फार्माकोविजिलेंस और सुरक्षा सेवा विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने की वजह से ड्रग सेफ्टी एसोसिएट क्लीनिकल ट्रायल और पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस मैनेजमेंट के लिए महत्वपूर्ण जॉब प्रोफाइल होती है। इस ब्लॉग में हम फार्मास्यूटिकल फील्ड से जुड़े ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के पद के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं तथा यह भी जानेंगे कि आपके करियर के लिए यह कितना अच्छा अवसर हो सकता है। आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि ड्रग सेफ्टी एसोसिएट कैसे बनें।
जॉब प्रोफाइल | ड्रग सेफ्टी एसोसिएट |
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के लिए जरूरी विदेशी कोर्सेज | लाइफ साइंस, फार्मेसी, मेडिकल साइंस |
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के लिए भारतीय कोर्स का नाम | -B फार्मा -D फार्मा |
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज | –यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज –यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड –यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज |
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज | क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल वेल्लोर, PGIMER चंडीगढ़ |
औसत सालाना सैलरी | INR 7-8 लाख |
This Blog Includes:
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट कौन होते हैं?
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के कार्य क्या रहते हैं?
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए स्किल्स
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए कोर्सेज
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए योग्यता
- भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
- करियर स्कोप
- ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की सैलरी
- FAQs
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट कौन होते हैं?
एक ड्रग सेफ्टी एसोसिएट का मुख्य कार्य, ड्रग्स (दवाओं) के बाजार में आने के बाद उनकी सुरक्षा के आंकलन तथा उनकी देखरेख करने के लिए जिम्मेदार होता है। किसी भी दवा के मार्केटेड होने से पहले, उसे हमेशा निगरानी कि आवश्यकता होती है कि क्या दावा सुरक्षित है या नही और अन्य दवाओं कि तुलना में सक्षम है या फिर क्लिनिकल ट्रायल में कि प्रक्रिया में इसके उपयोग कि देखरेख, इन सभी कार्यों कि जिम्मेदारी ड्रग सेफ्टी एसोसिएट कि होती है।
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के कार्य क्या रहते हैं?
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं को यह एक कंपनी से दूसरी कंपनी में अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन कुछ मुख्य काम के निर्देश जो प्रत्येक ड्रग सेफ्टी एसोसिएट को फॉलो करने पड़ते हैं वे इस प्रकार से हैं:
- एडवर्स इवेंट प्रोग्राम कि प्रोसेसिंग और राइटिंग
- जो इंपॉर्टेंट केस रिपोर्ट्स होती है उनके प्रति कार्रवाई करना या उन्हें फॉलो अप करना।
- प्रोडक्ट की सेफ्टी के बारे में वैलिड इंफॉर्मेशन देने के लिए ड्रग सेफ्टी एसोसिएट कंपनी और पेशेंट के बीच में एक ब्रिज या कड़ी के रूप में कार्य करते हैं।
- नियमित समय पर फार्माकोविजिलेंस डेवलपमेंट करना और इन प्रक्रियाओं की सुपरवाइजिंग करना।
- कंपनी के प्रोडक्ट की सेफ्टी से जुड़ी मीटिंग्स को अटेंड करना।
- प्रोडक्ट सेफ्टी फंक्शनैलिटी के माध्यम से किसी भी बिजनेस में मूल्य जोड़ना, उसका वैल्यू एडिशन करना।
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए स्किल्स
जब सेफ्टी प्रोफेशनल के कार्य से जुड़ी कुछ जरूरी आवश्यक स्किल्स जिनकी उसे अपने कार्य में सबसे अधिक आवश्यकता होती है उनकी जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है-
- एजुकेशन और साइंटिफिक नॉलेज
- इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट स्किल्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- एथिकल अप्रोच
- लीगल और रेगुलेटरी नॉलेज
- फारेन लैंग्वेज स्किल्स
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की तरह ही हेल्थ केयर के सेक्टर में भी पिछले कुछ सालों में कई सारे परिवर्तन आए हैं। पहले जब किसी व्यक्ति को मेडिकल सेक्टर में प्रवेश करना होता था तो उसके पास केवल दो ऑप्शन उपलब्ध होते थे या तो वह डॉक्टर बनता था या फिर साइंटिस्ट। लेकिन हाल ही में बायोलॉजी का बैकग्राउंड रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कई सारे सेगमेंट ऑप्शन के रूप में उभरे हैं जिन्हें वे अपने करियर की शुरुआत के लिए चुन सकते हैं उनमें से एक करियर ऑप्शन फार्माकोविजिलेंस का है, एक ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के रूप में करियर की शुरुआत। एक अनुभवी ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए कुछ आवश्यक स्टेप्स की रिक्वायरमेंट होती है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है इन स्टेट्स को फॉलो करने के बाद आप एक ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं:
- स्टेप 1: बायोलॉजी फील्ड से स्कूलिंग: विद्यार्थी को ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के रूप में करियर शुरू करने के लिए अपनी 12वीं कक्षा के बायोलॉजी के स्ट्रीम से पूर्ण करनी होगी तथा अच्छे अंको से अपनी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- स्टेप 2: अपने लिए किसी इंपोर्टेंट डिग्री का चुनाव करें: दूसरे स्टेट में यह इंपोर्टेंट है कि विद्यार्थी इस जॉन प्रोफाइल के लिए तैयारी कर रहें है वे किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अपनी बैचलर डिग्री कि पढ़ाई मेडिकल या लाइफ साइंस डिग्री, फार्मेसी में कर सकते हैं।
