इस महामारी ने हमें इंटरनेट के साथ जीना सीखा दिया है। हमें इंटरनेट के साथ आने वाले असीमित अवसरों और संसाधनों को एक अच्छे मौके में बदलना सिखा दिया है। ऑनलाइन सीखने का दायरा व्यापक है। इंटरनेट ने कई छात्रों के करियर को एक बेहतर अवसर प्रदान किया है और इसे सफल भी बनाया है। वर्तमान वैश्विक स्थिति ने कई नए पहलुओं को दिखाया है कि कैसे हम अपने जीवन को एक नए तरीके से तैयार कर सकते हैं। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र ने ऑनलाइन शिक्षण में अपना हाथ आजमाया है। कई लोग जो अपने जीवन में व्यस्त हैं या महामारी के कारण एक स्थान पर ही अटके हुए हैं, उनके लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज और फ्री कोर्सेज इन हिंदी एक उपयुक्त अवसर बन गया है। Free Online Courses with Certificates न केवल आपके स्किल को बढ़ाने में आपकी मदद करता है, बल्कि यह आपके नौकरी के लिए बनाए सीवी में भी चार चांद लगाता है।
2021 के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
ऑनलाइन कोर्स क्या होते हैं
आज के समय में ऑनलाइन कोर्स और फ्री कोर्सेज करके करियर आसानी से बनाया जा सकता है। ऐसे कई वेबसाइट हैं और बड़ी ऑरगनाइजेशन भी है जो इस तरह के कोर्स को कराते हैं। इन कोर्स के जरिए प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, ड्रिग्री कोर्स (कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा), किसी खास तकनीक पर आधारित ट्यूटोरियल पर होते हैं। कोर्स के होने के बाद इससे जुड़ी प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
ऑनलाइन कोर्स कैसे करें
आज के समय में ऑनलाइन काम को कहीं से भी किया जा सकता है। 2021 में जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस महामारी के कारण अधिकतर काम ऑनलाइन शुरु किए गए है वहीं इन तमाम काम में एक अलग ही रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी हुई है। वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग है जिनको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में अगर बात कि जाएं रोजगार कि तो इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य़, तकनीक, ऑफिस वर्क, आदि आते है। इसका खास असर एजूकेशन (online course kaise kare) पर पड़ा है। जिसमें अधिकतर संस्थानों में ऑनलाइन लार्निंग को अपनाया गया है।
सरकार द्वारा शुरु किए गए फ्री कोर्सेज
केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में अपने स्वयं (SWAYAM) पोर्टल की शुरुआत की है। सरकार के इस पोर्टल के द्वारा अब कंप्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग के ऑनलाइन कोर्स भी किए जा सकते हैं। इस पोर्टल पर सभी कोर्स फ्री है। वहीं इस पोर्टल की शिक्षा नीति तीन मुख्य बिंदुओं पर आधारित है। एक्सेस, इक्वलिटी और क्वॉलिटी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर छात्र और प्रोफेशनल अपनी पंसद के कोर्स का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।
एडवांस कंप्यूटर आर्किटेक्चर
- यह कोर्स कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के यूजी और पीजी छात्रों के लिए है।
- इसमें कैच, डिजाइन, कंपाइलर टेक्नीक, चिप ऑन वर्क्स, लो पावर डिजाइन आदि के बारे में बताया जाएगा।
- 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा यह कोर्स 12 सप्ताह का है. इसके लिए एनरोलमेंट की लास्ट डेट 02 अगस्त 2021 है।
- इसे आईआईटी दिल्ली के प्रो. स्मृति रंजन सारंगी पढ़ाएंगे।
सीनियर सेकेंडरी : कंप्यूटर साइंस
- यह 24 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है।
- इसके लिए एनआईओएस के 12वीं कक्षा में एनरोलमेंट जरूरी है।
- यह कोर्स एक अप्रैल 2021 से शुरू हो गया है. इसमें एनरोलमेंट 30 सितंबर तक होगा।
- इस कोर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम, बाइनरी लॉजिक, डेटा कम्युनिकेशन एवं नटवर्किंग आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।
