कैसे करें डिजिटल मार्केटिंग में MBA?

1 minute read
Digital Marketing me MBA

आज की दुनिया में टॉप कंपनियां ऑनलाइन की तरफ बढ़ती जा रही है। जिससे डिजिटल मार्केटिंग में करियर के अवसर बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि टॉप कंपनियों को प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है। यदि आप Digital Marketing me MBA कर लेते हैं तो जॉब के अवसर और भी बढ़ जाते हैं। कंटेंट क्यूरेशन एंड मैनेजमेंट से लेकर सोशल मीडिया मार्केटिंग और ब्रांड मैनेजमेंट तक, डिजिटल मार्केटिंग में करियर आपको कई दिशाओं में ले जा सकता है। अब चाहे यूके में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना हो, भारत में या किसी भी देश में यह बहुत आसान हो चुका है। तो यदि आप भी Digital Marketing me MBA करना चाहते हैं तो इसकी संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में दी गई है।

कोर्सDigital Marketing me MBA
कोर्स स्तरPostgraduate
अवधि12 – 24 महीने
योग्यतान्यूनतम 50% के साथ स्नातक की डिग्री
टॉप जॉब प्रोफाइल्सडिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटर

डिजिटल मार्केटिंग में MBA ओवरव्यू

हम डिजिटल इंडिया के युग में प्रवेश कर चुके हैं। पारंपरिक तरीके धीरे-धीरे ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए हैं। समाज के सामान्य स्टोर से लेकर HCL, Myntra, American Express जैसी शीर्ष फर्में किसी न किसी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही हैं। बड़े हो या छोटे संगठनों के लिए डिजिटल उपस्थिति बनाए रखना महत्वपूर्ण हो गया है। डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है और भविष्य में भी जारी रहेगी। डिजिटल मार्केटिंग केवल डिजिटल कंपनियों तक ही सीमित नहीं है, डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग हेल्थ सेवा, शिक्षा, फाइनेंशियल सेवाओं, ब्यूटी सेवाओं, फिटनेस और मनोरंजन इंडस्ट्री में भी किया जाता है। डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग के कारण Digital Marketing me MBA करना एक अच्छा विकल्प है।

डिजिटल मार्केटिंग में MBA क्यों करें?

यदि आपने MBBS कर रखा है और आप MBA करना चाहते है तो भी कर सकते हैं। अब ज्यादातर बिजनेस पुराने तरीकों से हटकर ऑनलाइन तकनीकों पर आ गए हैं और इसी के साथ ही डिजिटल मार्केटिंग में MBA कैरियर के रूप में बहुत प्रसिद्ध हुआ है। कुछ कारण नीचे दिए गए हैं जो आपको यह बताएंगे कि Digital Marketing me MBA करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है-

  • उद्योगों का लगातार विकसित होना
  • किसी भी बैकग्राउंड से किसी भी प्रोफेशनल के द्वारा इस कोर्स को किया जा सकता है।
  • दुनिया भर में Digital Marketing me MBA करने के बाद नौकरी के अवसर
  • डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल की आवश्यकता है।
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करना उतना मुश्किल नहीं है।
  • फुल-टाइम, पार्ट-टाइम और ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध है
  • प्रबंधकीय पदों के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी
  • आप एक मजबूत नेटवर्क बना सकते हैं

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में MBA क्या होता है?

डिजिटल मार्केटिंग में MBA विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किया जाने वाला एक क्रिएटिव कोर्स है। कोर्स की अवधि भारत में 3 साल या 6 सेमेस्टर और विदेशी कॉलेजों में 4 साल या 8 सेमेस्टर है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मीडिया स्ट्रेटेजीज, नए कॉन्सेप्ट्स, क्रिएटिव लर्निंग आदि सिखाता है। और इसी के साथ मार्केटिंग मैनेजमेंट भी सिखाता है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा रिलेवेंट नॉलेज और ट्रेनिंग देने के लिए कोर्स को डिजाइन किया गया है। Digital Marketing me MBA नई तकनीकों से निपटने, उद्योग के काम करने के तरीकों से जुड़ने और मार्केटिंग डेटा का विश्लेषण में करियर को एक रास्ता प्रदान करता है।

डिजिटल मार्केटिंग में MBA के लिए विषयों की लिस्ट

Digital Marketing me MBA कोर्स में मुख्य विषयों के साथ ऑप्शनल सब्जेक्ट भी पेश किए जाते है। जो आपको क्वालिटी एजुकेशन भी प्रदान करता है। हालांकि विषय और पाठ्यक्रम एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं जैसे- ऑस्ट्रेलिया से एमबीए, कनाडा से एमबीए आदि। कुछ महत्वपूर्ण विषय नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं:

  • ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • डिजिटल एडवरटाइजिंग
  • एफिलियेट मार्केटिंग
  • eकॉमर्स मार्केटिंग
  • ब्रांड प्लानिंग एंड मार्केटिंग
  • SEO, SEM
  • वेब एनालिटिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज
  • कैंपेन ग्रोथ एंड इवेलुएशन

डिजिटल मार्केटिंग में MBA के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

Digital Marketing me MBA करने के लिए कुछ मुख्य शैक्षणिक संस्थानों की सूची नीचे दी गयी है:

  1. केल्लॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  2. हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
  3. IE बिजनेस स्कूल
  4. UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  5. क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
  6. फुदान विश्वविद्यालय
  7. EU बिजनेस स्कूल
  8. जिनेवा बिजनेस स्कूल
  9. ILCI बिजनेस स्कूल
  10. EFAP
  11. मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी
  12. OUS रॉयल एकेडमी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड टेक्नोलॉजी

