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप गार्गी महाविद्यालय की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकतें हैं –

  • गार्गी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अभ्यर्थी को मांगी गई आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना चाहिए।
  • आपको बता दे की आवेदन प्रक्रिया के समय स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को गार्गी कॉलेज आवेदन फीस जमा करनी हो गई। 
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करें।
  • ध्यान रहे कि आवेदन पत्र की एक छायाप्रति अपने पास सुरक्षित रख लें। 

गार्गी कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

गार्गी महाविद्यालय दिल्ली में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. स्टूडेंट्स के पास 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  2. साथ ही 12वीं कक्षा की मार्कशीट भी जरूरी है।  
  3. रिजर्वेशन सर्टिफिकेट
  4. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यदि कोई हो। 
  5. ट्रांसफर सर्टिफिकेट / माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 

गार्गी कॉलेज दिल्ली में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन सी होती हैं?

प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट इस प्रकार है:

गार्गी कॉलेज कॉलेज में CUET और DUET एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। 

  • CUET 
  • DUET 

गार्गी महाविद्यालय एडमिशन 2023 दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉमन सीट आवंटन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गए हैं। CUET एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को पहले DU CSAS पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्टेंशन करना आवश्यक है। दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही आधिकारिक प्रवेश पोर्टल – प्रवेश.uod.ac.in पर कोर्स और कॉलेजों के लिए प्रेफरेन्सेस भरने के लिए सीएसएएस 2023 शेड्यूल जारी करेगा। PG कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन जून 2023 के अंतिम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है।

गार्गी महाविद्यालय में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स कौनसी हैं?

आपको बता दें की, कॉलेज में एक “छात्र कल्याण कोष” है जो उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। जिनकी वार्षिक आय 2 लाख INR से कम है। कॉलेज में मांगे गए कुछ दस्तावेजों के अनुसार स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती है. जैसे: आरपी क्रिकेट अकादमी छात्रवृत्ति – इसके हिस्से के रूप में, गार्गी कॉलेज में खेल छात्रों को INR 6,000 की 2 छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स गार्गी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

गार्गी कॉलेज में कैंपस और उसकी फैसिलिटीज जानिए

  • जैव सूचना विज्ञान अवसंरचना सुविधा
  • गार्गी बुक शॉप
  • कंप्यूटर प्रयोगशाला
  • फूड कोर्ट
  • चिकित्सा कक्ष
  • कर्मचारियों और छात्रों के लिए 24/7 चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

गार्गी महाविद्यालय में जॉब प्लेसमेंट पैकेज 

Josh Talks नाम के संस्थान ने वर्ष 2023 में यहां के छात्रों को INR 12 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया है। वहीं EY कंपनी ने यहां के छात्रों को इंटर्नशिप दी है।

गार्गी कॉलेज से हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स

क्या गार्गी महाविद्यालय में पढ़ने के बाद करियर स्कोप इस प्रकार हैं:

  • Genpact 
  • KPMG 
  • Deloitte
  • Exchange
  • Wipro
  • EY INDIA
  • PWC
  • ITC
  • Josh Talks
  • EZ Mall

गार्गी कॉलेज दिल्ली के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम जानिए

गार्गी कॉलेज दिल्ली के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम जानिए –

  1. हुमा कुरैशी
  2. सोनल चौहान
  3. सान्या मल्होत्रा
  4. अलंकृता सहाय
  5. हिना खान
  6. उर्वशी रौतेला
  7. तूलिका गांगुली
  8. मानवी गगरू
  9. श्वेता भरद्वाज
  10. इशिता राज शर्मा

FAQs

क्या गार्गी महाविद्यालय सिर्फ लड़कियों के लिए ही है?

हाँ, गार्गी महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रमुख साउथ कैंपस कॉलेज है। यह सिर्फ लड़कियों के लिए एक कॉलेज है और यहां कला और मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान और शिक्षा में शिक्षा प्रदान करता है।

गार्गी महाविद्यालय में प्लेसमेंट कैसा हैं?

पीजी (2-वर्षीय) कोर्स के लिए, औसत पैकेज 5.15 एलपीए था। 2022 प्लेसमेंट के दौरान यूजी (4-वर्षीय) लड़कियों को दिए जाने वाले औसत पैकेज में 2021 की तुलना में लगभग 23% की वृद्धि हुई थी। 

क्या गार्गी महाविद्यालय बीसीए ऑफर करता है?

गार्गी महाविद्यालय शिक्षा संस्थान, गार्गी कृषि अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान, नासिक में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) है।

उम्मीद है कि इस लेख में आपको गार्गी कॉलेज के बारे में आवश्यक जानकारी मिली होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेजों के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*