ARIIA की फुल फॉर्म ‘नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग’ (Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements) होती है। बता दें कि एआरआईआईए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई एक नई पहल है। वहीं, इस पहल को शिक्षा मंत्रालय और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ (AICTE) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। ARIIA Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
ARIIA Full Form in Hindi | ‘नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग’ (Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements) |
एआरआईआईए के बारे में
- एआरआईआईए का पहला संस्करण वर्ष 2019 में जारी किया गया था।
- भारत के सभी मान्यता प्राप्त ‘उच्च शिक्षा संस्थान’ (Higher Education Institution) एआरआईआईए रैंकिंग में भाग लेने के एलिजिबल हैं।
- बता दें कि एआरआईआईए, स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के बीच “इनोवेशन और उद्यमिता विकास” से संबंधित संकेतकों पर भारत के सभी प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंकिंग देने का कार्य करता है।
- एआरआईआईए इनोवेशंस की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन इनोवेशंस द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रभाव को मापने का अहम कार्य करता है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको ARIIA Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।