एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बनें?

2 minute read

एयरपोर्ट मैनेजर, एयरपोर्ट की सुरक्षा और रोज़ाना की गतिविधियों की प्लानिंग करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। एयरपोर्ट मैनेजर के कार्यों में अपने स्टाफ को गाइड करना, सिक्योरिटी, अन्य एजेंसियों से कोआर्डिनेट करना और एयरपोर्ट का मैनेजमेंट करना शामिल है। हर हालात में काम करने की लगन और उचित शिक्षा आपको एक प्रभावी एयरपोर्ट मैनेजर बना सकती है। यदि आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है कि airport manager kaise bane, इसके लिए कौनसा कोर्स करना चाहिए तो हमारा यह ब्लॉग आपकी यह जानने में मदद करेगा। airport manager kaise bane, के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

एयरपोर्ट मैनेजर कौन होते हैं?

एयरपोर्ट मैनेजर का काम काफी जिम्मेदारी वाला होता है। एक तरह से एयरपोर्ट पर जितनी भी गतिविधियां होती हैं, उन सभी गतिविधियों को एयरपोर्ट मैनेजर ही मैनेज करता है। एयरपोर्ट मैनेजर का काम होता है, कर्मचारियों के साथ कोआर्डिनेट करके कार्य करना तथा उनको सलाह देना, एयरपोर्ट पर सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखना और एयरपोर्ट पर सभी मशीन का मैनेजमेंट करना। airport manager kaise bane इस ब्लॉग में एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए ज़रूरी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए स्किल्स

एक अच्छा एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ और भी स्किल्स होनी चाहिए जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-

  • आप के अंदर मुश्किल परिस्थितियों में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • आपकी इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेशी लोग भी आते हैं, जिनसे आपको बातचीत करने के लिए इंग्लिश भाषा की अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है। अगर आपको कोई विदेशी भाषा भी आती है, तो यह आपका + पॉइंट हो सकता है। 
  • आपके अंदर लीडरशिप की क्वालिटी होनी चाहिए। आपके नीचे कई कर्मचारी काम करते हैं, इसलिए आपको उनसे काम करवाना आना चाहिए। 

एयरपोर्ट मैनेजर बनने लिए कोर्सेज

airport manager kaise bane, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले इससे जुड़े कोर्सेज के बारे में जानना होगा। एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आप बैचलर्स लेवल, मास्टर्स लेवल के कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

अंडरग्रेजुएट कोर्स

BSc (Honours) Airline and Airport Management with Foundation YearBSc Airport Management and OperationsBSc (Honours) Airline and Airport Management with Foundation Year
BSc in Aeronautical Technology – Airport ManagementBBA in Airport ManagementBSc Aviation Management – Airport Management
BA (Hons) International Airline and Airport Management with Event and Tourism Foundation BSc (Hons) Marketing with Aviation and Airport Management with Foundation YearFdA Aviation and Airport Management 
BA (Hons) Airline and Airport Management / with foundation yearBA (Hons) International Airline and Airport Management Airline and Airport Management with Foundation Year BSc
BSc/BSc (Hons) Airline and Airport Management Aviation and Airport Management BA (Hons)BA (Hons) Airline and Airport Management (Top-up)

पोस्टग्रेजुएट लेवल

MSc Aviation ManagementMBA in Aviation Management
MS Aviation ManagementMBA in Airport Management
Operations Management MBA (Aviation)Graduate Certificate in Airport Management

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

एयरपोर्ट मैनेजर बनने की पढ़ाई कराने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है: 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

एयरपोर्ट मैनेजर बनने की पढ़ाई कराने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर
  • मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान मणिपाल
  • मद्रास प्रौद्योगिकी संस्थान
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,
  • गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा
  • क्रिश्चियन कॉलेज बैंगलोर
  • जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर
  • पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय
  • देहरादून छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर
  • सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान
  • आईआईटी रुड़कीआईआईटी कानपुरआईआईटी दिल्ली
  • बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • वनस्थली विद्यापीठ
  • वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए योग्यता

Airport manager kaise bane यह जानने के साथ-साथ हमें यह भी पता होना चाहिए की इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। एयरपोर्ट मैनेजर बनने की पढ़ाई करने के लिए हर यूनिवर्सिटी के अलग–अलग योग्यता है, जिनको आधार मानकर वें एडमिशन स्वीकार करते हैं। एयरपोर्ट मैनेजर की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज द्वारा मांगी जाने वाली कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं –

  • एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आपके पास 10+2 में न्यूनतम 55%-60% अंक होने आवश्यक हैं। 
  • बैचलर्स डिग्री के लिए हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ऑफिशियल मार्कशीट।
  • मास्टर्स के लिए आपके पास एयरलाइन या एयरपोर्ट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • विदेश में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करने के लिए कुछ यूनिवर्सिटी, 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी मांग करती है। 
  • विदेश में एयरपोर्ट मैनेजर की पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर होना आवश्यक है। 
  • कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज छात्रों से GRE अंकों की भी मांग कर सकती हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

airport manager kaise bane यह जानने के लिए नीचे दी गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा, जैसे-

  • स्टेप 1-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: पहले आपको IPU/CET/SET जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ईमेल ID या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • स्टेप 2-डिटेल्स भरें: सभी आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म में निजी जानकारी और अकादमिक डिटेल्स भरनी होगी।  
  • स्टेप 3-दस्तावेजों को जमा करें: मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें जैसे मार्कशीट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और फिंगर प्रिंट आदि।   . 
  • स्टेप 4-आवेदन फीस: आवेदन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।  
  • स्टेप 5-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।  
  • स्टेप 6-परीक्षा: सिलेबस और पुराने पेपर्स के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा के लिए उपस्थित हों।
  • स्टेप 7-कॉउंसलिंग और एडमिशन: प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार मिली कॉलेज या यूनिवर्सिटी में काउन्सलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।  

विदेश में Airport manager kaise bane इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है

स्टेप-1आप सबसे पहले अपने पसंद के कोर्स की लिस्ट बना लें। जैसे कि कौनसा कोर्स चुनना है,किस सिटी में पढ़ना है, छात्रवृत्तियों और फाइनेंशियल ऐड विकल्प और खासकर विश्वविद्यालयों की एक सूची। 
स्टेप-2विश्वविद्यालय चुनने के बाद सारी आवश्यकताओं जैसे की एडमिशन डेडलाइन ,दस्तावेज, लैंग्वेज प्रवीणता टेस्ट आदि को पढ़े और रिव्यू करे ।
स्टेप-3दस्तावेज तैयार रखें, जैसे-
-हाई स्कूल की मार्कशीट की कॉपी
-डिप्लोमा सर्टिफिकेट्स
-कम्पलीट आवेदन फॉर्म
-SOP
-इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL 
-वित्तीय क्षमता साबित करने के लिए दस्तावेज
-एजुकेशनल क्रेडेंशियल असेसमेंट 
-एक अपडेटेड CV
-छात्रवृत्ति के दस्तावेज
GMAT & GRE अंक
स्टेप-4एडमिशन कन्फर्म होने के बाद वीज़ा प्रक्रिया शुरू करें। वीज़ा प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आपको नीचे दी प्रवेश परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। यह परीक्षा प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए लिए जाते हैं, जैसे-

  • IPU
  • CET
  • SET

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

एक एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी इस बात पर पर निर्भर करती है कि वह कहाँ काम कर रहा है जैसे- घरेलु एयरपोर्ट पर या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काम करने वाले एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी घरेलु एयरपोर्ट पर काम करने वाले एयरपोर्ट मैनेजर की तुलना में अधिक होगी। एयरपोर्ट मैनेजर की सालाना सैलरी लगभग INR 5-10 लाख के बीच होती है, जो अनुभव के साथ-साथ बढ़ती रहती है। नीचे जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट दी गई है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं-

FAQs

एयरपोर्ट मैनेजर के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

न्यूनतम 55%-60% अंको के साथ BBA की डिग्री होनी आवश्यक है।

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के बाद कहाँ-कहाँ job कर सकते हैं?

एयरपोर्ट मैनेजर बनने के बाद आप घरेलु एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, IGAI, Air India, Indigo, AirAsia India में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

भारत में एविएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेज कौन से हैं?

1. द ग्रैंड स्कॉलर एविएशन इंस्टीट्यूट
2. नेशनल कॉलेज ऑफ एविएशन
3. उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संस्थान भरें
4. फ्लाइंग गूज एविएशन अकादमी

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको airport manager kaise bane के बारे में सभी जानकारी प्रदान की हैं। अगर आप भी विदेश में एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*