बैरिस्टर कैसे बनें, जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड?

1 minute read
Barrister

एक बैरिस्टर सामान्य कानून के अधिकार क्षेत्र में एक प्रकार का वकील होता है। बैरिस्टर ज्यादातर कोर्टरूम, वकालत और मुकदमेबाजी के विशेषज्ञ होते हैं। उनके कार्यों में हाई कोर्ट, और ट्रिब्यून्लस में मामले लेना, कानूनी दलीलों का ड्राफ्ट तैयार करना, कानून पर रिसर्च करना और कानूनी राय देना शामिल है। हम इस ब्लाॅग में Barrister कैसे बनें के बारे में विस्तृत जानेंगे। 

बैरिस्टर कौन होते हैं?

हम अक्सर लाॅयर, बैरिस्टर, वकील आदि के नाम सुनते हैं। यदि कोई लॉ की डिग्री इंग्लैंड से लेता है तो उसे बैरिस्टर कहा जाता है। हमने सुना होगा कि महात्मा गांधी की फैमिली के लोग चाहते थे कि वह बैरिस्टर बनें, इसलिए महात्मा गांधी 19 साल की उम्र में लाॅ की स्टडी करने के लिए लंदन चले गए थे और वहां उन्होंने Barrister की डिग्री हासिल की थी। बाद में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे तो बैरिस्टर बन कर वापस आए थे।

बैरिस्टर एक तरह वकील का ही प्रकार होता है जो न्यायालय में अपनी प्रैक्टिस करता है। Barrister का मुख्य कार्य अदालत में वकालत करना है। कस्टमर्स के साथ उनका संपर्क कम होता है। बैरिस्टर अपना अधिकतर समय चैंबर्स में बिताते हैं और जहां वे अपने मामले तैयार करते हैं।

बैरिस्टर क्यों बनें?

हमेशा एक वकील की कल्पना करो जो अदालत में खड़ा हो और मामलों पर बहस करे। एक बैरिस्टर बनना आपको अन्य कानूनी सलाहाकारों से कुछ अलग करने का अवसर मिलता है, जो किसी भी व्यक्ति को उनके परिणाम प्राप्त करने में सहायता करता है और उनके जीवन में वास्तविक अंतर ला सकता है।

Barrister बनने के बाद आप किसी भी मुद्दे पर बात करना, निर्णय लेने की क्षमता जैसी चीजे आपके अंदर मौजूद होनी चाहिए, तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो पाएंगे। Barrister बनने के बाद आपको संविधान के अनुसार चलना होगा। आप क्रिमिनल लॉ, इनकम टैक्स लॉ, कोंस्टीटूशनल लॉ, कॉमन लॉ, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ आदि के काॅंसेप्ट अच्छ से समझते हैं और उनका उपयोग करते हैं।

बैरिस्टर के कार्य क्या हैं?

Barrister बनने के लिए आपको बैरिस्टर के रूप में अर्हता प्राप्त करने के अंतिम चरण में  बार प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स (BPTC) में आवेदन करने की आवश्यकता थी, लेकिन अब बीपीटीसी को कई तरह के सिलेबस में बदल दिया गया है। Barrister के कार्य नीचे प्वाइंट्स में दिए गए हैं-

  • कानूनी मामलों पर रिसर्च करना।
  • कानूनी मामलो की पहचान और उन्हें संबोधित करना।
  • कानूनी तर्क को बनाने और उनकी संरचना करना।
  • कोर्ट में लोगों को संबोधित करना।
  • कानून को लेकर जागरूक करना।
  • बार काउंसिल में बैरिस्टरों का प्रतिनिधित्व करना और सलाह देना।
  • कोर्ट में अपने मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करना।

