APL Full Form in Hindi : अबोव पावर्टी लाइन (Above Poverty Line) का मतलब गरीबी रेखा से ऊपर होता है। इस कार्ड वाले परिवार वे हैं जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी सीमा से अधिक कमाते हैं। प्रत्येक माह APL परिवारों को 100 प्रतिशत आर्थिक लागत पर 10 किलो से 20 किलो अनाज मिलता है। चावल, गेहूं, चीनी और मिट्टी के तेल की एक विशेष मात्रा के लिए प्रत्येक राज्य सरकार एक निर्धारित मूल्य तय करती है। तो चलिए जानते हैं APL Full Form In Hindi के बारे में कुछ खास बातें।
APL Full Form In Hindi
APL Full Form In Hindi | अबोवे पावर्टी लाइन (Above Poverty Line) |
भारत में विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड
राशन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है जो संबंधित स्टेट गवर्नमेंट्स द्वारा जारी किया जाता है। नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अनुसार योग्य परिवार इस कार्ड के उपयोग से रियायती दरों पर खाद्यान्न खरीद सकते हैं।
भारत में निम्नलिखित पांच अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड हैं।
- प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच) राशन कार्ड (Priority Household (PHH) ration card)
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड (Antyodaya Anna Yojana (AAY) ration card)
- एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड (APL (Above Poverty Line) ration card)
- बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड (BPL (Below Poverty Line) ration card)
- अन्नपूर्णा योजना (AY) राशन कार्ड (Annapoorna Yojana (AY) ration card)
राशन कार्ड के लाभ
- राशन की दुकान से कम कीमत पर खाद्य आपूर्ति प्राप्त करना
- क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया जाता है, यह पूरे भारत में औपचारिक पहचान का एक मान्यता प्राप्त रूप है
- पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय इसे पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है
- बैंक खाता बनाने और बैंक खातों में धन हस्तांतरित करने के लिए
- सही आयकर दरों का भुगतान करने के लिए
- नया मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए
- मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु
- ड्राइवर का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए
- नया एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए
- जीवन बीमा प्राप्त करने के लिए.
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है, APL Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।