CGBSE Board Result Kab Aaega : आज जारी होगा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट

1 minute read
Chhattisgarh Board 10th 12th result

CGBSE Board Result Kab Aaega : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBS) 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी करने जा रहा है। एग्जाम रिजल्ट आज यानी 09 मई, 2024 को सुबह 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। जी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से देख सकेंगे। बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद  रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

आपको बता दें की, बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 अप्रैल को पूरा हो चुका है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड अध्यक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। 

लोकसभा चुनाव होने से जल्द हो गई बोर्ड परीक्षाएं 

इस बार 10वीं में 3 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 12वीं में 2 लाख 55 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड एग्जाम 01 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। 10वीं के एग्जाम 2 मार्च से 21 मार्च तक चले थे। वहीं 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गईं। 

पिछले साल का पास प्रतिशत

अगर बात करें पिछले वर्ष की तो कक्षा 10वीं में कुल पास प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था। रजिस्ट्रेशन छात्रों की कुल संख्या 3,37,569 थी, जिनमें से 3,30,681 एग्जाम ने शामिल हुए थे। कुल 2,47,721 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से 1,09,903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,19,901 छात्रों ने 2nd और 17,914 स्टूडेंट्स ने 3rd रैंक हासिल की थी। पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल पास प्रतिशत 79.96 फीसदी दर्ज किया गया था। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 3,28,121 स्टूडेंट्स में से 3,23,625 छात्र शामिल हुए और 2,58,500 छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को CGBSE Board Result Kab Aaega से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*