Canada me Finance me PhD Kaise Kare: जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
Canada me Finance me PhD Kaise Kare

कनाडा में कई कोर्सेज पढ़ने अंतरराष्ट्रीय छात्र जाते हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई के कई असीम अवसर प्रदान किए जाते हैं। इन्हीं कोर्स में से एक कोर्स है पीएचडी। पीएचडी यहां कई स्पेशलाइजेशन के साथ प्रदान किया जाता है। फाइनेंस तेज़ी से पीएचडी के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा ऑप्ट किया जाता है। यदि आप भी यह जानना कहते है कि Canada me Finance me PhD Kaise Kare तो हमारा यह ब्लॉग जरूर पढ़े। इस ब्लॉग में आपको सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे।

कोर्स का नामPhD in Finance
कोर्स अवधि4-6 साल
टॉप यूनिवर्सिटीजटोरंटो यूनिवर्सिटी
मैकगिल यूनिवर्सिटी
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी
छात्रवृत्तियां-The Vanier Graduate Scholarship
-The Pierre Elliott Trudeau Foundation Doctoral Scholarship

क्या है पीएचडी फाइनेंस?

यदि आप यह जानना चाहते है की Canada me Finance me PhD Kaise Kare तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की पीएचडी फाइनेंस क्या है? फाइनेंस में पीएचडी एक प्रकार की रिसर्च है, जो फाइनेंस और आर्थिक अध्ययन में एक बेहतर रिसर्च को महत्व देता है। जो लोग पीएचडी फाइनेंस में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके पास विश्लेषणात्मक, तार्किक, प्रबंधकीय और नेतृत्व कौशल जैसे कौशल होने चाहिए। फाइनेंस मूल रूप से लेखा, अर्थशास्त्र, वित्तीय प्रबंधन और ऐसे किसी भी संबंधित क्षेत्रों का अध्ययन है। पीएचडी फाइनेंस में छात्रों को सांख्यिकी, निवेश, अर्थशास्त्र और कॉर्पोरेट वित्त सिद्धांत जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाता है।

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

कनाडा में पीएचडी फाइनेंस करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

फाइनेंस में पीएचडी क्यों करनी चाहिए? 

फाइनेंस में पीएचडी करने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं:

  • अच्छी सैलरी- फाइनेंस में पीएचडी द्वारा अर्जित औसत वेतन CAD 6,666-13,333 (INR 4-8 लाख) के बीच होता है। यह वेतन अनुभव के आधार पर बढ़ता है। पे स्केल के अनुसार फाइनेंस में पीएचडी का औसत वेतन लगभग 20,833 (INR 12.50 लाख) प्रति वर्ष है। इनके अलावा उम्मीदवारों को भत्ते और अन्य लाभ जैसे डीए, भविष्य निधि, यात्रा व्यय और चिकित्सा बीमा की पेशकश की जाती है।
  • करियर विकल्प –पीएचडी पूरी होने के बाद आप प्रोफेसर, लेक्चरर या एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में करियर विकल्प को आगे बढ़ा सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में उनके पास मार्किट रिसर्च एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि के रूप में अपना करियर बनाने का विकल्प है।
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट –  यह छात्र को वित्त से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानने में मदद करता है।
  • वित्तीय समझ – छात्र जो फाइनेंस या अर्थशास्त्र में पीएचडी करते हैं, वे आज की वैश्विक वित्तीय समस्याओं को स्पष्ट रूप से देखते हैं और खामियों को सुधारने में मदद करते हैं।
  • उद्यमी बनने का अवसर- जिन उम्मीदवारों ने फाइनेंस में पीएचडी पूरी कर ली है, उनके पास उद्यमी बनने का अवसर है। उम्मीदवार कई सरकारी और निजी कॉलेजों में पार्ट टाइम प्रोफेसर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही वे अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं और विभिन्न व्यक्तियों या कंपनियों को परामर्श प्रदान कर सकते हैं।

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

पीएचडी फाइनेंस के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा पीएचडी फाइनेंस के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजक्यूएस रैंकिंग 2024
टोरंटो यूनिवर्सिटी21
मैकगिल यूनिवर्सिटी30
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी=34
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी=141
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी111
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी=189
वाटरलू यूनिवर्सिटी112
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी114
कैलगरी यूनिवर्सिटी182
ओटावा यूनिवर्सिटी=203

पीएचडी करने की लागत

कनाडा में पीएचडी करने की लागत हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग है। इसमें से कुछ यहाँ है: 

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (CAD)
मैकगिल यूनिवर्सिटी66,666
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी35,000-37,000
क्वीन्स यूनिवर्सिटी8,000
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी22,000-24,000
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी9,600
टोरंटो यूनिवर्सिटी41,174
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी34,000
ओटावा यूनिवर्सिटी36,000-38,000
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी10,000-12,000
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी13,000-15,000

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव के अनुसार रहने का खर्च जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में फाइनेंस में पीएचडी के लिए योग्यता 

Canada me finance me PhD kaise kare यह जानना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी आवश्यक है-