- स्टेप 3: कार्य अनुभव प्राप्त करें: आप पढ़ाई पूरी होने के बाद में फार्मासिस्ट, फार्मेसी, नर्सिंग, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, डेंटल और साइकोथेरेपी के क्षेत्र करियर कि शुरुआत करके अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टेप 4: आगे की पढ़ाई पूरी करें: कुछ वर्षों तक कार्य अनुभव प्राप्त कर अपनी जॉब प्रोफाइल और पद में बदलाव के लिए आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और ड्रग सेफ्टी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टेप 5: जॉब प्रोफाइल अपडेशन: मार्केट में आने वाली नई कंपनियों तथा उनकी रिक्वायरमेंट्स के अनुसार आप अपनी जॉब प्रोफाइल में अपडेशन कर सकते हैं। आपके पास कई सारे ऐसे विकल्प उपलब्ध होते हैं जहां आपके वर्कलोड के कम होने के बावजूद भी आपको अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त होता है।
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए कोर्सेज
फार्माकोविजिलेंस में ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के रूप में जॉब प्राप्त करने के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस, लाइफ साइंस और फार्मेसी कि डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। कुछ मुख्य कोर्सेज इस प्रकार से हैं-
- Doctor of Pharmacy (PharmD)
- Bachelor of Pharmacy (PharmB)
- Pharmacy & Pharmacology
- Pharmacology And Toxicology
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
कई सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज हैं जो की ड्रग सेफ्टी से रिलेटेड कोर्स ऑफर करती हैं नीचे कुछ प्रसिद्ध विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं जहां से आप अपनी ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए किसी कोर्स को चुन सकते हैं-
- यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज
- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
- इंपीरियल कॉलेज लंदन
- यूनिवर्सिटी ऑफ बोल्टन
- यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी
- क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
मेडिकल में डिग्री प्रदान करने वाले टॉप भारतीय कॉलेज कि सूची नीचे दी गई है-
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- मणिपाल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- IPGMER, कोलकाता
- अमृता विश्व विधापीठम
- सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज एंड किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल
- क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए योग्यता
विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से 12वीं आर्ट्स के बाद उपरोक्त कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 PCM/ PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
- आवेदक का इंटरमीडिट मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
- कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
- मास्टर्स कोर्सेस के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
- मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
- विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया
भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- वीजा
- अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
- अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
- सिफारिश पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP
छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
विदेशी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए आपको उन यूनिवर्सिटीज की प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, कुछ ऐसी परीक्षाएं भी होती हैं जो अधिकतर सभी यूनिवर्सिटियों में मान्य होती हैं जैसे कि-
भाषा परीक्षाएं
करियर स्कोप
फार्माकोविजिलेंस में आपके पास ड्रग सेफ्टी एसोसिएट के रूप में करियर के कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं।
सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को करियर ग्रोथ और सैलरी के रूप में फार्माकोविजिलेंस आपको ब्राइट करियर प्रोस्पेक्ट्स उपलब्ध करवाता है। ड्रग सेफ्टी एसोसिएट और फार्माकोविजिलेंस के एंप्लॉयर्स इस प्रकार हैं:
- फार्मास्यूटिकल कंपनियां
- मेडिकल डिवाइस कंपनियां
- बायोटेक्नोलॉजी कंपनियां
- रेगुलेटरी अथॉरिटीज
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की सैलरी
भारत में एक ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की सालाना सैलरी INR 7-8 लाख के बीच होती है। अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी INR 10-11 लाख के बीच हो जाती है।
FAQs
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की मुख्य भूमिका दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के बाजार में आने के बाद उनकी सुरक्षा की निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना है कि उनका सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा रहा है।
स्टेप 1: बायोलॉजी फील्ड से स्कूलिंग
स्टेप 2: अपने लिए किसी इंपोर्टेंट डिग्री का चुनाव करें
स्टेप 3: कार्य अनुभव प्राप्त करें
स्टेप 4: आगे की पढ़ाई पूरी करें
स्टेप 5: जॉब प्रोफाइल अपडेशन
ड्रग सेफ्टी एसोसिएट की सालाना सैलरी INR 7-8 लाख तक होती है।
हमें उम्मीद है कि आपको ड्रग सेफ्टी एसोसिएट और फार्माकोविजिलेंस के संदर्भ में यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अन्य तरह के महत्वपूर्ण ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।