चन्द्रशेखर आजाद शायरी उनके जीवन पर आधारित शायरी हैं, जो युवाओं के मन में राष्ट्रवाद का बीज बोने का काम करते हैं। चन्द्रशेखर आजाद का जीवन आज भी युवाओं को मातृभूमि का मान बढ़ाने और स्वतंत्रता का संरक्षण करने के लिए प्रेरित करता है। चन्द्रशेखर आजाद पर आधारित शायरी पढ़कर आप एक ऐसे महान क्रांतिकारी के बारे में जान पाएंगे, जिन्होंने क्रांति की मशाल की ज्योति को प्रखर करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। विद्यार्थियों को चन्द्रशेखर आजाद पर आधारित शायरी जरूर पढ़नी चाहिए ताकि वे आजादी का सही अर्थ समझ पाएं। इस ब्लॉग में आपको चन्द्रशेखर आजाद शायरी, चन्द्रशेखर आजाद का संक्षिप्त जीवन परिचय, चन्द्रशेखर आजाद के नारे तथा युवा क्रांतिकारी शायरी को पढ़ने का अवसर मिलेगा। चंद्रशेखर आज़ाद पर शायरी विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगी।
This Blog Includes:
चन्द्रशेखर आजाद का संक्षिप्त जीवन परिचय
चन्द्रशेखर आजाद शायरी पढ़कर आप क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। चन्द्रशेखर आजाद शायरी पढ़ने से पहले आपको महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय अवश्य पढ़ लेना चाहिए। इतिहास के जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो आप जानेंगे कि ‘आजाद’ ने प्रण लिया था कि वह कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे और उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की हुकूमत से खुद को आखिरी सांस तक आजाद रहने के प्रण लिया था, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया भी था।
चंद्रशेखर का वास्तविक नाम ‘चंद्रशेखर तिवारी’ था। चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था। आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गाँव में ही बीता। बालावस्था में ही आजाद ने भील बालकों के साथ मिलकर निशानेबाजी और धनुर्विद्या सिखी ली थी।
13 अप्रैल 1919 को ‘जलियांवाला बाग कांड’ के समय आजाद बनारस में पढ़ाई कर रहे थे। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया वहीं बालक आजाद को अंदर से झकझोर दिया। जिसके बाद वह भी स्वतंत्रता आंदोलन में जुड़ गए और वर्ष 1921 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में भी अपनी भूमिका निभाई।
वर्ष 1922 में ‘चौरी चौरा’ की घटना के बाद गांधीजी ने अपना ‘असहयोग आंदोलन’ वापस ले लिया तो आज़ाद का कांग्रेस से मोहभंग हो गया। इसके बाद आज़ाद, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल और शचीन्द्रनाथ सान्याल, योगेश चन्द्र चटर्जी जैसे क्रांतिकारियों के संपर्क में आए। उस समय बनारस क्रान्तिकारियों का गढ़ था और वह 1924 में गठित ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HRA) से जुड़ गए।
27 फरवरी 1931 को जब ‘आजाद’ इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आगामी योजना बना रहे थे। जिसकी खबर अंग्रेजों को जैसे ही लगी उन्होंने आजाद को चारो ओर से घेरकर उन पर हमला कर दिया, सैकड़ों पुलिस वालों के सामने करीबन 20 मिनट तक लड़ने के बाद अपने प्रण को पूरा करने के उद्देश्य से उन्होंने अपनी पिस्तौल की आखिरी गोली खुद के मारी और मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया।
यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi
चन्द्रशेखर आजाद शायरी
चन्द्रशेखर आजाद शायरी पढ़कर भारतीय युवाओं को आज़ादी के लिए हुए संघर्षों के बारे में पता लगेगा, चन्द्रशेखर आजाद शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
"आज़ादी के लिए ज़िंदगी भर यातनाएं सहकर आजाद रहे वो क्रांति से क्रूरता का तमस मिटाकर..." -मयंक विश्नोई "नमन है क्रांति की उस मशाल की अखंड ज्वाला को जिसके प्रकाश ने मानवता को वीरता का मार्ग दिखाया..." -मयंक विश्नोई "क्या खूब थे वो दीवाने चंद्रशेखर आजाद जैसे जिन्होंने गुलामी की जंजीरों पर कठोर प्रहार किया..." -मयंक विश्नोई "आज भी चंद्रशेखर आजाद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं ऐसी प्रेरणा जिसने गुलामी के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाया था..." -मयंक विश्नोई "आओ मिलकर नमन करें चंद्रशेखर आजाद को जिन्होंने निज बलिदान से बुलंद किया क्रांति की आवाज को..." -मयंक विश्नोई “आजाद का सपना था कि आजाद अपना भारत हो आजाद का लक्ष्य था कि खुशहाल अपना भारत हो…” -मयंक विश्नोई “जो राष्ट्र भुला देता है शहीदों को अपने उस राष्ट्र के अधूरे रह जाते हैं सारे सपने…” -मयंक विश्नोई “भारत की आज़ादी के लिए कई वीरों ने बलिदान दिया क्रांति की अखंड ज्वाला में समाकर आजादी का सम्मान किया…” -मयंक विश्नोई “माँ भारती की व्यथा को जो आजाद जैसे सुनता है हमेशा वो आजाद रहता है, आजादी की राह चुनता है…” -मयंक विश्नोई “क्रूर सत्ताधारी न झुका पाए आजाद के सम्मान को आजाद ने आजाद बना कर रखा अपनी पहचान को…” -मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर आज़ाद के प्रेरक विचार, जो आपको देशभक्ति की भावना से भर देंगे
युवा क्रांतिकारी शायरी