भारत में टॉप 10 कॉलेज 

भारत में डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन कोर्स ऑफर करने वाले कई संस्थान हैं लेकिन कुछ ही MBA ऑफर करते हैं। यदि आप भारत से Digital Marketing me MBA की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां संस्थान की लिस्ट दी गई है-

  1. IIDE – भारतीय डिजिटल शिक्षा संस्थान, मुंबई
  2. IIKM, बिजनेस स्कूल, चेन्नई
  3. रयात बहारा विश्वविद्यालय, पंजाब
  4. आरवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, तमिलनाडु
  5. रिमट यूनिवर्सिटी, पंजाब
  6. जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, जयपुर
  7. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  8. सेंचुरियन टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर
  9. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
  10. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड

डिजिटल मार्केटिंग में MBA डिस्टेंस एजुकेशन के लिए दुनिया की यूनिवर्सिटीज

डिस्टेंस एजुकेशन एक नया चलन है, यह ज्ञान और कौशल हासिल करने में मदद करता है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से Digital Marketing me MBA करने का एक लाभ यह है कि आप दुनिया के किसी भी अच्छे संस्थान में अपने घर के आराम से बिना ट्रांसफर हुए अध्ययन कर सकते हैं। अधिकांश परीक्षाएं ऑनलाइन या आपके शहर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं, अध्ययन सामग्री और संसाधन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अब जब आप दूरस्थ शिक्षा के लाभों के बारे में जानते हैं। भारत और विदेश में Digital Marketing me MBA की पेशकश करने वाले कुछ संस्थान यहां दिए गए हैं-

  1. एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा
  2. कुम्ब्रिया विश्वविद्यालय, यूके
  3. ब्रोवार्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, यूएसए
  4. मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए
  5. IMF बिजनेस स्कूल, स्पेन
  6. वेंकटेश्वर ओपन यूनिवर्सिटी, नॉएडा
  7. NMIMS, मुंबई

योग्यता

Digital Marketing me MBA कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
  • विस्तृत CV
  • GMAT या GRE टेस्ट स्कोर (विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग)
  • LORs
  • न्यूनतम 2-3 वर्ष का कार्य अनुभव
  • IELTS or TOEFL जैसे English proficiency tests के स्कोर
  • सभी शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • MBA के लिए SOP

आवेदन प्रक्रिया

विभिन्न एनिमेशन कोर्सेज के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है–

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारतीय विश्वविद्यालय में आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। 
  • प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS,IELTS, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • आपने एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद,  आप आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। 
  • ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

चयन प्रक्रिया

प्रत्येक विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया अलग है। कुछ विश्वविद्यालय योग्यता और अन्य आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर आवेदकों को स्वीकार करते हैं। Digital Marketing me MBA के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है: 

  1. CAT, MAT, GMAT लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है। जिन्हें छात्रों द्वारा देनी होती है। 
  2. प्रवेश परीक्षा के आधार पर, एक कट-ऑफ सूची जारी की जाती है, और उसके आधार पर आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
  3. आवेदक की प्रेफरेंस और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को institutions allocate किए जाते हैं।
  4. कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार लेते हैं। 
  5. सभी राउंड क्लियर करने के बाद ही आवेदक संबंधित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

Digital Marketing me MBA करने के बाद करियर स्कोप

जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग का युग बढ़ता जा रहा है इस में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। यह केवल ई-कामर्स और डेटा एनालिटिक्स तक ही सीमित नहीं है, लेकिन आप कंटेंट मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट आदि में भी जॉब कर सकते हैं। यहां कुछ लोकप्रिय जॉब हैं, जिन्हें Digital Marketing me MBA करने के बाद आप कर सकते हैं:

  1. कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
  2. डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट
  3. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट्स
  4. कैंपेन मैनेजर
  5. क्लाइंट सर्विसिंग मैनेजर

सैलरी

Digital Marketing me MBA का दायरा बहुत अधिक है और ग्रेजुएट को अक्सर Google, Cisco, HCL, Facebook, Intel, Walt Disney, Netflix, Hotstar, आदि जैसी शीर्ष भर्ती कंपनियों में रखा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। नियमित नौकरियां, फ्रीलांसिंग projects अच्छा भुगतान करती हैं। सैलरी के साथ कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल्स यहां दिए गए हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
कंटेंट मैनेजर व स्ट्रैटेजिस्ट5-6 लाख
SEO/SEM स्पेशलिस्ट्स4-5 लाख
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर6-7 लाख
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट4-5 लाख
कैंपेन स्पेशलिस्ट6-7 लाख
PPC स्पेशलिस्ट्स3-4 लाख
ब्रांड मैनेजर10-11 लाख

FAQs

डिजिटल मार्केटिंग में MBA प्रदान करने वाली दुनिया की यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

डिजिटल मार्केटिंग में एमबीए करने के लिए दुनिया के कुछ टॉप स्कूल और यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-
1. केल्लॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
2. हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
3. IE बिजनेस स्कूल
4. UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
5. क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

डिजिटल मार्केटिंग में MBA सही करियर ऑप्शन है?

हां, यदि आप सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया के लिए सही कौशल और जुनून का प्रदर्शन करते हैं, तो यह आपके लिए सही करियर विकल्प है!

डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद क्या स्कोप है?

डिजिटल मार्केटिंग एक हाई डिमांड कोर्स है। इस क्षेत्र में अच्छे ज्ञान वाले पेशेवर किसी भी सर्विस प्रोवाइडिंग प्लेटफार्म पर आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

उम्मीद है, Digital Marketing me MBA के बारे सभी आवश्यक जानकारियां मिल गयी होंगी। यदि आप विदेश में Digital Marketing me MBA करना चाहते हैं, तो 1800572000 नंबर पर हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स को कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। एक्सपर्ट्स आपकी AI Course Finder के जरिए सही यूनिवर्सिटी का चुनाव में मदद करेंगे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*