बैरिस्टर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

किसी भी जाॅब या काम में आपकी स्किल्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Barrister बनने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • बैरिस्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की आवश्यकता होती है। 
  • बैरिस्टर बनने के लिए जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ ही आत्मविश्वास और अपनी फील्ड के बारे में अच्छी नाॅलेज हो।
  • लोगों के साथ काम करने के लिए मनोविज्ञान का ज्ञान और समाज के प्रति सच्चाई और ईमानदारी होनी चाहिए।
  • यदि आप बैरिस्टर बनना चाहते हैं तो आपको सार्वजनिक तौर पर बोलने का अनुभव होना आवश्यक है। बैरिस्टरों को सार्वजनिक रूप से बोलने और सूचना प्रस्तुत करनी पड़ती है।
  • बैरिस्टर बनने के लिए आपको खुद को अलग दिखाने के लिए ए-ग्रेड प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

बैरिस्टर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

अपनी फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग और एजुकेशन आवश्यक है। Barrister बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1- 12वीं और एलएलबी की डिग्री पूरी करें- Barrister बनने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं तक की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी करें। इसके बाद CLAT एग्जाम पास कर आप LLB कोर्स में एडमिशन ले और अपनी लॉ की पढ़ाई विदेश से पूरी करें।
  • स्टेप 2- एलएलबी के बाद एडिशनल कोर्स करें- एलएलबी की डिग्री कंप्लीट होने के बाद बैरिस्टर ट्रेनिंग कोर्स (BTC), बार प्रैक्टिस कोर्स (BPC) और बार वोकेशनल कोर्स (BVC) करें।
  • स्टेप 3- अनुभवी बैरिस्टर के साथ प्रशिक्षण पूरा करें- बैरिस्टर के रूप में अभ्यास करने के लिए आपको एक अनुभवी बैरिस्टर के साथ कार्य प्रणाली समझनी होगी और प्रशिक्षण पूरा करना होगा।
  • स्टेप 4- कार्य अनुभव प्राप्त करें- पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको कार्य अनुभव प्राप्त करना है। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करना यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने जॉब रोल के लिए अधिक योग्य हैं।
  • स्टेप 5- सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद करें- बैरिस्टर बनना चाहते हैं तो सार्वजनिक बोलने का अनुभव आवश्यक है। बैरिस्टरों को सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए जाना जाता है।

बैरिस्टर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

Barrister बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Bachelor of Laws (LL.B.)
  • Bar Practice Course (BPC)
  • Bar Professional Training Course (BPTC)
  • Integrated undergraduate degrees – B.A. LL.B., B.Sc. LL.B., BBA LLB, B.Com LL.B 
  • Barrister Training Course (BTC)
  • Bar Vocational Course (BVC)
  • Graduate Diploma of Law (GDL) 
  • Master of Laws (LL.M.) 
  • Master of Business Law
  • Doctor of Philosophy (PhD)

बैरिस्टर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

बैरिस्टर बनने के लिए शुरुआती पढ़ाई काॅलेज और यूनिवर्सिटीज से पूरी करनी होती है, नीचे Barrister की पढ़ाई के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-

बैरिस्टर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

टाॅप भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ
  • कलिंंगा यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • सिम्बायोसिस सोसाइटीज लॉ कॉलेज पुणे
  • नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  • नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, सोनीपत

बैरिस्टर बनने के लिए योग्यता

Barrister की शुरुआती पढ़ाई के लिए या कोर्सेज करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट्स के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। 
  • 12 वीं के बाद CLAT परीक्षा होती है और इसके लिए 12वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
  • 5 साल की बैचलर डिग्री के लिए छात्रों के पास बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद आपको Bar Practice Course (BPC), Bar Professional Training Course (BPTC) आदि में से एक कोर्स पूरा करना होता है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CLAT, लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) जैसे एग्जाम पास करने की जरुरत होती है।
  • विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

बैरिस्टर बनने के लिए भारत में आवेदन प्रक्रिया

बैरिस्टर बनने से पहले आपको लाॅ की पढ़ाई पूरी करनी है या फिर लाॅ में ग्रेजुएशन करना होता है, भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बैरिस्टर बनने के लिए विदेश में आवेदन प्रक्रिया

बैरिस्टर बनने से पहले आपको लाॅ में ग्रेजुएशन पूरा करना है। आपको लाॅ की पढ़ाई विदेश में करनी है तो विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

