CPCL Full Form in Hindi: जानें सीपीसीएल की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
CPCL Full Form in Hindi

CPCL की फुल फॉर्म ‘चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (Chennai Petroleum Corporation Limited) होती है। बता दें कि सीपीसीएल भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनिंग कंपनियों में से एक है, जो देश में अपनी तरह की सबसे जटिल रिफाइनरियों में से एक है, जो मूल्य वर्धित पेट्रोलियम उत्पादों की एक श्रृंखला का उत्पादन करती है। CPCL Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।   

CPCL Full Form in Hindi‘चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (Chennai Petroleum Corporation Limited) 

सीपीसीएल के बारे में  

  • चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) की स्थापना वर्ष 1960 के दशक में 2.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष रिफाइनरी के रूप में की गई थी। 
  • सीपीसीएल, इंडियन ऑयल की प्रमुख समूह कंपनियों में से एक है। 
  • बता दें कि सीपीसीएल को ईंधन और ल्यूब बेस स्टॉक का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। 
  • सीपीसीएल का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है। 

स्त्रोत – cpcl.co.in

संबंधित लेख 

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
HTTP फुल फॉर्मCCTV फुल फॉर्म
APL फुल फॉर्मNTPC फुल फॉर्म
AICTE फुल फॉर्मSBI फुल फॉर्म
IELTS फुल फॉर्मPCB फुल फॉर्म 
GIS फुल फॉर्म ASI फुल फॉर्म 

आशा है कि आपको CPCL Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*