IGNOU Hall Ticket June 2024: 25 मई तक आ सकता है एडमिट कार्ड, 7 जून से 13 जुलाई तक होंगे एग्जाम

1 minute read
IGNOU Hall Ticket June 2024

IGNOU Hall Ticket June 2024 25 मई तक छात्रों के लिए जारी किया जा सकता है। IGNOU में मिड टर्म के एग्जाम की डेट 7 जून से 13 जुलाई है। मिड टर्म एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का समय 25 मई है जो लेट फीस INR 1,100 के साथ भरा जा सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अप्रैल को शुरू हुई थी। IGNOU की फुलफॉर्म इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है।

IGNOU Hall Ticket June 2024

ऑफिशियल वेबसाइट इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया22 अप्रैल से 25 मई 2024
IGNOU Hall Ticket June 202425 मई 2024
IGNOU एग्जाम डेट7 जून से 13 जुलाई
IGNOU एग्जाम शिफ्ट-सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
-दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

यह भी पढ़ें: Result of 12th Class 2024 Link : जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 87.98 स्टूडेंट्स हुए पास

IGNOU एग्जाम फीस जून 2024

फीस टाइपदिसंबर 2022 तक के एडमिट छात्रों के लिएजनवरी 2023 तक के एडमिट छात्रों के लिए
एग्जाम फीसINR 200/- प्रति थ्योरी कोर्सINR 200/- प्रति थ्योरी कोर्स
प्रैक्टिकल फीस
4 क्रेडिट्स तकINR 300/- प्रति थ्योरी कोर्सINR 300/- प्रति थ्योरी कोर्स
4 क्रेडिट्स से ऊपरINR 500/- प्रति थ्योरी कोर्सINR 500/- प्रति थ्योरी कोर्स
प्रोजेक्ट फीस
4 क्रेडिट्स तकINR 300/- प्रति थ्योरी कोर्सINR 300/- प्रति थ्योरी कोर्स
4 क्रेडिट्स से ऊपरINR 500/- प्रति थ्योरी कोर्सINR 500/- प्रति थ्योरी कोर्स

IGNOU हॉल टिकट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

IGNOU हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in विजिट करें।
  • अब IGNOU की वेबसाइट पर ‘हॉल टिकट जून 2024 टर्म-एंड परीक्षा’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और अपना कोर्स चुनें।
  • अब अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें।
  • हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

उम्मीद है कि IGNOU Hall Ticket June 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*