  1. छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र या गणित विषय में मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी।
  2. अंग्रेजी भाषा टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  3. अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को भी आवेदन के एक भाग के रूप में एक अनुसंधान प्रस्ताव, अनुसंधान के हित और कार्यप्रणाली की आवश्यकता होती है।  
  4. मास्टर डिग्री में न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए । 
  5. जिस विषय पर पीएचडी करना चाहते हैं, उस विषय का ज्ञान होना चाहिए।
  6. GMAT/GRE के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

कनाडा में फाइनेंस में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया

Canada me Finance me PhD Kaise Kare यह जानने के लिए आपको कनाडा में पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-  

  1. सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस विषय पर पीएचडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके लिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है।
  2. यदि आप ओपन पीएचडी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको अपने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक रिसर्च प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा और आम तौर पर यह बताना होगा कि आप क्या शोध करना चाहते हैं, और क्यों करना चाहते है।
  3. ऑनलाइन आवेदन करें, उचित आवेदन फीस का भुगतान करें और अपने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को इकठ्ठा कर लें। 
  4. एक बार स्वीकार करने के बाद, अगला कदम वीजा के लिए आवेदन करना है, जो आपके ठहरने के लिए आपके छात्र वीजा के रूप में कार्य करता है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

कनाडा में फाइनेंस में पीएचडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

 नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में पीएचडी फाइनेंस करने के लिए छात्रवृत्ति

कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई बनाने के लिए कई पीएचडी छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं। जो इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तियांराशि (CAD)
The Vanier Graduate Scholarship50,000 प्रति वर्ष
The Pierre Elliott Trudeau Foundation Doctoral Scholarship60,000
The University of British Columbia Four Year Doctoral Fellowship18,200

करियर विकल्प

PhD पूरी होने के बाद आप प्रोफेसर, लेक्चरर या एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में करियर विकल्प को आगे बढ़ा सकते हैं। नीचे करियर विकल्प दिए गए हैं-

जॉब प्रोफाइल्सजॉब विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसरजूनियर लेवल (UG, PG, MBA) के छात्रों को फाइनेंस कोर्सेज पढ़ाना।
प्रोफेसरसामान्य कार्य में समाज के ‘वित्तीय पहलुओं’ पर शोध करना और छात्रों को पढ़ाना शामिल है।
स्टॉकब्रोकरस्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से स्टॉक खरीदना और उन्हें विभिन्न रिटेल और संस्थागत ग्राहकों को देना।
स्टटिस्टिशनसैद्धांतिक और व्यावहारिक आंकड़ों से संबंधित है।
रिलेशनशिप मैनेजरएक रिलेशनशिप मैनेजर अन्य प्रतिस्पर्धियों और ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए काम करता है।
CFAएक CFA इन्वेस्टमेंट, स्टॉक या कंपनियों का एनालिस्ट करता है।
फाइनेंशियल मैनेजर्सकंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और वित्तीय रिपोर्ट और योजनाएँ बनाते हैं।

सैलरी

Canada me finance me PhD kaise kare अच्छी तरह से जान लेने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (CAD)
लेक्चरर/शिक्षक80,000-1 लाख
बैंक मैनेजर78,000-80,000
अर्थशास्त्री78,000-80,000
रिलेशनशिप मैनेजर72,000-75,000
प्रोफेसर80,000-85,000

FAQs

क्या मैं अपनी पढ़ाई के दौरान कनाडा में काम कर सकता हूँ?

हां, छात्र विश्वविद्यालय के सेमेस्टर के दौरान और सेमेस्टर ब्रेक के दौरान काम कर सकते हैं। हालांकि, कुछ पीएचडी पाठ्यक्रम यह निर्धारित कर सकते हैं। 

क्या मैं अपनी पीएचडी के बाद कनाडा में रह सकता हूं और काम कर सकता हूं?

जी हां, यदि आप कनाडा में काम खोजने के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद रहना चाहते हैं, तो आप पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट प्रोग्राम (पीजीडब्ल्यूपीपी) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आपको अधिकतम तीन वर्षों तक रहने और मूल्यवान कार्य अनुभव प्राप्त करने की अनुमति देता है। 

Finance में PhD के बाद लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल क्या हैं?

पीएचडी फाइनेंस छात्रों के लिए लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल में शामिल हैं – असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टॉकब्रोकर, स्टटिस्टिशन, फाइनेंशियल मैनेजर्स, CFA, रिलेशनशिप मैनेजर।

क्या एमबीए पीएचडी के लिए एलिजिबल हैं?

पीएचडी के लिए आवश्यक शर्त यह है कि आपके पास मास्टर डिग्री हो और जिस शैक्षणिक संस्थान में आवेदन कर रहे हैं,उसके द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम अंक हो। एमबीए के साथ,आप कॉमर्स- संबंधित डिसिप्लिन में पीएचडी करने के लिए एलिजिबल हैं। 

उम्मीद है, Canada me finance me PhD kaise kare इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा। यदि आप भी कनाडा में फाइनेंस में पीएचडी करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*