- इसे एनआईओएस की राधिका बी पढ़ा रही हैं।
मल्टीकोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर
- यह कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से जुड़े होने के साथ मल्टीकोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
- आठ सप्ताह का यह कोर्स 23 अगस्त 2021 से शुरू होगा। इसमें एनरोलमेंट 15 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है।
- इसे आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. जॉन जोश पढ़ाएंगे।
कंप्यूटर ग्राफिक्स
- यह कोर्स कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है।
- इसमें ग्राफिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।
- यह कोर्स आठ सप्ताह का है. इसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी।
- इसमें एनरोलमेंट 02 अगस्त तक किया जा सकता है।
- इसे आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. समित भट्टाचार्य पढ़ाएंगे।
कंप्यूटर विजन
- कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की समझ रखने वाले यह कोर्स कर सकते हैं।
- 12 सप्ताह के इस कोर्स की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इसमें एनरोलमेंट 02 अगस्त तक कर सकते हैं।
- यह कोर्स अंडरग्रेजुएट स्तर का है।
- इसमें इमेज प्रोसेसिंग का फंडामेंटल, कैमरा जियोमेट्री, स्टीरियो और कलर प्रोसेसिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।
विदेश में ऑनलाइन कोर्स की सूची
Free Online Courses with Certificates बिना किसी शुल्क के आपको इंडस्ट्री के सबसे अच्छे विशेषज्ञों से ट्रेनिंग और नॉलेज प्राप्त करने का मौका देता है। हालांकि, Free Online Courses with Certificates बहुत सारे हैं। ऐसे में हमने आपके लिए एक लंबी सूची को छोटा करने की कोशिश की है। पढ़ें, इन सर्टिफिकेट के साथ मिलने वाले फ्री ऑनलाइन कोर्सों के बारे में जो आपके कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं।
हावर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University)
मैसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज में स्थित यह विश्वविद्यालय हमेशा से दुनिया भर के छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षिक केंद्र रहा है. यह विश्वविद्यालय नियमित कार्यक्रमों के साथ ही कई Free Online Courses with Certificates भी कराती है. इसलिए अपने समय का बुद्धिमानी से उपयोग करते हुए आप हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाने वाले निम्नलिखित कोर्सों पर एक नजर डालें:
- CS50 (कंप्यूटर सांइस के बारे में ऑनलाइन जानें)
- न्यूरो साइंस
- कॉन्ट्रैक्ट लॉ
- कैलकुलस
- मॉडर्न चाइना के फाउंडेशन
- संघर्ष और आपदा के लिए मानवीय प्रतिक्रिया
- कनफ्लिक्ट और डिजास्टर पर ह्यूमैनिटेरियन रिस्पांस
- डाटा-वाइज के बारे में इंट्रोडक्शन
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)
कैलिफोर्निया में स्थित यह विश्वविद्यालय अपनी उत्कृष्टता और शिक्षा के मानक के मामले में दुनिया का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। छात्रों को संबंधित क्षेत्रों में ऑनलाइन कोर्स काफी मदद कर रहा है। Free Online Courses with Certificates की पूरी सूची नीचे दी गई है:
- ब्लॉकचेन और क्रिप्टोक्यूरेंसी
- एल्गोरिदम, डिजाइन और एनालिसिस
- साइबर पॉलिसी
- डेमोक्रेटिक डेवलपमेंट
- डिजाइन रिसर्च
- डाइट और जीन एक्सप्रेशन
- फाउंडेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी
- इंट्रोडक्शन टू मैथमेटिकल थिंकिंग
- एंटीबायोटिक स्टीवर्डशिप
- आइंस्टीन के सापेक्षता के विशेष सिद्धांत को समझना
- विज्ञान में लेखन
- गिविंग 2.0: एमओओसी
- अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य और मानवा अधिकारप्रोबेबिलिस्टिक ग्राफिकल मॉडल स्पेशलाइजेशन
100 Motivational Quotes in Hindi
बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कोर्स