चन्द्रशेखर आजाद शायरी के माध्यम से आपको युवा क्रांतिकारी शायरी पढ़ने का अवसर मिलेगा। युवा क्रांतिकारी शायरी से युवाओं को राष्ट्रहित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। युवा क्रांतिकारी शायरी युवाओं को जगाने का काम करेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं;
“युवाओं में न मतभेद हो, सभी को समान अधिकार मिले आजाद से प्रेरणा पाने वाले हर युवा को सत्कार मिले…” -मयंक विश्नोई “आजाद की शौर्य गाथाएं भारत का बच्चा-बच्चा गाएगा आजादी का सही अर्थ संसार को भारत का युवा समझाएगा…” -मयंक विश्नोई “आजाद के इंकलाब ने कुशासन की क्रूरता को मिटाया था आजाद की प्रेरणा ने युवाओं को आजाद रहना सिखाया था…” -मयंक विश्नोई “आजाद का लक्ष्य था कि माँ भारती का जग में जय-जयकार हो आजाद हो भारत का कोना-कोना, आजादी का ही विस्तार हो…” -मयंक विश्नोई “इंकलाब की भाषा वीरों और बलिदानियों की भाषा है आजाद का जीवन सही मायनों में आजादी की परिभाषा है…” -मयंक विश्नोई “समय की मांग है कि आजाद सभी के विचार हो आजाद भारत में आजाद सभी का व्यवहार हो…” -मयंक विश्नोई “शहीदों का देखा हर सपना हम मिलकर पूरा करेंगे सीमाओं से परे रहकर हम आजाद थे, आजाद रहेंगे…” -मयंक विश्नोई “हमारी आज़ादी का आधार हर वो बलिदानी क्रांतिकारी है जिसने देश पर अपनी जवानी खपाई, वो सम्मान का अधिकारी है…” -मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success
चन्द्रशेखर आजाद पर पंक्तियां
चन्द्रशेखर आजाद शायरी के माध्यम से आपको चन्द्रशेखर आजाद पर पंक्तियां पढ़ने का अवसर मिलेगा। चन्द्रशेखर आजाद पर पंक्तियां युवाओं को राष्ट्रहित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। चन्द्रशेखर आजाद पर पंक्तियां युवाओं को जगाने का काम करेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं;
“क्रांति की थे जो प्रखर आवाज नमन है तुम्हें, ऐ वीर! चंद्रशेखर आजाद…” -मयंक विश्नोई “आजाद आपके बलिदान को न हम भूले थे, न हम भूलेंगे ऐ क्रांतिवीर! यक़ीनन हम सफलता की ऊंचाईयों को छू लेंगे…” -मयंक विश्नोई “आपके साहस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका था भारत की आजादी का, आजाद आपने एक सपना देखा था…” -मयंक विश्नोई “आजाद आपके साहस को नमन है बारंबार आपका बलिदान हमें प्रेरित करता है हर बार…” -मयंक विश्नोई “आपका जीवन वीरता की गाथाएं गाता है आपका बलिदान ही युवाओं की चेतना जगाता है…” -मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण: एक नए समाज की शुरुआत
क्रांतिकारी शायरी 2 लाइन
क्रांतिकारी शायरी 2 लाइन को पढ़कर आप क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। क्रांतिकारी शायरी 2 लाइन तमाम मशहूर शायरों की लिखे शेर और शायरी से ली गयी हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं;
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही - साहिर लुधियानवी कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुक़द्दस ख़्वाब थे हर ज़माने में शहादत के यही अस्बाब थे - हसन नईम मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए - दुष्यंत कुमार कोई तो सूद चुकाए कोई तो ज़िम्मा ले उस इंक़लाब का जो आज तक उधार सा है - कैफ़ी आज़मी दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो - अज्ञात ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है ख़ून फिर ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा - साहिर लुधियानवी देख रफ़्तार-ए-इंक़लाब 'फ़िराक़' कितनी आहिस्ता और कितनी तेज़ - फ़िराक़ गोरखपुरी काम है मेरा तग़य्युर नाम है मेरा शबाब मेरा ना'रा इंक़िलाब ओ इंक़िलाब ओ इंक़िलाब - जोश मलीहाबादी इंक़लाब आएगा रफ़्तार से मायूस न हो बहुत आहिस्ता नहीं है जो बहुत तेज़ नहीं - अली सरदार जाफ़री ये कह रही है इशारों में गर्दिश-ए-गर्दूं कि जल्द हम कोई सख़्त इंक़लाब देखेंगे - अहमक़ फफूँदवी बहुत बर्बाद हैं लेकिन सदा-ए-इंक़लाब आए वहीं से वो पुकार उठेगा जो ज़र्रा जहाँ होगा - अली सरदार जाफ़री इंक़िलाबों की घड़ी है हर नहीं हाँ से बड़ी है - जाँ निसार अख़्तर
यह भी पढ़ें : स्टूडेंट्स के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में चंद्रशेखर आजाद पर निबंध
चंद्र शेखर आजाद के नारे
चन्द्रशेखर आजाद शायरी के इस ब्लॉग में आपको महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नारे पढ़ने का भी अवसर प्राप्त होगा। चन्द्रशेखर आजाद के नारे कुछ इस प्रकार हैं;
इंक़लाब ज़िंदाबाद! (क्रांति ज़िंदाबाद!)
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ुओं के बल में है!
अंग्रेजों की जंजीरों को तोड़ दो, भारत को आज़ाद करो!
हम लड़ेंगे, आज़ाद होंगे!
ज़िंदगी भर लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे, भारत को आज़ाद कराके ही दम लेंगे!
शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल
आशा है कि इस ब्लॉग में आपको चन्द्रशेखर आजाद शायरी पढ़ने का अवसर मिला होगा। चन्द्रशेखर आजाद शायरी पढ़कर आप महान स्वतंत्रता सेनानी, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान को नमन कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।