Kerala SSLC Results : केरल 10वीं बोर्ड रिजल्ट results.kite.kerala.gov.in जारी, 99.69 प्रतिशत रहे नतीजे 

1 minute read
Kerala SSLC Results

Kerala SSLC Results : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) ने आज 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Kerala SSLC Results 2024 केरल की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करके keralaresults.nic.in, prd.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in और pareekshabhavan.kerala.gov.in पर एक स्कोरकार्ड लिंक को देख सकते हैं।

आपको बता दें की, शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल कक्षा 10वीं के रिजल्ट को जारी किया है। इस बार Kerala SSLC Results 2024 का पास प्रतिशत 99.69% रहा है।

पिछले साल की बात करें, तो 9 से 29 मार्च तक आयोजित परीक्षाओं के लिए कुल पास प्रतिशत 99.7 % दर्ज किया गया था। वहीं 2022 में, कुल पास प्रतिशत 99.26 फीसदी था और 4 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

Kerala SSLC Results 2024 : 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से Kerala SSLC Results 2024 ऑनलाइन देख सकते हैं। 

  • स्टेप्स 1: आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in और results.kite.kerala.gov.in पर जाएं। 
  • स्टेप्स 2: अब केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप्स 3: रोल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करें।
  • स्टेप्स 4: एसएसएलसी परिणाम 2024 केरल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप्स 5: मार्कशीट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी रखें।

Kerala SSLC Results 2024 : आधिकारिक वेबसाइट पर मार्क शीट डाउनलोड करने के लिए लिस्ट यहाँ देखें-

  • pareekshabhavan.kerala.gov.in
  • keralaresults.nic.in 2024
  • result.kite.kerala.gov.in
  • sslcexam.kerala.gov.in
  • prd.kerala.gov.in

ये भी पढ़ें : 

उम्मीद है आप सभी को Kerala SSLC Results से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*