वर्ष 1868 में स्थापित यह विश्वविद्यालय हमेशा से दुनिया भर के छात्रों को एक रौशनी दिखाता रहा है। दुनियाभर के शिक्षा संस्थानों में इस विश्वविद्यालय के फ्री ऑनलाइन कोर्स सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। यह विश्वविद्यालय जर्नलिज्म से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट तक के ऑनलाइन कोर्स कराती है। आइए, इस Free Online Courses with Certificates की व्यापक सूची पर एक नजर डालते हैं:
- निबंध कैसे लिखें
- शैक्षणिक और व्यावसायिक लेखन
- काम पर व्यवसाय की नींव
- साइंस ऑफ हैप्पीनेस
- बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी
- पत्रकारों के लिए अंग्रेजी
- मार्केटिंग एनालिटिक्स
- सोशल मीडिया के लिए लेखन
- व्यापार लेखन
- डेटा विज्ञान और इंजीनियरिंग
- लिखने की प्रक्रिया
- सोशल मीडिया के लिए लेखन
- इंट्रोडक्शन टू स्टैटिक्स
लिंकडिन पर Lynda.com के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
प्रबंधन, मांग प्रौद्योगिकी के साथ-साथ रचनात्मक कौशल की व्यापक समझ रखने के लिए, लिंकडिन पर Lynda.com सर्टिफिकेट के साथ व्यापक कोर्स कराता है, जिसमें व्यापक प्रबंधन की समझ के साथ टेकनोलॉजी और क्रिएटिव स्किल भी सीखाता है। ये हैं वो लोकप्रिय फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स :
- स्प्रेडशीट्स
- डेटा एनालिसिस
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- वेब स्टैंडर्ड्स
- एक्सेल शीट
- एचटीएमएल
- सीएसएस ट्रेनिंग
- एडोब इलस्ट्रेटर
- पाइथन लर्निंग
स्किल डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स
यह छात्रों और प्रशिक्षकों के लिए दुनिया के प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक है। इस एप्लीकेशन को लगभग 50 मिलियन से अधिक छात्र और 57 हजार सलाहकार इस्तेमाल करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि उदमी आपको कौन-कौन से कोर्स कराता है:
- एसईओ ट्रेनिंग कोर्स
- फोटोग्राफी का परिचय
- अपने कोर्स का लक्ष्य कैसे निर्धारित करें
- वीडियो कैसे एडिट करें
- डिजिटल मार्केटिंग एसोसिएट सर्टिफिकेशन कोर्स
- एक बेहतरीन ऑनलाइन कोर्स बनाने के 40 टिप्स
- कुरान मेमोराइजेशन कोर्स
- नौसिखियों के लिए गिटार कोर्स
- वर्चुअलाइजेशन का परिचय
- गेम डेवलपमेंट क्रैश कोर्स
अन्य फ्री ऑनलाइन कोर्सेज विथ सर्टिफिकेट
इसके अलावा यहां और अधिक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान हैं जो फ्री ऑनलाइन कोर्स कराते हैं:
मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा | जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय |
व्यायाम का विज्ञान | कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय |
अनिवार्य ग्लोबल हेल्थ | येल यूनिवर्सिटी |
आपदा के लिए तैयारियां | पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय |
डी-मिस्टीफाइंग माइंडफुलनेस | लीडेन यूनिवर्सिटिड |
रिज्यूम कैसे लिखें (प्रोजेक्ट-सेंटर्ड कोर्स) | द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क |
– | पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी |
सी ++ फॉर सी प्रोग्रामर्स, पार्ट ए | यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता क्रूज |
कंप्यूटर साइंस : उद्देश्य के साथ प्रोग्रामिंग | प्रिंसटन विश्वविद्यालय |
व्यावसायिक पेशेवरों के लिए मशीन लर्निंग | गूगल क्लाउड |
आर्किटेक्चर | आईई बिजनेस स्कूल |
चीनी भाषा | पीकिंग विश्वविद्यालय |
क्लाउड आइडेंटिटी का परिचय | गूगल क्लाउड |
सौर मंडल का विज्ञान | कैलटेक |
ये टॉप 5 ऑनलाइन फ्री कोर्स के बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए
1. IOS डेवलपर – स्विफ्ट 3 में रियल ऐप्स बनाना
IOS डेवलपर कोर्स आपको बेहतरीन डेवलपर, अंत्रप्रेनोर और फ्रीलांसर बनने में मदद करता है। यह कोर्स आपको सबसे बेहतरीन डेवलपमेंट स्कील सीखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपको एक सर्टिफिकेट भी देता है ताकि आप एक सर्टिफाइड सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकें।
