CCNA क्या है?

2 minute read
CCNA kya hota hai

CCNA सर्टिफिकेशन यह बताता है कि आपके पास IT के बदलते रुख को नेविगेट करने के लिए क्या आवश्यक है। इस एग्ज़ाम में नेटवर्किंग की बेसिक बातें, IP सर्विसेज, सिक्योरिटी फंडामेंटल्स, ऑटोमेशन और प्रोग्रम्माबिलिटी को शामिल किया गया है। यह एग्ज़ाम इस बात की पुष्टि करता है कि, आपके पास आज के सबसे एडवांस नेटवर्क को मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आवश्यक स्किल्स हैं या नहीं। यह कोर्स छात्रों के करियर को नेटवर्किंग दिशा में ले जाने की नींव रखता है। यदि आप भी CCNA सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की CCNA kya hota hai, तो हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

CCNA क्या होता है? 

CCNA kya hota hai यदि आप यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Cisco Certified Network Associate Certification course को CCNA सर्टिफिकेशन के नाम भी जाना जाता है। यह एक एसोसिएट-डिग्री सिस्को करियर सर्टिफिकेशन कोर्स है। यह कम्पनीज के कंप्यूटर नेटवर्क के डेली ऑपरेशन के निर्माण और मैनटैनिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं। कंप्यूटर नेटवर्क में आमतौर पर इंटरनेट, एक्सट्रानेट, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) और वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) शामिल होते हैं।

CCNA के लिए आवश्यक स्किल्स

यह कोर्स करने के लिए आपके पास नीचे दी गई स्किल्स होनी आवश्यक है-

  • डाटा सेंटर्स को स्थापित करने, कॉन्फ़िगर करने और मेन्टेन करने की फंडामेंटल नॉलेज होनी चाहिए। 
  • नेटवर्क इंफ़्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को डिजाइन करने की क्षमता होनी चाहिए। 
  • नेटवर्क इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट को स्थापित करने, मॉनिटर करने और प्रॉब्लम को सॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • सिक्योरिटी इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवेलप करने, थ्रेट्स और नेटवर्क के लिए वुलनेराबिलिटीज़ को पहचानने और मिटिगेटिंग सिक्योरिटी थ्रेट्स को पहचानने की स्किल होनी चाहिए। 
  • सर्विस प्रोवाइडर इंडस्ट्री कोर नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज़ की नॉलेज और सर्विस प्रोवाइडर नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क को कॉन्फ़िगर और इम्प्लीमेंट करने की स्किल होनी चाहिए। 
  • डेप्लॉय वीडियो एन्डपॉइंट, सेट-अप न्यू यूजर और नेटवर्क वीडियो का सोल्युशन करने की स्किल होनी चाहिए। 
  • VOIP टेक्नोलॉजीज जैसे IP PBX, IP telephony, handset, call control और वॉयसमेल का सोल्युशन करने की स्किल होनी चाहिए।
  • SMB और एंटरप्राइज नेटवर्क में Cisco WLAN के बेसिक टास्कस को कॉन्फ़िगर, मॉनिटर और प्रॉब्लम सोल्व करने की क्षमता होनी चाहिए।

CCNA में कराये जाने वाले ऑनलाइन कोर्सेज  

CCNA सर्टिफिकेशन में कई प्रकार के ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें से कुछ कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • CCNA Cloud CLDFND 210-451: Understanding Cisco Cloud Fundamentals
  • CCNA Routing and Switching (ICND1 100-105, ICND2 200-105, and CCNA 200-125) 
  • CCNA Wireless 200-355 Complete Video Course
  • CCNP Security Cisco Identity Services Engine SISE 300-715 Complete Video Course
  • Cisco ASA 5500-X Series Next-Generation Firewalls 
  • Cisco CCNA 200-301 – The Complete Guide to Getting Certified
  • Cisco CCNP Enterprise (NARSI + ENCORE) Training
  • CISCO CUCM Skills Test
  • Cisco Firepower and Advanced Malware Protection 
  • Cisco LAN Switching Video Mentor
  • Cisco Net Flow: Big Data Analytics for Cyber Security
  • Cisco SD-WAN Operation and Deployment (ENSDF)
  • Implementing Cisco Unified Computing System 
  • Securing Networks with Cisco Umbrella

CCNA में विषय

CCNA कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय इस प्रकार है:

  • Network Fundamentals
  • LAN Switching Technologies
  • Routing Technologies
  • WAN Technologies
  • Infrastructure Services
  • Infrastructure Security
  • Infrastructure Management

CCNA में स्पेशलाइजेशन

CCNA एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेशन फ्रॉम सिस्को सिस्टम है। इस कोर्स की अवधि 1.5 वर्ष है, जिसमें आपको नेटवर्किंग से सम्बंधित स्पेशलाइजेशन चुनने का विकल्प होता है। इस कोर्स में आप नीचे दी गई स्पेशलाइजेशन का चुनाव कर सकते हैं-

  • Java
  • NET
  • C / C++
  • Embedded Systems & VLSI
  • Cyber Security
  • Linux
  • J2EE
  • PHP
  • Data Analytics

CCNA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

CCNA कोर्स की पढ़ाई कराने वाली सुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एए-अकरा अकादमी
  • एआईएस-ऑकलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडीज
  • यूएससी-सैन कार्लोस विश्वविद्यालय
  • एसयू-स्ट्रैथमोर विश्वविद्यालय
  • बीसी-ब्यूचैम्प कॉलेज
  • इरविन वैली कॉलेज
  • अलामो कॉलेज जिला
  • दक्षिणी क्रॉस विश्वविद्यालय
  • मेट्रोपॉलिटन कम्युनिटी कॉलेज- पेन वैली
  • डेवनपोर्ट विश्वविद्यालय

