बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज क्यों और कैसे करें?

1 minute read
बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज

एप्लाइड साइंस में बैचलर ऑफ साइंस तीन साल का फुलटाइम बैचलर डिग्री कोर्स है। यह कोर्स बताता है कि साइंस की प्रोसेसेज और लॉ को किस तरह से प्रैक्टिस में लाया जाए। यह कोर्स आपकी एबिलिटीज की विस्तृत श्रृंखला विकसित करने में आपकी सहायता करता है। आप एग्रीकल्चरल इंडस्ट्रीज, केमिकल मैन्युफैक्चरिंग  कंपनीज, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स, फॉरेस्ट सर्विसेज और अन्य उद्योगों आदि में भी काम कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आपको बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

डिग्री टाइपबैचलर डिग्री 
कोर्स का नामबैचलर ऑफ साइंस इन अप्लाइड साइंसेज 
अवधि 3 वर्ष 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़  सेंट लुइस यूनिवर्सिटी, एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी,जेम्स कुक यूनिवर्सिटी
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ दिल्ली यूनिवर्सिटी, मिरांडा हाउस, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, हिंदू कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, क्रिश्चियन कॉलेज

बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज क्या है?

बीएससी इन एप्लाइड साइंसेज एक ऐसा कोर्स है जो आज के आधुनिक समाज में उद्योगों के विकास के लिए विज्ञान के महत्व पर केंद्रित है। यह कोर्स सभी साइंटिफिक प्रक्रियाओं और कानूनों के कुशल अनुप्रयोग पर प्रमुखता रखता है। बीएससी इन एप्लाइड साइंसेज की बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद, छात्रों को विभिन्न फार्मास्युटिकल और कमर्शियल इंडस्ट्रीज में काम करने का अनुभव होता है। इसके अलावा विद्यार्थी अपने प्रैक्टिकल उद्देश्यों के लिए भी अप्लाइड साइंस की समझ को बढ़ा सकते हैं। आप एप्लाइड साइंसेज में बीएससी के बाद आसानी से किसी कंपनी में मैनेजमेंट के पदों में भर्ती हो सकते हैं।

बीएससी अप्लाइड साइंसेज को क्यों चुने?

बीएससी अप्लाइड साइंसेज को चुनने के मुख्य कारण निम्न प्रकार से हैं:

  • यदि आप अपने आस-पास की दुनिया को आकार देना चाहते हैं और वैज्ञानिक प्रगति करना चाहते हैं जिससे मानव जाति को लाभ हो। तो कॉलेज लेवल पर अप्लाइड साइंसेज का अध्ययन आपको विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की पढ़ाई ज्ञान और समझ प्रदान करेगा। यह कोर्स आपको एक सफल करियर के लिए तैयार करेगा।
  • आज के समय में हैंड-ऑन अनुभव वाले कर्मचारियों की अत्यधिक मांग है, इसलिए यदि आप रिसर्च प्रोजेक्ट्स का आनंद लेते हैं। प्रयोगों का संचालन करते हैं और विभिन्न प्रकार की साइंस स्पेसिलिटीज की खोज करते हैं, तो उद्योग में करियर आपके लिए एकदम सही हो सकता है।
  • यह कोर्स आपको व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने वाला हो, चाहे वह उपकरण के साथ हो, या सीखने की सुविधाओं के साथ हो, यह कोर्स आपके लिए अत्यधिक  महत्वपूर्ण है।
  • दुनिया भर के कई देशों में, एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) के बैचलर्स उच्च मांग में हैं। साइंटिफिक स्पेशलिटीज वाले लोग नौकरी के अवसरों के साथ एंप्लॉयर्स और समाज के लिए आकर्षक होते हैं। आपके द्वारा इस कोर्स को चुनने के लिए यह कारण महत्वपूर्ण हो सकता है। 
  • सीडब्ल्यू जॉब्स के अनुसार, विज्ञान की नौकरियों के लिए 1,500 से अधिक जॉब रोल्स अच्छे वेतन के साथ उपलब्ध हैं जिन्हें आप एप्लाइड साइंस में उच्च से डिग्री स्तर की योग्यता के साथ अर्जित कर सकते हैं।
  • कई सारी यूनिवर्सिटीज़ एप्लाइड साइंसेज और फोरेंसिक साइंस छात्रों को अध्ययन के एक वर्क रिलेटेड कोर्स प्रदान करती हैं जो इस क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल को शामिल करता है। 

स्किल्स

बीएससी अप्लाइड साइंसेज के लिए स्किल्स निम्न प्रकार से है:

  • सॉफ्टवेयर नॉलेज
  • बिजनेस नॉलेज
  • रिसर्च स्किल्स
  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • टीमवर्क स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एडॉप्टेबिलिट

बीएससी अप्लाइड साइंसेज सिलेबस

बीएससी अप्लाइड साइंसेज में बैचलर डिग्री के लिए सामान्य सिलेबस निम्न प्रकार से है:

फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर 
एनिमल एंड प्लांट बायोसेक्यूरिटी कंप्यूटर साइंस वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट
सिरेमिक इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग फिजिक्सरूरल एंड रीजनल बिज़नेस मैनेजमेंट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इलेक्ट्रॉनिक्सइलेक्ट्रॉनिक्स
डायग्नोस्टिक्स टेस्ट एनालिसिसकंजर्वेशन मैनेजमेंटइंटीग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट
मैथमेटिक्स प्लांट फिजियोलॉजीइंटरनेट सिक्योरिटी सर्विसेज
मैनेजमेंटप्लांट्समशीन ट्रबलशूटिंग
मॉर्फोलोजीनैनोटेक्नोलॉजीऑप्टिकल इंजीनियरिंग
माइक्रोबायोलॉजीमैटेरियल साइंसेजक्वांटम कम्प्यूटिंग

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज कोर्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज कोर्स करने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम निम्न है:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी मिरांडा हाउस
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली हिंदू कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास लोयोला कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली हंसराज कॉलेज
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास स्टेला मारिस कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली श्री वेंकटेश्वर कॉलेज

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से अप्लाइड साइंस में बीएससी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें
कंप्रीहेंसीव अप्लाइड बेसिक साइंसेजसुरेश के सचदेवायहां से खरीदें
लेवल सेट मेथड्स एंड डायनेमिक इंप्लीसिट सर्फेसेजस्टेनली ओशर, रोनाल्ड फेडकिव यहां से खरीदें
पीसवाइज डिटरमिनिस्टिक प्रोसेसेज इन बायोलॉजिकल मॉडल्सरिजार्ड रुद्निकी, टायरन कमिंस्कायहां से खरीदें
अप्लाइड फंक्शनल एनालिसिस: मैन प्रिंसिपल्स एंड देयर एप्लिकेशंस एबरहार्ड ज़ेडलरयहां से खरीदें

करियर स्कोप

अप्लाइड साइंसेज में बैचलर डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • ऑटोमोटिव
  • एविएशन/एयरोसाइंस/एयरलाइंस
  • कंस्ट्रक्शन 
  • कंसल्टिंग
  • एनर्जी
  • माइनिंग और एक्सप्लोरेशन
  • फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स 
  • हेल्थ केयर
  • हायर एजुकेशन
  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • ऑयल एंड गैस
  • फार्मास्यूटिकल
  • टेलीकॉम
  • वेस्ट मैनेजमेंट

टॉप रिक्रूटर्स

  • Insmed
  • Incyte
  • Oracle
  • Adobe
  • Reliance
  • Apollo
  • Genpact
  • Wifi networks
  • HP
  • APAC
  • ITC Infotech
  • HCL
  • Claridges
  • National Agri-Food Biotechnology Institute

सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीएससी इन अप्लाइड साइंस कोर्स करने के बाद आपका सालाना अनुमानित वेतन तथा जॉब प्रोफाइल निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल अनुमानित एवरेज सैलरी पैकेज 
क्लिनिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियनINR 8 से 10 लाख 
साइंस टेक्नीशियनINR 5 से 8 लाख
क्लिनिकल रिसर्च स्पेशलिस्टINR 10 से 12 लाख
बायोलॉजी रिसर्चरINR 10 से 14 लाख 

FAQs

बीएससी इन अप्लाइड साइंस के में मुख्य सब्जेक्ट्स कौन कौन से हैं?

बीएससी इन अप्लाइड साइंस के में मुख्य सब्जेक्ट्स निम्न है:
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
एस्ट्रोफिजिक्स
कंप्यूटर साइंस
बिज़नेस इनफॉर्मेटिक्स 
फॉरेंसिक्स 
केमिस्ट्री
बायोलॉजी
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
मैथमेटिक्स
इकोनॉमिक्स
सोशल साइंसेज
वर्क प्लेस सेफ्टी

बीएससी अप्लाइड साइंसेज के लिए प्रमुख देश कौन से हैं?

बीएससी अप्लाइड साइंसेज का कोर्स करने के लिए आप नीचे दिए गए देशों को चुन सकते हैं:
इंडिया
अमेरिका
यूके
ऑस्ट्रेलिया
कनाडा

क्या अप्लाइड साइंसेज के कोर्स के बाद अच्छा करियर बन सकता है?

पूरे विश्व में चल रही महामारी ने उद्योग के महत्व को उजागर किया है। संक्रामक रोगों, वायरस और बहुत कुछ के खिलाफ रिसर्च और लड़ाई में सहायता के लिए बुद्धिमान वैज्ञानिक कर्मियों पर प्रकाश डाला है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह आपके लिए एक बेस्ट करियर विकल्प हो सकता है। 

उम्मीद है की बीएससी इन अप्लाइड साइंसेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*