2. कंप्यूटर साइंस का परिचय
अगर आप भी समस्याओं को जल्दी से और कुशलता से हल करने में सक्षम होने के लिए एल्गोरिदम सीखना चाहते हैं, तो इस फ्री कोर्स को जरूर चुनें। इसके साथ ही आप डेटा स्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और वेब डेवलपमेंट के कॉन्सेप्ट के बारे में भी सीख सकते हैं। इसे सीखने के साथ ही आपको फ्री सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
3. साइंस ऑफ वेल बीइंग
इस महामारी ने हम सब को खुश रहने के महत्व को और खुद की देखभाल करने की आवश्यकता को सिखा दिया है। आपको फ्री में इंट्रनल हैपिनेस को बढ़ाने और स्वस्थ आदतों को बनाने का कोर्स कराया जा रहा है, ऐसे में इस कोर्स को कोई क्यों नहीं करना चाहेगा। यह कोर्स न केवल आपके अंदर मौजूद कई परेशान करने वाले सवालों के जवाब पाने में मदद करेगा, बल्कि इससे आपको उन सभी लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिलेगा, जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है। साथ ही आप ऐसा करने के लिए एक सर्टिफाइड व्यक्ति बन जाएंगे।
4. आईबीएम डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
आईबीएम डाटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट एक अच्छा फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। यह डेटा साइंस या मशीन लर्निंग में अपके करियर बनाने के सपने को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस कोर्स में 9 डेटा साइंस कोर्स शामिल हैं, जो आपके स्किल को बढ़ाने में मदद करेगा. जैसे कि डेटा विज़ुअलाइजेशन, डेटा एनालिसिस, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम आदि। यह फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आपको डेटा साइंस में सही पोर्टफोलियो बनाने में मदद करेगा।
20 तुलसीदास की बेहतरीन कविताएं
5. मशीन लर्निंग
यह फ्री ऑनलाइन कोर्स आपको डेटा माइनिंग, स्टेटिकल पैटर्न रिकॉग्नाइजेशन और मशीन लर्निंग सीखाता है। इस कोर्स में आपको ऑडियो डेटाबेस माइनिंग, मेडिकल इंफॉर्मेशन और स्मार्ट रोबोट कैसे बनाएं, यह सब सीखने का मौका दे सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
FAQ
सामान्यतया, कौरसेरा पाठ्यक्रम ऑडिट के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यदि आप ग्रेडेड असाइनमेंट तक पहुंचना चाहते हैं या कोर्स सर्टिफिकेट अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा।
टॉप ट्रेंडिंग ऑनलाइन कोर्स
डेटा साइंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
बड़ा डेटा
बिजनेस इंटेलिजेंस
क्लाउड कंप्यूटिंग
परियोजना प्रबंधन
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
फुल-स्टैक डेवलपमेंट
तीन महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के साथ शीर्ष करियर
मेडिकल बिलिंग और कोडिंग स्पेशलिस्ट
वेब डिजाइनर
HVAC तकनीशियन
लाइसेंस प्राप्त रियल एस्टेट एजेंट
आईटी सहायता
व्यक्तिगत ट्रेनर
सबसे अच्छे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कौन से हैं?
शीर्ष ऑनलाइन पाठ्यक्रम
मशीन लर्निंग और एआई में मास्टर ऑफ साइंस
डाटा साइंस में पीजी डिप्लोमा
मशीन लर्निंग और एआई में पीजी डिप्लोमा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
प्रबंधन में पीजी कार्यक्रम (पीजीपीएम)
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव कोर्स
प्रोडक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कार्यक्रम
उम्मीद है Free Online Courses with Certificates के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।
-
pls call me as soon as possible.
-
Ha ma v karna chalta hu computer course
-
आप अधिक जानकारी के लिए हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
3 comments
pls call me as soon as possible.
Ha ma v karna chalta hu computer course
आप अधिक जानकारी के लिए हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।