आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज: जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में से एक आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) को माना जाता है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस में स्थित है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज को उसकी बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में विभिन्न UG और PG कोर्सेज में पढ़ाई कराता है। बता दें कि यह बीएससी कोर्स शुरू करने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज है। यहाँ आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज और यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

स्थापना वर्ष 1991
यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी 
वेबसाइट https://spm.du.ac.in/
प्रकार पब्लिक कॉलेज 
कैम्पस साउथ कैम्पस 
लोकेशन गोविंदपुरी 
सबसे निकट मेट्रो स्टेशन गोविंदपुरी  

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज का इतिहास

विकिमीडिया इंडिया और सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी के साथ आचार्य नरेंद्र देव आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का एक कॉलेज है जो गोविंदपुरी (कालकाजी), दिल्ली में स्थित है। 1991 में स्थापित, यह कॉलेज दिल्ली सरकार के तत्वावधान में संचालित होता है और पूरी तरह से वित्त पोषित है। इसका नाम आधुनिक भारत के महान शिक्षाविद् और सुधारवादी आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर रखा गया है।

कॉलेज को भारत में क्रिएटिव कॉमन्स के सहयोगी के रूप में मान्यता दी गई है। 12 नवंबर 2013 को, क्रिएटिव कॉमन्स इंडिया को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. शशि थरूर द्वारा नई दिल्ली में फिर से लॉन्च किया गया।

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज को चुनना चाहिए, जैसे कि-

  • ANDC दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में से एक है।
  • ANDC बहुत साधारण फीस में बहुत अच्छी शिक्षा देता है।
  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
  • आचार्य नरेंद्र देव के नाम के कारण वहां से पढ़ने के बाद आपको किसी अच्छे संसथान में नौकरी मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती हैं।
  • ANDC से पढ़ने के बाद आपके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।

आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस

ANDC के टॉप कोर्सेज और उनकी अनुमानित फीस इस प्रकार है:-

कोर्स औसत सालाना फीस (INR)
बीएससी ऑनर्स 10,000-15,000
बीकॉम ऑनर्स 10,000-15,000
बीएससी 50,000-60,000
एमएससी 40,000-45,000
सर्टिफिकेशन कोर्स15,000-20,000
डिप्लोमा कोर्स15,000-20,000

आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

ANDC की रैंकिंग्स इस प्रकार हैं:

रैंकिंग संस्था 
NIRF 18 
इण्डिया टुडे 19 
आउटलुक 16 

आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

ANDC में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता

ANDC के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास  होना ज़रूरी है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • किसी भी पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट के पास मास्टर्स डिग्री का होना अनिवार्य है।
  • ANDC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

ANDC के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।  
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

ANDC में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

ANDC में पढ़ने वाले छात्रों को निम्नलिखित छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं-

  • Sh. Sultan Chand Endowment Scholarship : यह स्कॉलरशिप बीकॉम फाइनल ईयर में हाइएस्ट मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप के रूप में INR 3,500 की धनराशि प्रदान की जाती है।  
  • Dr. (Ms.) Usha Aggarwal Tejaswini Scholarship : यह स्कॉलरशिप बीकॉम के थर्ड समेस्टर में हाइएस्ट मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप के रूप में INR 3,500 की धनराशि प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप के रूप में INR 3,500 की धनराशि प्रदान की जाती है।  

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

ANDC में देश विदेश की बहुत सी बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट प्रदान करने  के लिए आती हैं। उनमें से कुछ टॉप रिक्रूटर्स के नाम यहाँ दिए जा रहे हैं-

टॉप रिक्रूटर्स

  • Oberoi Hotels
  • Outlook
  • Thomson Reuters
  • DE Shaw & Company
  • Thomson Reuters
  • Yes bank
  • BRICS CCI
  • Tata Motors
  • Zee media
  • ICICI Bank

FAQs 

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज प्राइवेट है या सरकारी?

ANDC एक सरकारी कॉलेज है।

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के किस कैंपस में आता है?

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस में आता है।

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज की स्थापना कब की गई थी?

ANDC की स्थापना सन 1991 में की गई थी।

आशा है कि आपको आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*