बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग का एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है। इस कोर्स में मैकेनिकल इंजीनियर मैकेनिकल सिस्टम के मूल्यांकन, रखरखाव, डिजाइन और प्रोडक्शन के लिए फिजिक्स के नियमों और सिद्धांतों के अध्ययन का उपयोग करता है। बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले छात्र अक्सर थर्मोडायनामिक्स, एनर्जी, किनेमेटिक्स और मैकेनिक्स से संबंधित विषयों पर ही कार्य करते हैं।  इस ब्लॉग में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है अतः इस कोर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए। 

कोर्स का नामबीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि4 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE mains, JEE Advance, VIT EEE, BIT SAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT
जॉब प्रोफाइल मैकेनिकल इंजीनियर प्रोफेसरप्रोजेक्ट मैनेजर
टॉप रिक्रूटर्सHindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL), Thyssen Krupp, Tata Group आदि।

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या होती है?

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग एक 4 वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स में विभिन्न प्रकार की मशीनरी और उपकरणों के संचालन, निर्माण और डिजाइन से संबंधित है। इस कोर्स के माध्यम से आप उत्पादन और डिजाइन की दुनिया में एक अंतर्दृष्टि प्राप्त करते हैं।  बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग मशीनरी के कार्यों और संबंधित समस्याओं से निपटने के तरीके पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करते हुए एनालिटिकल थिंकिंग एबिलिटी डेवलप करता है। इस कोर्स में 4 वर्ष की अवधि में कुल 8 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं, इसके साथ साथ इस कोर्स में थ्योरी सब्जेक्ट्स के साथ प्रैक्टिकल लैबोरेट्रीज का ज्ञान भी शामिल है। 

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्यों चुनें?

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने से आप अपने जीवन की इच्छाएं और अकंशाएं पूरी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के कुछ मुख्य कारण निम्न प्रकार हैं:

  • बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद बैचलर्स के लिए औसत पैकेज निजी और सार्वजनिक दोनों संगठनों के लिए उच्च स्तर होते हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में काम के पैमाने को देखते हुए किसी भी इंजीनियर का वेतन बहुत अधिक होता है।
  • इस कोर्स के पूरा होने के छात्रों को इस क्षेत्र में की स्पेशलाइजेशन के आधार पर INR 4,00,000 और INR 6,00,000 के बीच आकर्षक वेतन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। 
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग बहुत अधिक डिमांड वाला क्षेत्र है जहां स्किल्ड इंजीनियर्स तुरंत  जॉब पाने की स्थिति खोजने में सक्षम होते हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग डिवीजनों से एक होने के साथ साथ एक रिप्यूटेड प्रोफेशन भी है। 
  • एक कुशल मैकेनिकल इंजीनियर करियर के विविध विकल्पों की भी उपलब्धता होती है। लॉ, मैनेजमेंट से लेकर कंपटीटिव एग्जाम्स तक सरकारी संस्थाओं में नौकरी पाने तक एजुकेशनल प्रोग्राम्स की कोई सीमा नहीं है जिसे कोई भी चुन सकता है।
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग इस सम्पूर्ण विश्व का भविष्य है, मैकेनिकल इंजीनियरों का रोजगार 2020 से 2030 तक 4% प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो सभी व्यवसायों के औसत के बराबर है।
  • मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में कुशल इंजीनियरों की मांग को केवल यही क्षेत्र पूरी कर सकता है। 

स्किल्स 

प्रमुख आवश्यक स्किल्स जो एक मैकेनिकल इंजीनियर के पास होनी चाहिए नीचे दी गई है:

  • इफेक्टिव टेक्निकल स्किल्स
  • प्रेशर के अंदर कार्य करने की एबिलिटी
  • प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • क्रिएटिविटी
  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • टीमवर्किंग स्किल्स
  • कमर्शियल अवेयरनेस
  • वर्बल और रिटन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल थिंकिंग 

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए आपको 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा। इस कोर्स को करने लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जो कि निम्न प्रकार से है:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स  जैसे विषयों से होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद फिजियोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, JEE MAINS तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीटेक  कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक इंजीनियरिंग के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA या एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

सिलेबस

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए सिलेबस निम्न प्रकार से है:

फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर 
इंग्लिशअप्लाइड थर्मोडायनामिक्स 
मैथमेटिक्समैथमेटिक्स
एनवायरनमेंटल स्टडीजडायनामिक्स ऑफ मशीनरी
इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजीमैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेज
इंट्रोडक्शन टू इनरोफ्मेशन टेक्नोलॉजीमैटेरियल टेक्नोलॉजी
फिजिक्समैकेनिक्स ऑफ सोलिड्स 
इंजीनियरिंग मैटेरियल्सफ्लूइड मैकेनिक्स 
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशनइलेक्ट्रिकल मशींस एंड कंट्रोल
इंजीनियरिंग मैकेनिक्समेट्रोलॉजी एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
वर्कशॉपवर्कशॉप
केमिस्ट्री थ्योरी ऑफ मशीन
इंजीनियरिंग ग्राफिक्सन्यूमेरिकल एंड स्टेटिस्टिकल मेथड्स
मॉडर्न बायोलॉजीकिनेमेटिक्स
वैल्यू एजुकेशन एंड एचआर इंडस्ट्रियल ड्राफ्टिंग एंड मशीन डिजाइन
प्रैक्टिकल सेशंस प्रैक्टिकल सेशंस
थर्ड ईयर फोर्थ ईयर 
हीट एंड मास ट्रांसफर मेजरमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंटएनर्जी कन्वर्जन
कंप्यूटर एडेड डिजाइन वेस्ट हीट यूनिलाइजेशन
कंट्रोल इंजीनियरिंगफ्रैक्चर मैकेनिक्स
प्रोडक्शन टेक्नोलॉजीएर्गोनॉमिक्स
इंटरनल कंबस्शन इंजिनयूटिलाइजेशन ऑफ नॉन कन्वेंशनल एनर्जी
थर्मल इंजीनियरिंगऑपरेशंस रिसर्च
एडवांस्ड मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइनमेंटेनेंस इंजीनियरिंग
मैकेनिकल वाइब्रेशनमैकेनिकल हैंडलिंग इक्विपमेंट
पावर प्लांट इंजीनियरिंगप्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट 
लॉ फॉर इंजीनियर्स ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर 
प्रैक्टिकल सेशंसप्रोजेक्ट वर्क
वर्कशॉपसमर ट्रेनिंग/ वर्कशॉप
मिनी प्रोजेक्ट्सप्रैक्टिकल सेशंस 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक जैसे तकनीकी कोर्सेज के लिए छात्रों के अध्ययन के लिए एजुकेशनल एनवायरमेंट और उन्नत मशीनरी की उपलब्धता महत्वपूर्ण हैं। कई सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज डेवलप शिक्षण विधियों और नेटवर्किंग के अवसरों के साथ छात्रों को ऐसे अवसर प्रदान करती हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्रदान करने वाली प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज निम्न हैं:

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशन
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिजयूनाइटेड किंगडम 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले अमेरिका
डेलफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजीनीदरलैंड्स
इंपीरियल कॉलेज लंदन यूनाइटेड किंगडम 
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुरसिंगापुर
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्डयूनाइटेड किंगड 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:

  • आईआईटी मद्रास, चेन्नई
  • आईआईटी कानपुर, बॉम्बे
  • आईआईटी दिल्ली, दिल्ली
  • आईआईटी खड़गपुर, खरगपुर
  • आईआईटी रुड़की, रुड़की 
  • आईआईटी हैदराबाद, हैदराबाद
  • आईआईटी गांधीनगर, गांधीनगर
  • आईआईटी रोपड़, रूपनगर
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिल्लपल्ली 
  • वीआईटी, वेल्लोर
  • दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CUCET
  • VIT EEE
  • GSAT
  • JEE mains
  • JEE advanced
  • BIT SAT 

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रवीण कुमार यहां से खरीदें 
मॉडर्न कंट्रोल इंजीनियरिंगओगातायहां से खरीदें 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग आरएस कुर्मी यहां से खरीदें 
मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियरिंग हैंडबुक पीटर आरएन चिल्डयहां से खरीदें 
फ्लूइड मैकेनिक्स फ्रैंक एम व्हाइट, हेनरी एक्सयूए यहां से खरीदें 

करियर स्कोप

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • फार्माक्यूटिकल इंडस्ट्री
  • ऑटोमोबाइल 
  • एयरोनॉटिक्स 
  • नैनोटेक्नोलॉजी 
  • डिफेंस एरिया 
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनीज
  • कंस्ट्रक्शन कंपनीज

टॉप रिक्रूटर्स

  • Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
  • Thyssen Krupp
  • Tata Group
  • Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
  • Thermax
  • Larsen & Toubro (L&T)
  • Godrej Group
  • National Aluminium Company Ltd. (NALCO)
  • Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
  • General Motors Corporation
  • Ford Motor Company
  • Caterpillar
  • Inc
  • Larsen and Toubro
  • National Thermal Power Corporation Limited (NTPC)

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 

Glassdoor.in के अनुसार बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
प्रोडक्ट डिजाइनरINR 4 लाख से 5 लाख 
परचेज और क्वालिटी कंट्रोल एक्जीक्यूटिवINR 5 लाख से 6 लाख
असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर INR 4.5 लाख से 5.5 लाख
मैकेनिकल इंजीनियर INR 6 लाख से 8 लाख
प्रोफेसरINR 8 लाख से 12 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजरINR 10 लाख से 15 लाख
टेस्टिंग और क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर INR 4 लाख से 6 लाख

FAQs

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि कितनी होती है?

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि की अवधि 4 वर्ष है। 

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए ट्यूशन फीस क्या है?

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए इंडिया के कॉलेजों में फीस INR 50,000 से 2.5 लाख तक है। वहीं विदेशी यूनिवर्सिटीज में यदि देखा जाए तो इस कोर्स के लिए फीस INR 10-30 लाख तक होती है, वहीं दूसरी ओर ट्यूशन फीस के भार को कम करने के लिए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है। 

क्या विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए इंडिया में भी स्कॉलरशिप दी जाती है?

हां, आप इंडिया में भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। आप Leverage Edu की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए योग्यता मानदंड क्या है?

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। उसके साथ साथ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। 

उम्मीद है आपको बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के संदर्भ के हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*