स्टडी मटीरियल

Barrister बनने के लिए आपको भारतीय संविधान और कानून के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। बेस्ट बुक्स नीचे तालिका दी गई है-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
THE CASES THAT INDIA FORGOTChintan Chandrachudयहां से खरीदें
The Secret Barrister: Stories of the Law and How It’s BrokenThe Secret Barristerयहां से खरीदें
THE SIMPLE ART OF MURDER Raymond Chandlerयहां से खरीदें
About Law: An Introduction (Clarendon Law)Tony Honoréयहां से खरीदें
GLANVILLE WILLIAMS: LEARNING THE LAWSmith Athयहां से खरीदें
Winning Arguments: From Aristotle to ObamaJay Heinrichsयहां से खरीदें

बैरिस्टर के लिए करियर स्कोप और सैलरी

Barrister बनने के लिए आपको लाॅ में ग्रेजुएशन के बाद एडिशनल कोर्स पूरा करना होता है, इसके बाद आप सुप्रीम कोर्ट में या फिर अपना खुद का चैंबर खोलकर कानूनी सलाह देना, मुवक्किल के मुद्दों को कानूनी रूप में ढालना या अनुवाद करना और उनका प्रतिनिधित्व करना, मामलों पर रिसर्च करना, कानूनी दस्तावेज लिखना, मामलों की सामान्य तैयारी, अदालत में उपस्थित होना, गवाहों की जिरह करना, समीक्षा करना।

किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए लीगल सलाह लेनी पड़ती है तो आप इसके लिए काफी योग्य माने जाते हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में भी काम के अवसर और खुद की फर्म खोलकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

बैरिस्टर और साॅलिसिटर की औसतन सालाना सैलरी 3 लाख से 15 लाख रुपये तक होती है। आगे अनुभव के आधार पर यह बढ़कर 30 लाख रुपये सालाना तक पहुंच जाती है। यूनाइटेड स्टेट्स में बैरिस्टर का औसत वेतन $153,423 है, लेकिन वेतन सीमा आमतौर पर $133,696 और $171,413 के बीच आती है।

भारत के टाॅप 10 बैरिस्टर

भारत के टाॅप 10 बैरिस्टर की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

  • महात्मा गांधी
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी
  • मोहम्मद हिदायतुल्लाह
  • चितरंजन दास
  • नानाभाय पालखीवाला
  • व्योमेश चंदर बनर्जी
  • फली सैम नरीमन
  • सोमनाथ चटर्जी
  • रोमेश चंदर दत्त
  • बदरुद्दीन तैयबजी

दुनिया के टाॅप 10 बैरिस्टर

दुनिया के टाॅप 10 बैरिस्टर की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

  • Jose Baez
  • David Boies
  • Lynn Toler
  • Vernon E. Jordan Jr
  • Alan Dershowitz
  • Mark Geragos
  • Thomas Mesereau
  • Judge Joe Brown
  • Robert Shapiro
  • John Branca

FAQs

क्या बैरिस्टर जज हो सकता है?

बैरिस्टर को जज के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। 

भारत की महिला बैरिस्टर कौन है?

भारत की महिला बैरिस्टर कॉर्नेलिया सोराबजी है।

भारत का सबसे बड़ा वकील कौन है?

माई के लिहाज से राम जेठमलानी भारत के सबसे बड़े वकील माने जाते हैं। राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वकील और राजनीतिज्ञ भी हैं।

सरकारी वकील को क्या बोला जाता है?

सरकारी वकील या पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का काम कोर्ट में सरकार का पक्ष रखना होता है।

बैरिस्टर और वकील में क्या अंतर है?

बैरिस्टर कोर्टरूम में वकालत, विशेषज्ञ कानूनी सलाहकार, अदालत में कस्टमर्स का प्रतिनिधित्व और लिखित मार्गदर्शन के विशेषज्ञ होते हैं और वकील सक्षम अधिकार क्षेत्र के कोर्ट में वादी के वकील के रूप में कार्य करता है।

हमें उम्मीद है कि आपको Barrister के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप बैरिस्टर बनने के लिए लाॅ की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000  पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. विनोद जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

    1. विनोद जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।