CCNA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

CCNA कोर्स कराने वाली कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ है, लेकिन भारत की कुछ कॉलेजों के नाम यहाँ दिए गए हैं-

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय
  2. जेएनयू
  3. सिंधु विश्वविद्यालय
  4. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 
  5. DCET-डिप्लोमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  6. जेट-जयराम एजुकेशनल ट्रस्ट
  7. समामेलित बीन कॉफी ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड
  8. NIEITS-राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर
  9. ऑक्सफोर्ड सॉफ्टवेयर इंस्टिट्यूट, दिल्ली

CCNA के लिए योग्यता  

CCNA kya hota hai इसके साथ-साथ हमें यह भी पता होना चाहिए कि CCNA के लिए कौन-कौनसी योग्यता होनी चाहिए। इस सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को यूनिवर्सिटी की कोर्स से सम्बंधित योग्यता को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार है: 

  • आपको 10+2 परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी।
  • सिस्को CCNA कोर्स करने वाले छात्रों के लिए ऐसा कोई ज़रूरी नहीं है कि उनके पास कोई कोई निश्चित विषय होना चाहिए। इस कोर्स को हर स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं, हालाँकि साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए इसे समझना आसान होता है। 
  • जो छात्र, इनफार्मेशन साइंस, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री पास कर चुके हैं, वह CCNA सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करने के लिए योग्य है। 
  • CCNA एकक्रेडिटेशन के लिए CISCO सर्टिफाइड एंट्री नेटवर्क तकनीशियन (CCENT) सर्टिफिकेशन बिगनिंग स्टेज का काम  करता है। CCENT सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको CISCO networking devices exam पास करना होगा। 
  • CCNA एकक्रेडिटेशन के लिए ICND1 एग्ज़ाम और कोर्स करना आवश्यक है। 

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

टॉप रिक्रूटर्स

CCNA kya hota hai जानने के बाद नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम दिए गए हैं-

  • TATA Consultancy Services
  • Reliance Communications
  • AT&T Communications
  • JIO Communications
  • Orient Technologies
  • HCL Technologies
  • Dimension Data
  • CSS Corporation
  • Tech Mahindra
  • Cisco Systems
  • Bharti Airtel
  • Vodafone
  • Accenture
  • Orange
  • Wipro

CCNA में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी  

CCNA कोर्स की पढ़ाई करने के बाद नेटवर्किंग के क्षेत्र में जॉब करने के बहुत सारे विकल्प है। नीचे कुछ पॉपुलर जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी दी गई है-

नौकरी प्रोफाइल्सप्रति वर्ष वेतन (INR) 
नेटवर्क इंजीनियर₹37-40 लाख
नेटवर्क तकनीशियन₹2-5 लाख
नेटवर्क एसोसिएट₹6-8 लाख
नेटवर्क सपोर्ट इंजीनियर₹17-20 लाख
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ₹4-5 लाख
सिस्टम इंजीनियर₹4-5 लाख
टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर ₹4-7 लाख
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजर ₹12-15 लाख
सीनियर नेटवर्क इंजीनियर₹8-10 लाख
नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट ₹21-25 लाख

FAQs

मैं CCNA एग्ज़ाम कैसे और कहाँ दे सकता हूँ?

आप CCNA एग्ज़ाम ऑनलाइन अपने घर पर या अपने ऑफिस में दे सकते हैं। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना  होगा कि आप जहां कहीं भी एग्ज़ाम दें वहाँ आपको कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होना चाहिए, कमरे के बैकग्राउंड में दीवार होनी चाहिए, कमरे में किसी प्रकार का डिस्ट्रैक्शन नहीं होना चाहिए।   

क्या मुझे एग्ज़ाम के समय कोई एग्ज़ाम असिस्टेंस मिल सकता है?

एग्ज़ाम के समय आपको किसी प्रकार की कोई हेल्प नहीं मिल सकती है। किसी और व्यक्ति को आपके कंप्यूटर की स्क्रीन देखने की अनुमति नहीं है। यदि एग्ज़ाम के समय कोई और पास आता है या आपके कंप्यूटर स्क्रीन देखने की कोशिश करता है तो आपकी एग्ज़ाम वहीं समाप्त कर दी जाएगी। 

एग्ज़ाम देते समय किन तकनीकी बातों का ध्यान रखना होगा? 

एग्ज़ाम देने से पहले आपको इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लेना चाहिए क्योंकि इंटरनेट की कमी के कारण आपका एग्ज़ाम बीच में इंटरप्ट हो सकता है। आपके कंप्यूटर का ऑडियो और वीडियो सिस्टम सही होना चाहिए।  

ऑनलाइन प्रोक्टोरिंग के लिए कौन सी Cisco एग्ज़ाम होती है? 

ऑनलाइन प्रोक्टोरिंग के लिए आप नीचे दी गई एग्जाम दे सकते हैं :
1. 100-110 ENU CCENT (Invitation Only)
2. 352-011 ENU Cisco Certified Design Expert Practical Exam
3. 352-001 ENU Cisco Certified Design Expert Qualification Exam

उम्मीद है कि आपको इस ब्लॉग से CCNA kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यदि आप भी CCNA सर्टिफिकेशन कोर्स विदेश की यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल करके बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments