सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जा चुकी है। cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय विद्यालय, वायु सेना स्टेशन (एएफएस)-मनौरी ने कक्षा 10 में 98.4 कक्षा 12 में 188 छात्र उपस्थित हुए और 185 उत्तीर्ण घोषित किए गए।
CBSE Board 10th, 12th Result 2023 जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स और अभिभावक अन्य स्कूलों के रिजल्ट का आकलन कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के 99.14 फीसदी छात्र पास हुए और 12वीं में भी इसी स्कूल का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। 12वीं में जेएनवी के 97.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं और नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय से भी आगे निकल गया है।
10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के 99.14 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 37 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के 99.14 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 98.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंडिपेंडेंट स्कूलों में रिजल्ट का प्रतिशत देखा जाए तो 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में राजधानी दिल्ली के एडेड स्कूल में पास प्रतिशत 78.41 प्रतिशत रहा है।
दिल्ली में ऐसा रहा रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस बार पिछले साल के मुकाबले 1.28 प्रतिशत कम रहा है। पिछली बार 10वीं में 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार 10वीं का रिजल्ट 93.12 प्रतिशत रहा है। दिल्ली सरकार के स्कूलों का सीबीएसई 12वीं का परिणाम बीते वर्ष से 5 प्रतिशत तक गिरा है, लेकिन 10वीं में ये बीते वर्ष के मुकाबले 4.57 प्रतिशत बढ़ा है। 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.59 प्रतिशत और 10वीं में 85.84 प्रतिशत रहा।
स्क्रूटनी के लिए 15 मई से कर सकेंगे आवेदन
सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। स्टूडेंट्स cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 15 मई से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।