CMA Kaise Bane – चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कैसे बनें?

2 minute read
CMA Kaise Bane

CMA Kaise Bane : एक चार्टर्ड मैनेजमेंट एकाउंटेंट के रूप में आपकी भूमिका कंपनी की मैनेजमेंट टीम के साथ फाइनेंसियल स्टेबिलिटी को सपोर्ट करने के साथ इसकी प्रोफिटेबिलिटी और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सही स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल प्लानिंग बनाना हैं। जिसके लिए आपको कंपनी के लिए बिजनेस और मार्केट लीडर्स  मिलकर काम करना होता हैं। 

चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बिजनेस की परफॉरमेंस का विश्लेषण करने के साथ-साथ बिजनेस में आने वाली समस्याओं को रोकने, बदलती परिस्थितियों के अनुकूल प्लानिंग करने और कंपनी की वैल्यू बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वर्तमान समय में यह एक बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपना शानदार करियर बना रहा हैं। इस ब्लॉग में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise bane) में करियर बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

This Blog Includes:
  1. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कौन होते हैं?
  2. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट का करियर क्यों चुनें?
  3. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की जिम्मेदारियां 
  4. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए स्किल्स
  5. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  6. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज
  7. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट भारत का प्रमुख संस्थान 
  9. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता 
  10. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  11. विदेश में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  12. भारत में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  13. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  14. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए बेस्ट बुक्स
  15. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए करियर स्कोप
    1. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए टॉप रिक्रूटर्स
  16. चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की सैलरी
  17. FAQs

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कौन होते हैं?

चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट का कार्य कंपनी या संगठन में उसके बिजनेस की परफॉरमेंस का विश्लेषण करना होता हैं। इसके साथ ही वह फाइनेंसियल स्टेबिलिटी को सपोर्ट करने के साथ इसकी प्रोफिटेबिलिटी और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सही स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल प्लानिंग बनाने का कार्य करते हैं।

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट का करियर क्यों चुनें?

  • अगर आप एकाउंट्स और मैनेजमेंट जैसे विषयों की अच्छी नॉलेज रखते हैं और किसी कंपनी या संगठन में उच्च पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आप चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के रूप में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं। 
  • वर्तमान समय में हर एक कंपनी को अनुभवी चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की आवश्यकता जरूर होती है जो उनके बिजनेस की सही प्लानिंग बना कर कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ाने का कार्य करते हैं। 
  • इस क्षेत्र में स्किल्स कैंडिडेट्स के लिए आसानी से जॉब मिल जाती है व अच्छी सैलरी भी कैंडिडेट्स को मिलती हैं इसलिए आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की जिम्मेदारियां 

यहाँ चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA in hindi) की कुछ प्रमुख जिम्मेदारियों के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • वित्तीय नीतियों और प्रबंधन सूचना प्रणालियों को स्थापित करना और बनाए रखना। 
  • लाभ और हानि खाते, बजट, नकदी प्रवाह, वेरिएंस एनालिसिस और समीक्षा सहित पीरियाडिक फाइनेंसियल स्टेटमेंट तैयार करना। 
  • सुनिश्चित करना कि खर्च ‘बजट’ के अनुरूप रखा जाए। 
  • वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण करना और मध्यम और दीर्घकालिक व्यापार योजना और पूर्वानुमान में योगदान देना। 
  • प्रमुख रणनीतिक निर्णयों को सूचित करना और व्यावसायिक रणनीतियाँ तैयार करना। 
  • व्यावसायिक निर्णयों के वित्तीय निहितार्थों पर सलाह देना। 
  • प्रमुख परियोजनाओं, ऋणों और अनुदानों को तय करना। 
  • वित्तीय मामलों और व्यावसायिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के तरीकों पर सलाह देना। 
  • वित्त और खातों को संदर्भ में रखने के लिए अन्य फ़ंक्शन प्रबंधकों के साथ संपर्क करना।
  • वित्तीय सूचना प्रणालियों की निगरानी और मूल्यांकन करना और जहां आवश्यक हो वहां सुधार का सुझाव देना। 
  • कॉर्पोरेट प्रशासन प्रक्रियाओं, जोखिम प्रबंधन और आंतरिक नियंत्रण को लागू करना।

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए स्किल्स

यहां चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise banen) बनने के लिए कुछ जरुरी स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए कुछ इम्पोर्टेंट पॉइंट्स में देख सकते हैं :

  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए कमर्शियल अवेयरनेस, बिजनेस कैसे काम करते हैं और संसाधनों का प्रबंधन कैसे होता है इन सभी जरुरी बातों की नॉलेज होनी चाहिए।
  • इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए न्यूमेरिकल स्किल्स की नॉलेज होनी बहुत आवश्यक है। 
  • एक्सीलेंट रिटन और कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।     
  • जटिल वित्तीय जानकारी को स्पष्ट तरीके से समझाने की क्षमता होनी चाहिए।          
  • एकाउंटिंग टेक्नोलॉजी की नॉलेज होनी चाहिए।   
  • प्रोजेक्ट मैनजमेंट स्किल्स और लीड करने की क्षमता आपके पास होनी चाहिए।
  • टीम वर्क स्किल्स और एम्प्लॉय के नॉन-फाइनेंस  मेंबर्स सहित सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता आपके पास होनी चाहिए।
  • आपके पास प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और एनालिटिकल स्किल्स भी होनी चाहिए।                          

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

यहां चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise banen) बनने के लिए कुछ इम्पोर्टेंट स्टेप्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिसे कैंडिडेट्स नीचे दिए पॉइंट्स में देख सकते हैं : 

  1. स्टूडेंट को कॉमर्स स्ट्रीम से क्लास 12th अच्छे अंको से पास करनी होगी। 
  2. 12th क्लास में पास होने के बाद अच्छे कॉलेज या संस्थान का चयन करना होगा। 
  3. कुछ कॉलेज और संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना अनिवार्य होता है। 
  4. कॉलेज में एडमिशन लेने बाद अपने कोर्स को तह समय में पूरा करें।
  5. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप चार्टेड अकॉउंटेड (CMA) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  
  6. CMA कंप्लीट करने के बाद आप किसी कंपनी या संगठन में कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज

यहां चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise banen) से संबंधित कोर्सेज की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें करके आप चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट टेक्निक करियर क्षेत्र में जा सकते हैं :

  • BSc Accounting with Finance
  • MSc Strategic Business Management
  • MBA Leadership

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

यहां हमने चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise banen) बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनसे आप अपनी मेंटलिस्ट कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं-

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंग्लैंड एंड वेल्स
  • अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स
  • कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ स्कॉटलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ आयरलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट भारत का प्रमुख संस्थान 

जो कैंडिडेट्स chartered management accountant की पढ़ाई अपने देश में करना चाहते है, उनके लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • चार्टर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स (CIMA) 

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता 

यहां chartered management accountant के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते है-

  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट डिग्री प्रोग्राम्स के लिए ज़रूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम से 10+2 में फर्स्ट डिवीज़न से उत्तीर्ण की हो।
  • ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप चार्टेड अकॉउंटेड (CA) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता हैं।  
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise in hindi) के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant in hindi) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant in hindi) के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

यहां हम chartered management accountant के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • चार्टर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स (CIMA) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए बेस्ट बुक्स

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant kaise banen) की तैयारी आसानी से कर सकते है-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
Management Accounting G.C. Rao यहां से खरीदें
Advance Bank ManagementMacmillan Education Indiaयहां से खरीदें
Multifamily Real Estate InvestingFrancis Musauयहां से खरीदें
How to pass CIMA examsSam Williamsonयहां से खरीदें
Fundamentals of Financial ManagementPHI Learning Private Limitedयहां से खरीदें

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए करियर स्कोप

यहां हम चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (chartered management accountant in hindi) में करियर के लिए कुछ प्रमुख करियर के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओ में देख सकते हैं:-

  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट 
  • फाइनेंसियल मैनेजर 
  • इकोनॉमिस्ट 
  • रिटेल बैंकर 
  • फाइनेंसियल एडवाइजर

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बनने के लिए टॉप रिक्रूटर्स

यहां हम चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के प्रमुख रिक्रूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं:- 

  • विप्रो 
  • अमेज़न 
  • फ़िल्पकार्ट 
  • टीसीएस 
  • डेलॉइट 
  • पी डब्लू सी
  • आरएसएम इंटरनेशनल   
  • कंसल्टेंसी 
  • टेक्नोलॉजी सेक्टर 
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की सैलरी

चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट Chartered management accountant की अनुमानित सैलरी 9 लाख सालना से शुरू होती है, जो कार्य अनुभव और कंपनी के मार्किट कैपिटल के हिसाब से बढ़ती रहती हैं।

संबंधित ब्लॉग्स 

Police Officer Kaise BaneTally Accountant Kaise Bane
Scientist kaise baneVakil Kaise Bane
AI Engineer Kaise BaneInvestment banker kaise bane 
Financial Analyst kaise bane Advocate kaise bane
Sports Coach Kaise BanePhilosopher kaise bane
DM Kaise BaneFlight Attendant kaise bane
Agriculture Scientist Kaise BanePTI Teacher Kaise Bane
Pilot Kaise BaneSports Therapist Kaise Bane

FAQs

चार्टर्ड अकाउंटेंट का वर्क क्या होता है?

चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक बिज़नेस एरिया है, जो आम भाषा में किसी भी आर्गेनाइजेशन और बिज़नेस यूनिट के लिए फाइनेंसियल एकाउंटिंग और टैक्स मैनेजमेंट का कार्य करते हैं। 

क्या चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट भारत में एक अच्छी नौकरी है?

भारत में चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट एक मजबूत करियर विकल्प है। भारत जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्था में हर साल अनुभवी चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की जरूरत होती है।

चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के लिए कौन सी संस्था सबसे अच्छी है?

चार्टर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स (CIMA) इंस्टिट्यूट के फाइनल एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री में क्वॉलिफाइड चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट के रूप में अच्छी जॉब मिल जाती है।

आशा है आपको, चार्टेड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कैसे बनें? (CMA kaise bane) के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*